छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण के बीच रविवार को फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा. स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच को लेकर दोनों ही टीम तैयार है.

विगत कई दिनों से लगातार दोनों ही टीमें प्रैक्टिस में जुटी हुई थी. जिससे यह मैच काफी रोमांचक होने के आसार हैं. क्रिकेट मैच को लेकर सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि फैंसी मैच को लेकर संघ की टीम तैयार हैं. उन्होंने बताया कि मैच सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा.

मैच में पत्रकार संघ की ओर से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया हैं. चयनित टीम इस प्रकार है. 

(1) डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव
(2) संतोष कुमार उर्फ बंटी
(3) कबीर अहमद
(4) जाकिर अली
(5) पंकज कुमार
(6) सुरभित दत्त
(7) अजय कुमार सिह
(8) मुकेश कुमार सिन्हा
(9) अनिल कार्की
(10) संजय भारद्वाज
(11) राजेश कुमार पांडेय
(12) सोनू यादव
(13) किशोर कुमार
(14) मनीष कुमार श्रीवास्तव

वही रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट मैच रोमांचक होगा.
रोटरी सारण की टीम इस प्रकार है.

(1) अजय कुमार (कप्तान)
(2) श्याम बिहारी अग्रवाल
(3) राजेश फैशन
(4) रमेश फैशन
(5) राकेश कुमार
(6) राजेश जयसवाल
(7) शिव कुमार
(8) मनोज कुमार
(9) अजय कुमार
(10) अमित कुमार सिंह
(11) बिट्टू कुमार

 

फाइल फोटो 

0Shares

 

रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए हैं. पहली पारी में भारत ऑस्ट्रेलिया से अब भी 91 रनों से पीछे चल रहा है.

तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय बल्लेबाज़ मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने संभल कर खेलते हुए भारतीय पारी को 120-1 से आगे बढ़ाया. इसी बीच मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत को तीसरा झटका मुरली विजय के रूप में 193 के स्कोर पर लगा. विजय ने 82 रनों का योगदान दिया.

इसके तुरंत बाद भारत को एक और झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली मात्र 6 रन बनाकर कम्मिंस की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे. फिर पुजारा और अजिंक्य रहाने ने भारतीय पारी को संभाला और 51 रनों कि साझेदारी की. रहाने 14 के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए  करुण नायर ने पुजारा का साथ दिया और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इसी बीच पुजारा ने अपना शतक भी पूरा किया.

नायर के आउट होने के बाद आश्विन भी जल्द ही पवेलियन लौट गये. लेकिन पुजारा ने एक छोर से विकेट को संभाले रखा और भारत को और कोई नुकसान नही होने दिया. दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत का स्कोर 360-6 था. पुजारा 130 रनों पर नाबाद, साहा 18 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे.

0Shares

रांची: झारखण्ड की राजधानी रांची में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने एक विकेट लिया. केएल राहुल 67 रन की पारी खेलकर कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए. राहुल ने अपनी 5वीं अर्धशतकीय पारी में कुल 9 चौके लगाए.

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करते हुए 451 रन पर ऑलआउट हो गई. आखिरी विकेट जोश हेजलवुड का गिरा. हेजलवुड बिना खाता खोले रन हुए. कप्तान स्टीव स्मिथ  पहली पारी में 178 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले गुरुवार का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए थे. कप्तान स्टीवन स्मिथ 117 और ग्लेन मैक्सवेल 82 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. भारत के लिए फास्ट बॉलर उमेश यादव ने दो विकेट लिए, जबकि आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. कप्तान स्मिथ ने पारी को संभालते हुए टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया. स्मिथ ने 100 रन की पारी में कुल 10 चौके लगाए.

0Shares

छपरा: सारण जिला फुटबॉल संघ द्वारा आगामी 19 मार्च से नीलिमा बसु फुटबॉल नॉक आउट टूर्नामेंट 2016-2017 के क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय खेल परिषर में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव उदित राय ने बताया कि आगामी 19 मार्च को मलखचक और परसा, 20 मार्च को मशरख और सेमना, 21 मार्च को राजेंद्र कॉलेज और नैनी, 22 मार्च को जलालपुर और टेकनिवास के बीच खेला जाएगा.

क्वार्टर फाइनल में विजेता टीम का पहला सेमी फाइनल मैच 23 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 मार्च को खेला जायेगा. प्रतिदिन का मैच 2:30 बजे दोपहर से खेला जायेगा.

0Shares

छपरा: होली के अवसर पर शहर के शिशु पार्क में फैंसी मैच का आयोजन किया गया. जिसमे बालक और बालिका वर्ग ने भाग लिया. दोनों वर्गों में खिलाडियों ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया. कबड्डी मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया गया. मैच समाप्त होने के बाद सभी खिलाडियों ने जमकर अबीर खेला.WhatsApp Image 2017-03-12 at 7.42.04 PM

बालक और बालिका वर्ग में हुए फैंसी मैच बेहद रोमांचक रहे. उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने शानदार मैच का आनंद लिया. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, जय प्रकाश प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

0Shares

नई दिल्ली: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. चोटिल चल रहे हार्दिक पंड्या का नाम टीम से तो हटा दिया गया है लेकिन सीरीज के लिए उनके बदले किसी और खिलाड़ी का नाम टीम में शामिल नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों ही 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेला गया पहला टेस्ट 333 रनों से जीता था. जबकि भारत ने बेंगलुरू में 75 रनों की जीत के साथ सीरीज में बराबरी कर ली. तीसरा टेस्ट मैच रांची में 16 मार्च से खेला जाएगा. जबकि चौथा टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से होगा.

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, इशांत शर्मा, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद.

0Shares

बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया द्वारा दिए गए 188  रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 112 रनों पर ढेर हो गई. हार के कगार पर खड़ी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ना सिर्फ भारत को  इस मैच में वापसी कराई और इस मैच में भारत को जीत दिलाने में कामयाब रहे . दूसरी पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फ़साने में कामयाब रहे और परिणाम स्वरुप स्मिथ एंड कंपनी की टीम ताश के पत्तों की तरह झड़ गई. दूसरी पारी में आश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किये तो वहीं जडेजा ने 1 विकेट मिला.

पहले दिन भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंददबाज़ी आक्रमण के सामने मात्र 189 रन के मामूली से स्कोर पर सिमट गई. जिसमे के एल राहुल ने सर्वाधिक 90 रन बने थे.इसके बाद तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 87 रानों की लीड पर रोक दिया.
फिर दूसरी पारी में भारत एक बार फिर बैकफुट पर नज़र आ रहा था जब भारतीय  टीम का स्कोर इसके बाद पुजारा और राहणे ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने अपने अपने अर्धशतक भी पुरे किये. इसके बावजूद भारतीय टीम मात्र 188  का ही लक्ष्य दे पाई.

के एल राहूल उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है

0Shares

छपरा: आॅल इंडिया सिविल सर्विस टूर्नामेन्ट में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले विकास को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि विकास ने एक बार फिर सारण का नाम रौशन किया है ओर हमे पूर्ण विश्वास है कि विकास आगे भी राज्य और देश का नाम रौशन करते रहेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि पूना के शिव धातीपति स्र्पोट्स काॅम्पलेक्स में आयोजित आॅल इंडिया सिविल सर्विस टूर्नामेन्ट 26 से 28 फरवरी के बीच हुआ था. इस टूर्नामेन्ट में पूरे देश भर से 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें सामान्य शाखा, समाहरणाालय सारण मंे लिपिक के पद कार्यरत विकाश कुमार को 105 कि0ग्रा0 वर्ग में कुल वजन 702.5 कि0ग्रा0 उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया. इसके पहले सितम्बर 2016 में भी विकास ने इस तरह का कारनामा करते हुए सिनियर पावर लिफ्टिंग नेशनल बैंचप्रेस चैम्पियनशीप में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था.

उन्होंने कहा कि विकास 2008 से 2017 तक अभीतक 28 राष्ट्रीय मेडल एवं पहली बार आॅल इंडिया सिविल सर्विस टूर्नामेन्ट में सिल्वर मेडल प्राप्त किये है. इनके अच्छे कारनामे के लिए बिहार सरकार से खेल सम्मान भी प्राप्त हो चुका है. विकास ने इस सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास एवं माता उषा देवी एवं पूरे परिवार को दिया.

0Shares

छपरा: जनक राय प्रीमियर क्रिकेट लीग के दूसरे दिन लायंस XI और अलियासपुर स्टार के बीच लीग मैच खेला गया. जिसमे लायंस XI ने अलियासपुर स्टार को 84 रन से हराया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लायंस XI की टीम ने 127 रन बनाए. लायंस XI की शुरुआत बेहद खराब रही सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. टीम की पारी को सँभालते हुए गौरव कुमार ने सर्वाधिक 60 रन और जोंटी ने 35 रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलियासपुर स्टार की पूरी टीम 43 रन पर ऑल आउट हो गई. सबसे ज्यादा सुजीत और रंजीत ने 9-9 रन की पारी खेली.  शानदार खेल दिखाने वाले गौरव कुमार को नितिन राय ने मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा. मंगलवार को यादव क्रिकेट क्लब (घेघटा) बनाम जीवन एकादस के बीच खेला जाएगा.

0Shares

छपरा: स्थानीय हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित जनक राय क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने किया.

उद्घाटन मैच में बोधा छपरा ने बलिया की टीम को 8 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने बोधा छपरा के सामने 82 रनों का लक्ष्य रखा. बलिया की टीम की और से सबसे ज्यादा लासचि ने 19 रन की पारी खेली. टीम को लगातार झटके लगते रहे जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. बोधा छपरा की टीम की ओर सुनील ने 3, रोहित और रंजीत ने 2-2 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोधा छपरा की सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. महज दो विकेट ही खोकर टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सबसे ज्यादा पोलार्ड ने 34 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज सोनू कुमार ने 25 रन की शानदार पाती खेली और एक विकेट भी लिया.  इस शानदार प्रदर्शन के लिए सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से ई. प्रभाकर यादव ने नवाजा.

इससे पहले मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने फीता काटकर क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री उदित राय, जनक राय, विनोद राय, दीनानाथ राय, एसके दत्ता, चन्द्रिका राय, अभय, नितिन, सुजीत, हिमांशु, आशीष, सोनू आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर में रविवार को आयोजित कराटे ग्रेडिंग सह वर्कशॉप में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. इस दौरान कराटे एकस्पर्ट की देखरेख में फूल कॉनटेक्ट कराटे के मारक टेक्निक का अभ्यास भी किया.

डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काई-कान बिहार के चीफ कंट्रोलर शिहान दिनेश कुमार सिंह व शिहान सुरेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में कराटे ग्रेडिंग संपन्न हुआ. इस दौरान प्रतिभागी बच्चों के कराटे की दक्षता के साथ ही उनकी स्टेमिना, टेक्निक, संतुलन, डिफेंस, निर्णय क्षमता का मूल्यांकन किया गया. ग्रेडिंग व वर्कशॉप के आयोजन में पटना डोजो से आए सेंसई दीपक कुमार, सेंसई संतोष कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में सफल छात्रों व उनके बेल्ट रैंक की घोषणा की गई.

जिसमें आरएनपी स्कूल के समृद्धि सिंह व सृजा राठौर व अभिनव कुमार को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर व्हाईट बेल्ट से सीधे ब्लू क्यू में प्रमोशन दिया गया. वहीं पंखुरी, भव्या, अनामिका, लावण्या, केशव, दिव्या, आर्यन, प्रियांशु, अन्वेषा को व्हाईट से ब्लू बेल्ट में प्रमोशन दिया है. वहीं एसएसपी स्कूल के विज्ञान व सोएल को डबल प्रमोशन व्हाईट से सीधे येलो बेल्ट, मनीष व रनोज को व्हाईट से ब्लू क्यू तथा आसिफ व रोहित को भी व्हाईट से ब्लू बेल्ट दिया गया. सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जेपीविवि के एनएसएस समन्वयक डा.विवि त्रिपाठी, स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने मेडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा.त्रिपाठी ने वर्तमान समय हर बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दिए जाने की बात कही. उन्होंने उपस्थित छात्रों का हौसल बढाने के साथ ही बच्चों के साथ आए अभिभावकों की सराहना की.

वहीं स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने भी बच्चों में पढाई के साथ ही खेल व अन्य सकारात्मक गतिवधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. इस मौके पर स्कूल शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा के साथ ही अन्य शिक्षक व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner

0Shares