रिविलगंज में अमिता यादव, मढ़ौरा से रूबी सिंह, दिघवारा से नीतू देवी और सोनपुर से अजय साह बने मुख्य पार्षद
Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण के परिणाम आने शुरू हो चुके है.
मतगणना के दौरान मिले रुझान ही परिणाम में बदलने शुरू हो गए. दोपहर बाद जिले के सोनपुर, दिघवारा, एकमा, रिविलगंज, परसा और मढ़ौरा में परिणाम आने शुरू हो गए.
रिविलगंज के मुख्य पार्षद पद पर अमिता यादव उर्फ बंटी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सोनी देवी को हटाया.
वही दिघवारा में मुख्य पार्षद नीतू देवी ने रश्मि कुमारी को हराया, वही सोनपुर में मुख्य पार्षद पद पर अजय साह ने राजेश कुमार को हराया. इसके अलावे मढ़ौरा में मुख्य पार्षद पद पर रूबी सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी ललन राय को हराया.







