नई दिल्ली: विश्व कप हो या फिर कोई टूर्नामेंट जब भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान में उतरती है तो दोनों देशों के अलावे दुनिया की निगाहें भी इन पर होती है. आईपीएल के समाप्त होते ही खेल प्रेमियों की निगाहें चार जून हो चैंपियंस ट्राफी में होने वाले महामुकाबले पर है. दोनों टीम मैच जीत कर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ करने के ईरादे से उतारेगी.

टूर्नामेंट का पहला मैच 2013 संस्करण के उपविजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दि ओवल में खेला जायेगा. वहीं इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

0Shares

हैदराबाद: रोमाचक मुकाबले में पुणे को एक रन से हराकर मुंबई ने आईपीएल के दसवे संस्करण पर अपना कब्ज़ा बनाया. ख़िताब पर कब्जे के साथ मुंबई आईपीएल का तीन ख़िताब जीतने वाली टीम बनी. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वार्नर को ऑरेंज कैप और ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप से नवाज़ा गया. फेयर प्ले अवार्ड पर गुजरात लायन ने अपना कब्ज़ा जमाया.

फाइनल में मुंबई के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें से कृणाल पंड्या (38 गेंदों पर 47) और कप्तान रोहित शर्मा (22 गेंदों पर 24 रन) ही 20 रन की संख्या को छू पाये. कृणाल और जानसन (नाबाद 13) ने आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़ कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया. मुंबई ने पहले 17 ओवरों में 92 रन बनाये थे, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में वह 37 रन बनाने में सफल रहा, जो आखिर में निर्णायक साबित हुए.

0Shares

बंगलुरु: आईपीएल के सीज़न-10 के दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा. जिस लक्ष्य को मुंबई ने 14.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली. 21 मई को होने वाले खिताबी मुकाबले में मुंबई का सामना राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट से होगा. पुणे ने पहले क्वालीफायर में मुंबई को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी

मुंबई ने शुरुआती लेंडल सिमंस (3), अंबाती रायडू (6) और पार्थिव पटेल (14) के विकेट महज़ 34 रन पर गंवा दिए थे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (26) और क्रुणाल पंड्या (45) ने कमाल की साझेदारी करते हुए मुंबई की लड़खड़ाती पारी को सम्भाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप हुई.

मुंबई ने शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाज़ी की और कोलकाता पर लगातार दबाव बनाए रखा. जसप्रीत बुमराह ने टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई. बुमराह ने क्रिस लिन (4), रॉबिन उथप्पा (1) और सूर्यकुमार यादव (31) के विकेट हासिल किए. कर्ण शर्मा ने दूसरी ओर से केकेआर के बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया. कर्ण ने सुनील नरेन (10), कप्तान गौतम गंभीर (12), कोलिन डी ग्रैंडहोम (0) और इशांक जग्गी (28) को वापस पवेलियन भेजा. मिचेल जॉनसन ने पीयूष चावला (2) और कोल्टर नाइल (6) के विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा ने अंकित राजपूत (4) को बोल्ड किया

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती जगत के लिए शनिवार का दिन स्वर्णिम रहा. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शानिवार को भारत के लिए बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा वर्ग में यह कीर्तिमान दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग-चुल को हराकर रचा. हालांकि महिला वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी, जब सरिता फाइनल में हार गईं.

पुरुष 65 किग्रा के फाइनल मुकाबले में बजरंग ने चुल को 6-2 से हराया. खराब शुरुआत के बाद बजरंग ने शानदार वापसी की. मुकाबला अंतिम राउंड तक गया. आखिरकार बजरंग को 6-2 से जीत हासिल हो गई.

बजरंग पुनिया के गोल्‍ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बजरंग पूनिया को बधाई. भारत को उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि पर बेहद गर्व है”.

इससे पहले उन्होंने दिन में सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा वजन वर्ग में कुकगवांग किम को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. इस कड़े मुकाबले के बीच बजरंग ने किम को 3-2 से हराया था.

0Shares

छपरा: राज्य स्तरीय महिला, पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2017 में पुरुष टीम ने खिताब पर कब्जा कर शनिवार को सारण जिला की टीम छपरा पहुंची. सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा शहर के शिशु पार्क में महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम का भव्य स्वागत किया गया.
 

बता दें कि 38 टीमों में सारण की टीम अपना लोहा मनवाते हुए मेजबान सीतामढ़ी को फाइनल मुकाबले में 43-19 से हराकर खिताब को अपने नाम किया. प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का पुरस्कार मोहित को मिला.
 

इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, जयप्रकाश, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान, रमेश सिंह, सूरज राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

सीतामढ़ी/छपरा: सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण टीम ने सीतामढ़ी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली सारण की टीम फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मेजबान सीतामढ़ी को हराया.

बताते चलें कि सारण के बालक वर्ग का पहला मुकाबला वैशाली से हुआ था, जिसमें सारण की टीम ने वैशाली को 27-24 से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत अर्जित की थी. फिर सारण की टीम ने पीछे मुड के नही देखा और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया.

सारण की टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

0Shares

सीतामढ़ी/छपरा: सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता में सारण की दोनों वर्गों की टीम ने शानदार आगाज किया है. बालक और बालिका वर्ग को अपने पहले मैच में जीत मिली है.

सारण के बालक वर्ग का पहला मुकाबला वैशाली से हुआ, जिसमें सारण की टीम ने वैशाली को 27-24 से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत अर्जित की. वही बालिका वर्ग ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मधुबनी को 42-18 से हराकर प्रतियोगिता में शानदार आगाज किया है.

सारण की दोनों वर्गों की टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

0Shares

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में गौतम  गंभीर और सुरेश रैना को जगह नहीं दी गई है. पूरी टीम इस प्रकार है. –

टीम इस प्रकार है – विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पटेल, रवि. अश्विन, आर. जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, मनीष पांडे

आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून को इंग्लैंड में होगा. पिछले चैंपियन भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है.

ग्रुप बी में भारत के कब-कब मुकाबले

1. 4 जून : भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, 3.00 pm

2. 8 जून : भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm

3. 11 जून : भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm

-ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं.

-सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को, फाइनल 18 जून को खेला जाएगा.

0Shares

छपरा(खेल संवाददाता): सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम सोमवार को रवाना होगी. इससे पहले टीम की घोषणा की गयी. कबड्डी संघ के संरक्षक देवकुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. 

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम रवाना होगी. जिनमे 13 सदस्यीय पुरुष और 11 सदस्यीय महिला टीम शामिल है. वही टीम के साथ कोच के रूप में जय प्रकाश और टीम मैनेजर विवेक कुमार जायेंगे.

टीम इस प्रकार है 

बालक वर्ग

राहुल कुमार सिंह
मोहित कुमार सिंह
सूरज भान सिंह
राजकुमार सिंह
जितेश कुमार
सौरव कुमार सिंह
विकास कुमार राय
धीरज कुमार गुप्ता
राहुल कुमार यादव
विनीत मिश्र
सनी कुमार
अमरजीत कुमार
राकेश सोनी

बालिका वर्ग 
मंदिरा मुस्कान
काजल कुमारी
प्राची कुमारी
अंजलि कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
पुतुल कुमारी
सीमा कुमारी
नेहा कुमारी
आशा कुमारी
प्रिया कुमारी

0Shares

छपरा: मधुबनी में हो रहे हैं अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण ने मुजफ्फरपुर को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने सारण के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा. सबसे ज्यादा 35 रन की पारी शुभम कुमार ने खेली. सारण की ओर से उत्तम कुमार ने 4, अमित कुमार ने 3 और प्रशांत सिंह ने एक विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम ने महज दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मनीष कुमार और प्रशांत सिंह ने लंबी साझेदारी की. मनीष कुमार ने 46 और प्रशांत सिंह 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर सारण को शानदार जीत दिलाई. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले प्रशांत कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

0Shares

छपरा: शहर के पहले ऑनलाइन वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. मैच के सह आयोजक सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा बेस्ट ऑफ छपरा और रेस्ट ऑफ छपरा के बीच मैच खेला गया.

 

बेहद रोमांचक मुकाबले में रेस्ट ऑफ छपरा ने बेस्ट ऑफ छपरा को मामूली अंतर से हराकर कप को अपने नाम किया. मैच में तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे. 

खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मैच का उद्घाटन छपरा टुडे डॉट कॉम के संरक्षक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, पॉल इस्माइल और देव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया. वहीं सभी खिलाड़ियों और निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि छपरा टुडे और सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा ऐसा आयोजन निरंतर कराया जाये ऐसी कोशिश रहेगी ताकि खेल और खिलाडियों को बढ़ावा मिले. 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, छपरा टुडे डॉट कॉम के सह संपादक संतोष कुमार बंटी, कबीर, अमन कुमार, तरुण प्रकाश, पंकज चौहान, यशपाल सिंह, वरुण कुमार, धनञ्जय सिंह, आदित्य अग्रवाल, मनोहर मानव, अमित कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

खिलाड़ियों ने छपरा टुडे को दिया विशेष धन्यवाद
कबड्डी मैच के उपरांत छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा कि डिजिटल के इस दौर में छपरा टुडे ने सारण में लोगों को कबड्डी के प्रति जागरूक किया है. 

0Shares

छपरा: मधुबनी में हो रहे अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण ने अपने पहले मुकाबले में दरभंगा को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए जवाब में उतरी दरभंगा की टीम महज 85 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही सारण में टूर्नामेंट में दरभंगा पर 25 रन की जीत दर्ज कर जीत के साथ आगाज किया है. सारण की ओर से सबसे ज्यादा रन मोनू ने बनाए वही दरभंगा की ओर से सुभाष और मनीष ने दो दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही महज 4 रन पर दरभंगा की टीम ने तीन बल्लेबाजों को खो दिया. निरंतर अंतराल पर विकेट का पतन होता रहा जिससे टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई. सारण की ओर से उत्तम कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए वहीं अमित कुमार ने तीन विकेट हासिल किया.

0Shares