अंतरप्रांतीय गिरोह के 6 लुटेरे गिरफ्तार, वाहन व शस्त्र बरामद

अंतरप्रांतीय गिरोह के 6 लुटेरे गिरफ्तार, वाहन व शस्त्र बरामद

नवादा: पटना-रांची रोड एनएच-31 पर रजौली मुख्यालय से सटे एक होटल के पास से रविवार की देर रात अतरराज्यीय वाहन लुटेरे गैंग के 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वे वाहन लूटने की कोशिश में थे।

गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस को अहम जानकारी दी ।जिस पर एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर लौटी पुलिस ने सोमवार को पत्रकारों को इस घटना की जानकारी दी। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पकड़े गए सभी वाहन लुटेरे गया व नालंदा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक स्कॉर्पियो व मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार लुटेरों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेकुआटांड पर निवासी स्व. कपिल पासवान के बेटे मुकेश कुमार, दौलतपुर गुलाबी टोला निवासी स्व. मुंद्रिका यादव के बेटे शंकर कुमार, नालंदा जिला के खोदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी उमेश प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार, गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरवहदा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के बेटे उज्ज्वल कुमार, खुशहालपुर गांव निवासी रामानंद प्रसाद के बेटे विक्की भारती व अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड़ निवासी नवलकिशोर सिंह के बेटे संजीत सिंह शामिल है।

इन बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो गोली, एक स्कॉर्पियो और मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। एसपी के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम में रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष एल बी पासवान, एएसआई निरंजन कुमार समेत डीआइयू की टीम शामिल थी।इन इन अपराधियों के दिए गए जानकारी के अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें