Chhapra: सारण पुलिस ने खाकी वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. गिरोह के द्वारा बीते दिनों दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा में अफजल मियां के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर पैसे और सामान लूट लिए गए थे.
पुलिस ने इस कांड में संलिप्त चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आग्नेयास्त्र और गोली और लूट के पैसे, घड़ी, पायल, मोबाइल, खाकी वर्दी आदि बरामद किए हैं.
सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि 24 जून को दाउदपुर थाना अंतर्गत बंगरा नहर के पास अपराध की योजना बनाते हुए अजय नट, माखन सिंह, लाखन सिंह, सुजीत सिंह सभी दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में 17 जून की रात्रि थाना क्षेत्र के बरेजा में अफजल मियां के घर डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अपराधकर्मियों की निशानदेही पर डकैती का पैसा, घड़ी, पायल एवं लूटे गए मोबाइल की बरामदगी भी हुई.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुजीत कुमार पहले भी अपराध में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए सामानों की बरामदगी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.
इस कांड के उद्भेदन में दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, बिहारी राम आदि शामिल थे.