Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
शोभा यात्रा मंगलवार को श्री मनोकामनानाथ मंदिर, कटरा से नगर भ्रमण को निकलेगी. लगभग 2 सालों से कोरोना वायरस के कारण शोभा यात्रा नही निकलती थी. कोरोना काल में लगाए गए तमाम प्रतिबंधों के कारण शोभा यात्रा नहीं निकल सकी. इस बार दो साल के बाद जोश भी दुगना है और आयोजन समिति के द्वारा इसको लेकर भव्य तैयारी की गई है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में 28 मनोरम झांकियां देखने को मिलेंगी. इन झांकियों में भगवान और दूत, भूत जानवर भी नजर आएंगे.
झांकियों में भारत माता, भगवान विष्णु, ब्रह्मा की झांकियां देखने को मिलेंगे. साथ ही कमंडल में गंगा, बड़ा राक्षस देखने को मिलेगा. शिव विवाह शोभायात्रा में भूत प्रेत आदि भी देखने को मिलेंगे जो हमेशा से लोगों के मनोरंजन का केंद्र रहे हैं.
इस बार कलश नारायण शिवजी की वेशभूषा में होंगे. इसको लेकर कला संयोजक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कलाकारों की कड़ी मेहनत के बल पर यह आयोजन विगत 20 सालों से होता रहा है. इस आयोजन के माध्यम से लोगों की आस्था को नया बल मिलता है. वही संस्थापक अरुण पुरोहित ने बताया कि समाज में सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखने में इस आयोजन की बड़ी भूमिका रही है. पुरातन कला और कलाकारों की तमाम कलाकारी इस आयोजन में देखने को मिलती है. जो लोगों के बीच एक उत्साह उत्पन्न करता है.