Chhapra: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के द्वारा शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
स्कूल प्रबंधन द्वारा अंग्रेजी, विज्ञान गणित और सामाजिक विज्ञान (अंग्रेजी) के लिए दो-दो और संस्कृत के एक एक रिक्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए 25 हजार से लेकर 33 हजार तक का वेतनमान निर्धारित किया गया है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह रिक्तियां अपने खलपुरा और भिखारी ठाकुर चौक कैंपस के लिए निकाली गई है।
इन रिक्तियों के लिए 3 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव जरूरी है। आवेदकों को 7 जून 2024 तक WhatsApp नम्बर 7903629219 पर अनिवार्य रूप से रिज्यूम भेजना होगा।
नियुक्ति की प्रक्रिया न्यू एएनडी हाई स्कूल कैंपस में 8 और 9 जून 2024 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी। किसी भी जानकारी के लिए 8340218183, 7903629219 पर संपर्क कर सकते हैं।