Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिला संयोजक रजनीकान्त ने बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक आरजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वविद्यालय में दिनाँक 13 दिसंबर को छात्रों के आवाज को बुलंद करेगी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए है. जिसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नही की गई. दोषियों को बचाने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी इस प्रकार के कई मामले व्याप्त है. कुलपति के पॉवर सीज कर लिए गए है न तो नए कुलपति नियुक्त किये जा रहे और न ही वर्तमान कुलपति को पावर दी जा रही है ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में है. नामांकन से लेकर और परीक्षा परिणाम तक छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के भाविष्य को लेकर अभाविप चिंतित है छात्रों से सम्बंधित एक -एक मुद्दे को लेकर अभाविप छपरा, सिवान और गोपालगंज के सैकड़ो कार्यकर्ता 13 को होने वाले छात्र हुंकार आंदोलन में हिस्सा लेंगे.
ABVP का छात्र हुंकार आंदोलन 13 दिसम्बर को होगा शुरू
2021-12-12