28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें सामाजिक सुरक्षा योजनान्तगर्त के सभी पेंशनधारी: जिलाधिकारी

28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें सामाजिक सुरक्षा योजनान्तगर्त के सभी पेंशनधारी: जिलाधिकारी

Chhapra:  कोविड की स्थिति को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण की तिथि एक बार पुनः 28 फरवरी 2022 तक विस्तारित की गयी है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार विस्तारित तिथि के बाद जीवन प्रमाणीकरण हेतु अब कोई तिथि विस्तारित नही होगी। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विस्तारित तिथि 28 फरवरी 2022 का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आदेश दिया गया है।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा। कॉमन सर्विस सेन्टर पर अधिकतम पांच रूपये का शुल्क देकर लाभुक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। उनको अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाता और लाभार्थी संख्या लेकर जाना आवश्यक होगा। इससे पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया बनाने और लाभार्थियों की रिकार्ड को सुरक्षित करने में मदद मिलती है। प्रक्रिया सरल तरीके से सम्पन्न हो जाती है।
उन्होंने कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट एक टूल की तरह काम करता है। वहीं इससे उन्हें हर माह बिना रूकावट के पेंशन मिलती है। जीवन प्रमाणीकरण से पेंशनर की मृत्यु होने पर पेमेंट रोकने में भी मदद मिलती है। विभागीय निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है। अन्यथा माह फरवरी 2022 के अंत तक प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित हो सकता है।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पेंशनधारियों को आह्वान किया है कि वैसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक के वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वें 28 फरवरी 2022 तक निश्चित रुप से अपना जीवन प्रमाणीकरण, बायोमेट्रिक अथवा भौतिक दोनों में से किसी भी एक प्रकार से जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें