श्री राम कथा का हो रहा भव्य आयोजन, भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब

श्री राम कथा का हो रहा भव्य आयोजन, भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब

Chhapra: श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा प्रयास है। श्रीराम कथा 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक होगा। 7 सितम्बर को हवन और भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं: संयोजक

इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक आराधना देवी, शशिकांत जी महाराज, श्रीकांत श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, धर्मनिष्ठा और करुणा के प्रसंगों से अवगत करा रहे है। कथा के माध्यम से समाज को एकता, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया जा रहा है।

समिति के संयोजक सुपन प्रसाद बिहारी ने कहा श्रीराम समाज को जोड़ने का काम करते हैँ। हम सब को समझ को जोड़ना चाहिए। श्रीराम केवल एक देवता नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म के प्रतीक हैं। आज समाज में एकता, सद्भाव और आचरण की शुद्धता की आवश्यकता है। कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें।

हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा

समिति के सदस्यों ने कहा यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और समाज में सद्भावना तथा भाईचारे का संदेश पहुँचाना।

अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सचिव रामाशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष
वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, केदार कुमार, शिवदेश्वर प्रसाद, प्रशांत राज, राज नारायण साह, मिंटू जी, कृष्ण जी, राजेंद्र जी, सम्भू कुमार, संजय कुमार, राजेश गोल्ड,अरुण कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत जी, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार कुमार, सीताराम पांडे, बालमुकंद खेतान, विजय कुमार, अनिल कुमार, अजय ब्याहुत आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें