ABVP की छात्रा कार्यकारिणी की हुईं बैठक

ABVP की छात्रा कार्यकारिणी की हुईं बैठक

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं की बैठक राजेंद्र महाविद्यालय में आयोजित हुई. जिसमें संगठन कार्य में छात्रा सहभागिता पर विशेष चर्चा हुई.

मौके पर उपस्थित अपराजिता सिंह व मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यार्थी परिषद सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी सिद्धांत पर कार्य करती है.

संगठन में सबकी सहभागिता महत्वपूर्ण है. इसलिए आने वाले समय में आधी आबादी को संगठन से जोड़ने का विशेष कार्य किया जाएगा.

 

छात्राओं से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देकर उसके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे. विद्यार्थी परिषद आगामी महीनों में ऋतूमती व मिशन साहसी जैसे महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके माध्यम से महिला स्वास्थ्य, सुरक्षा के हित में होगा.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार को लेकर भी छात्राओं ने चर्चा किया.

इसके विरुद्ध आवाज उठाने के भी रणनीति बनाई जाएगी. इस मौके पर माधुरी शर्मा, कविता कुमारी, मनीषा कुमारी, अनुकृति कुमारी, खुशी कुमारी, सुमन कुमारी, श्रेया श्रुति, अंजली कुमारी, आदित्या कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.