अमित शाह के कार्यक्रम में फेरबदल, वाराणसी से सीधा पहुंचेंगे सिताब दियारा, नही आयेगे अमनौर
Chhapra: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे फेरबदल किया गया है और अब वह वाराणसी से सारण स्थित जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंचेंगे और जेपी जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके उपरान्त वहीं से वह किसी विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वापस वाराणसी जायेंगे. इस दौरान अमनौर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि अमनौर कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी की माँ का श्राद्ध का कार्यक्रम भी पड़ गया था.
इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि सम्पूर्ण क्राँति द्वारा लोकातंत्रिक आन्दोलन से देश को आन्दोलित करने वाले जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी सारण के सिताब दियारा आयेंगे. उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब वे पटना न आकर सीधे वाराणसी से सारण के सिताब दियारा आयेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
सांसद रुडी ने बताया कि गृह मंत्री शाह सिताब दियारा से ही बनारस एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होन के लिए वापस लौट जायेंगे.







