छात्र संगठन का बिहार बंद, कहा सरकार ने एग्जाम में धांधली कर छात्रों के साथ की नाइंसाफी
Chhapra: आरआरबी एनटीपीसी को लेकर पूरे सूबे में छात्र आक्रोशित है. छात्र संगठनों द्वारा रेलवे भर्ती में कई गयी धांधली को लेकर छात्र संगठन एआईएसएफ, एसएफआई द्वारा बिहार बंद किया गया. जिसका समर्थन सीपीआई और राजद नेताओ ने दिया. छात्रों ने शहर के कई मार्गो पर आक्रोश मार्च निकालते हुए नगरपालिका चौक पहुंचकर मुख्यपथ को जाम कर दिया गया. छात्रों द्वारा सड़को पर लेटकर यातायात प्रभावित किया गया वही सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रेलमंत्री और पीएम का इस्तीफा मांगा. एआईएसएफ के नेता चुन्नू सिंह ने कहा कि सरकार छात्रों पर जुल्म कर रही है जिसको संगठन कभी बर्दास्त नही करेगा.
उनका कहना है एक गरीब मध्यमवर्गीय परिवार का छात्र 3 वर्ष किसी तरह मेहनत के साथ तैयारी करता है लेकिम अंत मे निराशा हाथ लगती है. सरकार रेलवे भर्ती में धांधली कर हजारों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर रही है. उन्हें अब नए हथकंडे अपना कर खुद ट्रेनों में पुलिस द्वारा आग लगाकर छात्रों के मत्थे इसका जिम्मा ठहरा दिया गया. जिसतरह किसानों के साथ सरकार ने जुल्म किया उन्हें खालिस्तानी और क्या क्या कहा गया उसी तरह छात्रों के साथ भी अन्याय किया जा रहा है. निर्दोष मासूम गरीब छात्रों को हॉस्टल, लॉज से निकाल निकाल कर पीटा जा रहा है मुकदमा किया जा रहा है. यह अन्याय है.
इस अन्याय के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर आंदोलन जारी रखेगा.उन्होंने कहा कि सरकार मज़लूमों पर अन्याय करना बंद करें.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				