पटना, 12 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए चर्चा और विचार-विमर्श के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), जिसमें जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं, आज सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर सकते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राजग गठबंधन में सबकुछ ठीक है। आज राजग गठबंधन में सीटों का ऐलान हो जायेगा। बिहार चुनाव में राजग गठबंधन में सीटों की घोषणा पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुख्‍य रूप से सहमति बन चुकी है। पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द सब कुछ तय हो जाएगा। अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब हम सब चुनाव मैदान में हैं।

यह घटनाक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राजग के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए नई दिल्ली में मैराथन बैठकों के बाद हुआ है।

राजग गठबंधन के अंदर खाने से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक जदयू गठबंधन का नेतृत्व करेगा और 101 या 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है। दूसरी ओर, भाजपा को जदयू से एक सीट कम मिल सकती है। इसी तरह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की एचएएम (सेक्युलर) को क्रमशः 29 और 6 सीटें मिलेंगी। इस बीच, राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6 सीटें मिल सकती हैं।

सत्तारूढ़ राजग ने सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन महागठबंधन, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं, अभी तक इस पर आम सहमति नहीं बना पाया है। पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होने के साथ ही, महागठबंधन के सहयोगी दल अब सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने और अपने उम्मीदवारों के चयन में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के विलय से इनकार करने के बाद, राजद ने उन्हें तीन सीटों की पेशकश की है।

इस बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिशर जी ने बातचीत में बताया कि महागठबंधन की ओर से सोमवार तक सीटों का ऐलान हो जायेगा।

0Shares

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रदान की गयी सूची

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीपीआरओ रविन्द्र कुमार, डीआईओ तारणी कुमार समेत जेडीयू के जिला महासचिव प्रभाष शंकर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फिरोज इकबाल, राजद के प्रधान महासचिव शिव कुमार माँझी, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के डीसी मेंबर दीपांकर कुमार मिश्रा, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

क्या है इवीएम रैंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जाता है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट किया जाएगा। प्रथम रैंडमाइजेशन के साथ ही इवीएम डीईओ के लॉगिंग से हट कर आरओ के लॉगिंग में हस्तांतरित हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस विधान सभा या बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया जाएगा।

बरती जाती है पूरी पारदर्शिता

पृथक्करण और स्कैनिंग का कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग इवीएम की पारदर्शिता को लेकर अति संवेदनशील है। इवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाती है। आप से भी उम्मीद है कि वेयरहाउस और प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यों का अवलोकन करेंगे। डीईओ के आदेश और राजनैतिक दलों की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए मढ़ौरा के लिए 427 बीयू, 427 सीयू और 463 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 435 बीयू, 435 सीयू और 471 वीवीपैट, बनियापुर के 377 बूथ के लिए 452 बीयू, 452 सीयू और 490 वीवीपैट, तरैयां के 354 बूथ के लिए 424 बीयू, 424 सीयू और 460 वीवीपैट, मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 399 बीयू, 399 सीयू और 432 वीवीपैट, छपरा के 373 बूथ के लिए 447 बीयू, 447 सीयू और 484 वीवीपैट, गड़खा के 360 बूथ के लिए 432 बीयू, 432 सीयू और 468 वीवीपैट, अमनौर के 330 बूथ के लिए 396 बीयू, 396 सीयू और 429 वीवीपैट, परसा के 327 बूथ के लिए 392 बीयू, 392 सीयू और 425 वीवीपैट, सोनपुर के 337 बूथ के लिए 404 बीयू, 404 सीयू और 438 वीवीपैट अलॉट किए गए।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति जिला और आयोग के साइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज्ड मशीनों के सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी गयी।

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सारण जिले के सिताबदियारा पहुंचे। यह अवसर ऐतिहासिक रहा क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी और संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि पर देश के उपराष्ट्रपति का आगमन पहली बार हुआ।

उपराष्ट्रपति पटना से सड़क मार्ग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक, सिताबदियारा पहुंचे। जहां उनका सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का अवलोकन किया।

इसके बाद अपने प्रोटोकॉल से थोड़ा हटकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों और जेपी सेनानियों से भी भेंट की। उपराष्ट्रपति ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय और प्रभावती देवी पुस्तकालय का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर सारण जिले के कई वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कोई नेता इस समारोह में सम्मिलित नहीं हुए।

उपराष्ट्रपति के आगमन पर उनकी एक झलक पाने के लिए ग्रामीण उत्सुक दिखे। पटना वापसी के क्रम में उपराष्ट्रपति थोड़ी देर के लिए अपने वाहन से उतरे और उपस्थित जनसमूह को नमस्कार कर अभिवादन किया और रवाना हो गए।

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही जिला के सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने फॉर्म-1 में नोटिस प्रकाशित कर दिया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।

कहां किस विधानसभा के लिए पर्चा होगा दाखिल

जिलाधिकारी ने बताया कि छ्ह विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन जिला मुख्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे जबकि मढ़ौरा में दो और सोनपुर अनुमंडल में दो विधानसभा के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एकमा के लिए, डीसीएलआर छपरा सदर कार्यालय में मांझी के लिए, जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़खा (अ०जा०) के लिए, डीआरडीए कार्यालय के प्रथम तल पर बनियापुर के लिए, ग्राउंड फ्लोर पर अमनौर के लिए, छपरा अनुमण्डल कार्यालय में छपरा के लिए जबकि मढौरा अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में मढ़ौरा व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में तरैया वहीं सोनपुर अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में सोनपुर व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में परसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्मेट के किट उसी कार्यालय से प्राप्त होंगे। इसके लिए समान्य वर्ग को 10 हजार और एससी-एसटी को पांच हजार की नाजिर रसीद कटवानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरओ कक्ष के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां उन्हें वांछित जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर सभी आरओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वहीं उनके स्तर पर भी गहन कार्यशाला का आयोजन कर व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया जा चुका है। सभी विधानसभा में एकरूपता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा जिला स्तर पर गठित कोषांग सहायता या मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे। प्रत्येक स्तर पर सीसी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्राप्त नामांकन पत्रों के उसी दिन आयोग के साइट पर अपलोड करने और आरओ नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है।

11 एवं 12 को नहीं नहीं होंगे नामांकन

डीएम ने बताया कि आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। वहीं अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत है। परंतु आयोग के निदेशानुसार एन0आई0 ऐक्ट 1881 के तहत अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। इस प्रकार 11 एवं 12 अक्टूबर को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों को आज के बाद 13 से 17 अक्टूबर का ही वक्त मिलेगा। नामांकन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे।

नामनिर्देशन हेतु आवश्यक जानकारियां

नाम निर्देशन पत्र प्ररूप-2ख दो प्रतियों में भरना होगा। उसके साथ, शपथ पत्र प्ररूप-26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र, नाजीर रसीद की मूल प्रति, एससी-एसटी के दावा के लिए जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए बैंक पास बुक की छाया प्रति, तीन माह के अंदर का खिचा गया रंगीन फोटो, संपर्क विवरणी, मुद्रण हेतु नाम का नमूना, यदि पार्टी का अभ्यर्थी होने का दावा करते हैं तो प्रपत्र ‘ए’ एवं ‘बी’ की मूल प्रति, दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्रत या पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आदि का विवरण संलग्न करना होगा।

क्या हैं अन्य शर्तें

अभ्यर्थी बिहार के किसी भी विधानसभा का मतदाता हो सकता है परन्तु प्रस्तावक को उसी विधान सभा क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी विधान सभा क्षेत्र के बाहर का हो तो, संबंधित निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी ने यदि विगत दस वर्षों में कभी सरकारी आवास का लाभ प्राप्त किया हो तो मकान किराया, बिजली बिल, टेलिफोन बिल एवं पानी के बिल का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नो ड्युज सर्टिफिकेट देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा अपराधिक मामलों का ब्योरा विहित प्रपत्र सी-1 में एवं दलीय अभ्यर्थी द्वारा सी-2 में तैयार कर कम से कम तीन बार अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया में प्रकाशित/प्रसारित कराना होगा।

करना होगा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन

नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का पालन अक्षरशः करना है। अभ्यर्थी की मात्र तीन गाड़ियां ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि तक जा सकेंगी। अभ्यर्थी के साथ अधिकतम चार व्यक्ति ही नाम निर्देशन कक्ष में जाएंगे तथा अन्य प्रस्तावक को आवश्यक पड़ने पर आरओ के निर्देश पर बुलाया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी जुलूस में झण्डा, पताका, लाउडस्पीकर, अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर नहीं आएंगे।

विधानसभा वार सर्विलांस टीम व चेक पोस्ट सक्रीय

प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। अभी तक एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैश, लीकर, मादक द्रव्य और हथियार और अपराधियों के परिगमन को रोकने के लिए विधानसभा वार 39 एफएसटी व 30 एसएसटी को सक्रिय कर दिया गया है। जिनके द्वारा गहन जांच अभियान चला कर जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कुल 10 अन्तर्राज्यीय व अन्तरजिला चेकपोस्ट बनाया गया है। जिसमें यूपी के बलिया से लगने वाली बॉर्डर के साथ पटना, वैशाली, आरा, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीमा शामिल हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गिरफ्तारी, बॉन्डडाउन, सीसीए आदि शामिल हैं। मतदाताओं के मनोबल वृद्धि के लिए अर्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्भावित अभ्यर्थियों और प्रस्तावक को जांच लेना चाहिए कि उनपर कोई पुलिस मामला लंबित न हो। अन्यथा उनकी नामांकन केंद्र से गिरफ्तारी हो सकती है।

प्रेस कांफ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Patna/Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। ऐसे में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पहली सूची गुरुवार काे जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घाेषणा की है।

कुम्हरार – प्रो. केसी सिन्हा
वाल्मीकि नगर – दृग नारायण प्रसाद
लौरिया – सुनील कुमार
हरसिद्धि (एससी) – अवधेश राम
ढाका – डॉ. लाल बाबू प्रसाद
सुरसंड – उषा किरण
रूननी सैदपुर – विजय कुमार साह
बेनीपट्टी – मो. परवेज आलम
निर्मली – राम प्रवेश यादव
सिकटी – रागहीब बबलू
कोचाधामन – अबू अफान फार्रूख
मौर – अफरोज आलम
बाईसी – मो. शहनवाज आलम
प्राणपुर – कुणाल निषाद
आलमनगर – सुबोध कुमार सुमन
सहरसा – किशोर कुमार
सिमरी बख्तियारपुर – सुरेन्द्र यादव
महिषी – समीम अख्तर
दरभंगा ग्रामीण – आरके मिश्रा
केओटी – बिलटू सहनी
मीनापुर – तेज नारायण सहनी
मुजफ्फरपुर – डॉ. अमल कुमार दास
गोपालगंज – डॉ. शशिशेखर सिन्हा
भोरे – प्रीति किन्नर
रघुनाथपुर – राहुल कीर्ति सिंह
दरौंदा – सत्येंद्र कुमार यादव
मांझी – वाईवी गिरी
बनियापुर – श्रवण कुमार महतो
छपरा – जय प्रकाश सिंह
परसा – मुसाफिर महतो
सोनपुर – चंदन लाल मेहता
कल्याणपुर (एससी) – राम बालक पासवान
मोरवा – जागृति ठाकुर
मटिहानी – अरुण कुमार
बेगूसराय – सुरेंद्र कुमार सहनी
खगड़िया – जयंती पटेल
बेलदौर – गजेंद्र निषाद
परबत्ता – विनय कुमार वरुण
पीरपैंती (एससी)- घनश्याम दास
बेलहर – बृज किशोर पंडित
अस्थावां – लता सिंह
बिहारशरीफ – दिनेश कुमार
नालंदा – कुमारी पूनम सिन्हा
आरा – डॉ. विजय कुमार गुप्ता
चेनारी (एससी) – नेहा कुमार नटराज
करगहर – रितेश रंजन पांडेय
गोह – सीताराम दुखारी
नबीनगर – अजय चंद्र यादव
इमामगंज (एससी)- डॉ. अजीत कुमार
बोधगया (एससी)- लक्ष्मण मांझी
#BiharElections 2025: जनसुराज पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की 

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती समारोह के अवसर पर दिनांक 11 अक्टूबर को भारत के उपराष्ट्रपति डॉ सी पी राधाकृष्णन का सिताब दियारा में आगमन हो रहा है।

सारण के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति पूर्वाह्न 11:50 बजे सिताबदियारा में पहुंचेंगे। वहाँ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास का अवलोकन करेंगे। इसके बाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा लोकनायक स्मृति भवन सह पुस्तकालय का भी अवलोकन करेंगे।

वह लगभग 45 मिनट तक वहाँ रहेंगे, उसके उपरांत अपराह्न 12:35 बजे पटना के लिये रवाना होंगे।

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन की तिथियों में चुनाव को लेकर बदलाव करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुमण्डल सभागार सोनपुर में बैठक आहुत की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के अनुरूप सारण जिला में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 3 नवंबर को मेला के शुभारंभ में कठिनाई होगी। सभी प्रशासनिक तंत्र मतदान कराने की तैयारी में लगा रहेगा, इस लिये मेला की तिथियों में बदलाव करने की आवश्यकता हो रही है।
सभी सदस्यों से एक एक कर उनकी राय ली गई। सभी सदस्यों की आम सहमति से मेला का शुभारंभ 9 नवंबर को कराने तथा इसका समापन 10 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजकर सहमति ली जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0Shares

वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, घर-घर जाकर ELC क्लब के छात्रों ने चलाया डमी ईवीएम डेमोंसट्रेशन

छपरा: वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है के नारे के साथ गरखा में छात्रों ने घर घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी उच्च उच्चतर विद्यालय में गठित ELC क्लब के छात्रों द्वारा गांव में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को गड़खा के सैदसराय स्थित मुन्नीलाल उच्च विद्यालय के ELC क्लब के छात्रों द्वारा कागज से डमी बैलेट मशीन का निर्माण किया गया। छात्रों ने डमी बैलेट मशीन से घर-घर जाकर मतदाताओं को EVM की जानकारी दी। साथ ही साथ EVM में मतदान करने की प्रक्रियाओं को बतलाया गया।

इस दौरान छात्रों ने डमी बैलेट मशीन के सहारे उन्हें मतदान भी कराया जिससे ग्रामीण काफी खुश हुए। इसके अलावा एकमा, लहलादपुर, बनियापुर, मढ़ौरा, तरैया के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण चौपाल लगाकर उन्हें लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बताते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

0Shares

पटना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तारीख की घोषणा हो गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर चुनाव शेड्यूल की जानकारी आज दी।

बिहार में चुनाव 2 चरण में होंगे। 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। पिछली बार 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

बिहार विधानसभा चुनाव की तीरखों की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया में तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025! इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। बस अब पूरे मनोयोग, समस्त ऊर्जा का संचय कर प्रत्येक बिहारवासी को जुट जाना है, महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, चुनाव आयोग का बहुत आभार कि एक शांतिपूर्ण पारदर्शिता के साथ बिहार लोकतंत्र का पर्व मनाएं, इसके लिए विस्तृत योजना बनाई है। बिहार लोकतंत्र की जननी है…दो तारीखें तय की गई हैं…मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने जो व्यवस्था बनाई है और 1990 से 2005 तक जो जंगल राज में बूथ लूट लिए जात थे, मतदाताओं को धमकाया जाता था, वो अब बिहार में नहीं हो पाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारिखों के एलान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ये तारीख चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से बात करके रखा है। विपक्ष द्वारा एसआईआर के विरोध पर उन्होंने कहा, “ये चुनाव आयोग की दया हो जो उन पर एफआईआर नहीं हुआ। नहीं तो ऐसे लोगों पर अफवाह फैलाने का केस दर्ज होना चाहिए था। पूरे एसआईआर में बांग्लादेशियों को बचाने के लिए अफवाह फैलाया गया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बिहार का चुनाव, चुनाव की जननी होगी, यह देश के लिए एक नजीर पेश करेगा…यह चुनाव लोकतंत्र की मजबूती की खूबसूरती होगी…यह देश को एक नया संदेश भी देगा…”

चुनाव से संबंधित तारीखों की सूची

-पहला चरण 06 नवम्बर (121 विधानसभा क्षेत्र)
-दूसरा चरण 11 नवम्बर (122 विधानसभा क्षेत्र)।
-गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार)13.10.2025 (सोमवार)
-नामांकन करने की अंतिम तिथि 17.10.2025 (शुक्रवार)20.10.2025 (सोमवार)
-नामांकन की जांच की तिथि 18.10.2025 (शनिवार) 21.10.2025 (मंगलवार)
-उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 20.10.2025 (सोमवार)23.10.2025 (गुरुवार)
– मतगणना की तिथि 14.11.2025 (शुक्रवार) –

0Shares

शिलान्यास और उद्घाटन पर लगा पूर्ण विराम, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ-साथ सारण जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू है।

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रमों पर पूर्ण विराम लग गया है, हालांकि जो विकास योजनाएं पूर्व से चल रही है वह सक्रिय रहेंगे।

बताते चले की बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की आहट से ही विगत दिनों से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। सोमवार को अंत समय में भी जिले के कई माननीय द्वारा योजनाओं का शिलान्यास कर विकासात्मक कार्यों को दर्शाने का कार्य किया गया।

सोमवार की संध्या से जारी आदर्श आचार संहिता के बाद शहर से लेकर गांव तक जिले के परिक्षेत्र में लगे सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं सरकारी योजनाओं से पटे बैनर पोस्टर को भी होर्डिंग से हटाया गया। हालांकि संध्या समय में जारी अधिसूचना सूचना के बाद मंगलवार को भी बैनर और पोस्टर हटाने का कार्य जारी रहेगा।

0Shares

सारण: 3510 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, करीब 29 लाख से अधिक निर्वाचक मतदान में होंगे शामिल

छपरा:  सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित है। विधानसभा निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में होने वाले 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगणना होगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस चुनाव में एक मतदान केंद्र पर 1200 निर्वाचकों की संख्या है। जिससे सारण जिले में कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस चुनाव में करीब 29 लाख 6730 मतदाता निर्वाचकों का नाम निर्वाचन सूची में दर्ज है, हालांकि निर्वाचन सूची के अद्धतन की प्रक्रिया जारी है इसके बाद यह संख्या थोड़ी और बढ़ेगी।

श्री समीर ने बताया कि कुल 14 ट्रांसजेंडर 13 लाख से अधिक महिला एवं करीब 15 लाख पुरुष निर्वाचक शामिल है, जो आगामी 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान में शामिल होंगे।

0Shares

प्रथम चरण के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन, मतदान 6 नवंबर को

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख़ तय हो चुकी है। राज्य में 243 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर एवं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वही दोनों ही चरणों के मतो की गणना 14 नवंबर को होगी। पूरी प्रक्रिया के बाद 16 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बिहार विधानसभा की तिथि घोषित होने के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है।

सारण जिले की 10 विधानसभा की सीटों पर प्रथम चरण में 6 नवंबर को को मत डाले जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के तहत प्रथम चरण के लिए सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच निर्धारित की गई है।

वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निश्चित है। इसके बाद आगामी 6 नवंबर को पूरे 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि घोषित है। प्रथम चरण के तहत होने वाले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद 14 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी।

सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों के लिए चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

0Shares