बनियापुर थाना क्षेत्र में कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
Chhapra/Baniyapur: सारण जिला के बनियापुर थानान्तर्गत एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाईल के साथ दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की कार्रवाई की गई। जिसमें थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना, सारण को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चतुभुर्ज छपरा गाँव में कुछ पूर्व के अपराधी किसी बैंक के सटर काटने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में दो अपराधी को पकड़ा गया।
जिसमें रत्नेश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, पिता-राजेश कुमार पाण्डेय, सा०-हरिहरपुर और ओमप्रकाश राय, पिता स्व० हरीराय, सा० – चतुभुर्ज छपरा, दोनों थाना-बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों के तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-40/23, दिनांक- 03/01/23, धारा-25 ( 1-b)a /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है| इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के सत्यापन एवं गिरफ़्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रत्नेश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :- 01. बनियापुर थाना कांड सं0-112/07, दिनांक- 12/09/07, धारा-379 भा०द०वी० | 02. बनियापुर थाना कांड सं0-50/09, दिनांक 01/03/09, धारा-392 /120 (बी) भा0द0वी0 एवं 3 (i) (x) sc/st ऐक्ट |
03. बनियापुर थाना कांड सं0-56/19, दिनांक-17/02/19, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स अधि0 | 04. खैरा थाना कांड सं0-15/07, दिनांक – 18/09/07, धारा-394 भा0द०वी०
अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में पु०अ०नि० -सह- थानाध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह, जिला सि0-812 अशोक कुमार अलबेला, सि०- रंजीत कुमार, सि0-946 मिथिलेश कुमार एवं अन्य कर्मी शामिल थें.