छपरा में चमकी बुखार से ग्रसित बच्चा, चिकित्सकों ने कहा- जांच के बाद पता चलेगा

छपरा में चमकी बुखार से ग्रसित बच्चा, चिकित्सकों ने कहा- जांच के बाद पता चलेगा

Chhapra: सूबे में तेजी के साथ फैल रहे चमकी बुखार के पांव अब छपरा में भी बढ़ने लगे है. सोमवार को इस बीमारी के लक्षणों से ग्रसित एक बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहाँ चिकित्सकों द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा है. हालांकि चिकित्सक का कहना है कि यह चमकी बुखार है या नही यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन काफी सतर्कता के साथ इसका इलाज हो रहा है.

सोमवार की दोपहर में सदर अस्पताल में बुखार से ग्रसित आदित्य नाम का बच्चा पहुंचता है. शरीर मे जकड़न, छटपटाहट और तेज बुखार से ग्रस्त बच्चा पूरी तरह चिल्ला रहा था. बच्चें की स्थिति देख सदर अस्पताल के डॉक्टर चंदेश्वर सिंह द्वारा इलाज शुरू किया गया.

बच्चे की माँ उषा देवी का कहना है कि सोमवार की दोपहर में आदित्य खाना खाकर अपनी माँ के साथ सोने जा रहा था कि अचानक उसका शरीर गर्म होने लगा और चिल्लाने लगा. कुछ देर के बाद उसके शरीर मे ऐंठन होने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

वही चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया है. उनका कहना है कि तेज बुखार होने के कारण भी बच्चो के शरीर मे ऐंठन होने लगती है जिसे हम चमकी कहते है. यह बीमारी एईएस है या नही इसकी जांच की जाएगी सैंपल लिए गए है जिसे जांच के लिए भेज जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें