एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस

एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस

Chhapra: छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस छपरा नगर सहित कई अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में झंडोतोलन कर मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमे पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया.

स्थापना दिवस के मौके पर सैंडआर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सैंड आर्ट बनाया गया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया की 1949 से यह संगठन कार्य कर रहा है. संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक, सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई वो आज तक धधक रही है. इस संघ का नारा है ” ज्ञान, शील और एकता”. वही प्रदेश सहमंत्री अपराजित सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को इस संगठन के बारे में बताया.

मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक प्रशान्त सिंह जिला संयोजक रविशंकर, रजनीकांत, नगर सह मंत्री युवराज कुमार, पिकनिक कुमार, नितेश दुबे, राकेश कुमार, हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें