Chhapra: शहर में जाम की समस्या व मैट्रिक के परीक्षा के मद्देनजर छपरा नगर निगम और यातायात प्रभारी के संयुक्त तत्वावधान में ऑन द स्पॉट चालान काटा. सड़क के किनारे अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों व ठेले वाले का भी चालान काटा गया. वन वे नियम को तोड़ने वाले चार पहिया वाहनों का चालान भी चालान ऑन द स्पॉट काटा गया.
चालान काटने के दौरान अवैध रूप से दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों का भी चालान काटा गया और हिदायत दी गयी कि आगे से आप सामान को बाहर नही रखेंगे.
वही बैंक के मैनेजरों को अपनी पार्किंग जोन बनाने को कहा गया जिससे रोड के परिचालन पर कोई बाधा ना हो. आने वाले दिनों में अवैध अतिक्रमण पर भी प्रशासन का डंडा चलेगा. अगर आप शहर में किसी काम से निकल रहे है तो अपनी वाहन को पार्किंग में ही लगाए. ऑन द स्पॉट चालान के जद में आप भी आ सकते.