Chhapra: लॉकडाउन अवधि में सुनसान पड़े शहर में पशुपालन विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की शुरूआत की गयी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर पशुपालन विभाग के द्वारा बेसहारा एवं आवारा पशुओं के लिए चारा वितरण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: वीडियो कॉल ऐप ZOOM नही है सुरक्षित, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि लॉकडाउन की स्थिति में सड़क पर घुमने वाले पशुओं को चारा एवं दाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको दूर करने के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा पशु राहत चलंत वाहन के माध्यम से शहर में घुम-घुम कर जानवरों को चारा एवं पानी की व्यवस्था करायी जा रही हैं. आवारा कुत्तों को भी बिस्कुट तथा श्वान खाद्य मुहैया कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ओपीडी एवं संस्थागत प्रसव सहित अन्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं फिर से होंगी शुरू
इसे भी पढ़ें: वीडियो कॉल ऐप ZOOM नही है सुरक्षित, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के बीमार पड़े जानवरों को सूचना तत्काल 9431242767 पर दिया जाय. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डॉ शिवशंकर कुमार, डॉ ज्योति सिन्हा तथा सहायक अजीत कुमार एवं भान चालक साहिल दास द्वारा कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है.