छपरा: शादी का रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

छपरा: शादी का रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

Mashrakh: थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास एसएच-73 पर शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वैवाहिक रस्म डोमकच कर रही चार महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें तीन महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक ने सीएचसी मशरक में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रात में ही सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को समाप्त कराया गया.

मृतकों में दुमदुमा गांव निवासी रोजा दिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मियां की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, स्व बीरा मियां की बेटी मोनाजा खातून और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरा खातून (जो दूल्हे की मौसी) शामिल वहीं, घायलों में लुकमान मियां की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहा खातून, स्व. मुस्तफकार मियां का 50 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां और गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी महम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून शामिल हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें