सीतामढ़ी/छपरा: सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण टीम ने सीतामढ़ी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली सारण की टीम फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मेजबान सीतामढ़ी को हराया.
बताते चलें कि सारण के बालक वर्ग का पहला मुकाबला वैशाली से हुआ था, जिसमें सारण की टीम ने वैशाली को 27-24 से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत अर्जित की थी. फिर सारण की टीम ने पीछे मुड के नही देखा और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया.
सारण की टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.