छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान की शुरुआत पूर्व प्रान्त सह मंत्री चरण दास प्रदेश, कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार, नवलेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जो राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर पुरे विश्व में दृढ संकल्पित होकर राष्ट्र हित, समाज हित तथा छात्र हित में लगातार 68 वर्षों से विश्वविद्यालय परिसर में कार्य को करता आ रहा है.
सदस्यता अभियान के प्रथम दिन ही महाविद्यालय के कई शिक्षकों एवं सैकड़ो के संख्या में छात्रों ने परिषद् की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ कुमार मोती, नगर मंत्री वंशीधर कुमार, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार, कार्यालय मंत्री विशाल कुमार, रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा, अनूप सिंह, दिवाकर कुमार, डॉ लक्ष्मण सिंह, शेखर कुमार, आलोक कुमार, संजीत कुमार, चन्दन सिंह, जयनंदन पंडित एवम् अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थें.







