सारण जिला के कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर

सारण जिला के कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर

Chhapra: दूर्गा पूजा 2018 के अवसर पर लोक गायन, नृत्य,शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सदर अनुमडल पदाधिकारी चेतनारायण राय की अध्यक्षता में इसे लेकर एक बैठक हुई. बैठक में कर सारण जिला क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकारों का चयन करने का निर्णय लिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सारण के कलाकारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर 2018 तक मजहरूलहक एकता भवन में होगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 5 से 12 अक्टूबर 2018 तक अनुमंडल कार्यालय में सदर, छपरा में अपना आवेदन दें सकेंगे. जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता एवं पहचान संबंधी कोई कागजात रहेगा.

बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अचंलाधिकारी सदर, मीरा शर्मा, रामप्रकाश मिश्र, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें