इसुआपुर: प्रखंड के सिसवा गांव में शुक्रवार की रात्रि में अपने प्रेमिका से से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी शादी करा दी. लड़की की मां सुंदरी देवी ने बताया कि वह शादी में अपने मायके नेवाड़ी गयी थी. जहां उनको छोड़ने उनका बेटा भी गया था. बहन घर में अकेली होने के कारण रात्रि दस बजे वापस घर आ गया. घर पहुंचकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. तब सशंकित होकर उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया तब तक उसकी बहन घबरायी उसके सामने आई .उसके साथ एक लड़का दिखाई दिया. दरवाजा टूटने की आवाज से ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उन लोगों ने लड़के को पकड़ लिया तथा उसे उसका नाम पूछा तो उसने नाम अनिकेत मिश्रा ग्राम धनाव थाना बनियापुर जिला सारण बताया. ग्रामीणों ने मामला प्रेम प्रसंग का बताकर शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
छपरा: प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को पकड़ के स्थानीय लोगों ने मंदिर में कराई शादी
2022-06-12