Chhapra: सारण जिले के 7 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जलालपुर, डोरीगंज, दरियापुर, सहजीतपुर, मांझी, एकमा और खैरा थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है.
पुअनि मिहिर कुमार पुलिस केंद्र से जलालपुर थानाध्यक्ष, पुअनि राजेश कुमार चौधरी एकमा थाना से डोरीगंज थानाध्यक्ष, रत्नेश कुमार वर्मा परसा से दरियापुर थानाध्यक्ष रामयश राय यातायात से सहाजीतपुर थानाध्यक्ष, विकास कुमार सिंह 2 खैरा थाना से मांझी थानाध्यक्ष, देव कुमार तिवारी एकमा थानाध्यक्ष, वीरेंद्र राम नयागांव से खैरा थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की गई है.
साथ ही विकास कुमार 1 अपर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, अमरेंद्र कुमार अपर थानाध्यक्ष परसा थाना, देवनाथ शर्मा नगर थाना अनुसंधान इकाई, विजय कुमार भाई कोपा थाना अनुसंधान इकाई और भगेरन रविदास पहलेजा ओपी अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया गया है. वही रतन कुमार यादव को मुफ्फसिल थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
