Chhapra: छपरा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए भू अर्जन कार्यालय के क्लर्क को 30 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि क्लर्क आकाश मुकुंद के द्वारा परिवादी हर्षवर्धन कुमार सिंह से भू अर्जन की राशि के भुगतान के एवज में 32 हजार रुपए की मांग की गई थी। 30 हजार की राशि पर तय हुआ। जिसको लेते हुए आरोपी को समाहरणालय के गेट से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को परिवादी के द्वारा ब्यूरो में शिकायत की गई थी जिसके बाद धावा दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।