छपरा: सारण ज़िला कब्बडी संघ ने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सारण टीम का चयन कर दिया है. शहर के शिशु पार्क में आयोजित चयन प्रक्रिया में  जिले भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद अंत मे 13 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया.

यह प्रतियोगिता आगामी 14 अक्टूबर से बक्सर में खेली जाएगी. जिसमे राज्य भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चयन प्रक्रिया के दौरान सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. चयनकर्ता के रूप में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह उपस्थित थे.

चयनित टीम इस प्रकार है:
रोहित कुमार सिंह(कप्तान), राजकुमार सिंह, सूरज भान सिंह, अविनाश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, विकास राय, धीरज गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, अंकित कुमार एवं भावेश कुमार.

चयनित टीम के साथ कोच के रूप में पंकज कुमार एवं मैनेजर के रूप में सुजीत कुमार जाएंगे.

0Shares

Chhapra: आगामी 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आसाम रेजिमेंट द्वारा आयोजित 27वी राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता 2018 के लिए बिहार की 22 सदस्यी टीम सोमवार को पटना से शिलॉग के लिए रवाना हुई.

इस प्रतियोगिता में कुल 31 राज्य सहित 8 आर्मी की बटालियन भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता मे सारण जिले के प्रह्लाद कुमार गुप्ता के पुत्र अभिषेक कुमार गुप्ता 75kg वर्ग भार में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. अभिषेक के कोच वरुण कुमार ने उन्हें शुभकामनाऐं दी और बताया कि इससे पहले हाल में ही आयोजित 8वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में इन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त कर पहले ही राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया था.

वहीं सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल महासचिव विनय पंडित तथा अन्य सदस्यों ने उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी हैं.

0Shares

Chhapra: रविवार को शहर के होली किड़्स इंटरनेशनल स्कूल में डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काईकान फाउंडेशन की छपरा इकाई द्वारा कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होने सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे के प्रशिक्षण का सबसे अच्छा माध्यम बताया. वही आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र कुमार वर्मन ने किया.

इस मौके पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक डा.विवि त्रिपाठी के साथ ही बेल्ट ग्रेडिंग के लिए हजारीबाग से आए डीबीकेएकेके फाउंडेशन के ज्वाइंट इंडिया चिफ साइको शिहान समीर बग्गा , ज्वाइंट सेकेट्री  शिहान प्रवीण कुमार, सेंसई गौतम भारती, सेंसई लखन प्रसाद सेंसई दीपक कुमार आदि उपस्थित थें.

उधर धूप के बावजूद साइको शिहान समीर बग्गा के नेतृत्व मंे करीब 2 घंटे तक चले कराटे ग्रेडिंग में शामिल प्रतिभागियों के स्टेमिना, कराटे की तकनीकि ज्ञान, किआई, काता एवं कुमिते (फाईट) में प्रर्दशन के आधार पर उन्हे अगले बेल्ट में प्रमोशन दिया गया.

जिसमें  मो.जेब को व्हाइट बेल्ट से डबल प्रमोशन करते सीधे यलो बेल्ट, विज्ञान श्रीवास्तव को यलो से ग्रीन क्यू, समृद्धी को यलो, दिव्या को यलो, आशिफ को यलो,समीर को ब्लू क्यू, संजीत को ब्लू क्यू, विष्णु को ब्लू ,शुभम को ब्लू,दिव्य राज को ब्लू, अरमान को ब्लू, दीपक को ब्राउन क्यू, मुकुल को ब्राउन, राजन को ब्राउन, साहील को ब्लू क्यू, विक्की को ब्लू, साहिल को ब्लू क्यू, अक्श को ब्लू, ज्ञानेश को ब्लू, शिवसागर को ब्लू बेल्ट में प्रमोशन  दिया गया.

सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. बेल्ट ग्रेडिंग में छपरा के साथ ही पटना के करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने खिलाड़ियों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

बताते चलें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग की सारण की टीम ने उपविजेता होने का गौरव हासिल की. टीम में शामिल कप्तान सौरभ कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, धीरज गुप्ता, राहुल कुमार यादव, अजय कुमार, विकास कुमार सिंह, सत्यम कुमार सिंह, संतोष कुमार, अंकित कुमार और प्रबंधक राजेश कुमार सिंह हैं.

बताते चलें कि अंडर-19 के विजेता टीम के खिलाड़ी स्थानीय शिशु पार्क में अभ्यास करते हैं. कोच पंकज कश्यप द्वारा कबड्डी की तकनीक सिखाई जाती है.

इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, राजेश सिंह सहित कबड्डी प्रेमी उपस्थित थे. उक्त जानकारी सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: सारण जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में दिनांक 30 सितंबर को हीरो कप एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता एक खुली शतरंज शतरंज प्रतियोगिता होगी. जिसमें किसी आयु वर्ग का खिलाड़ी भाग ले सकता है.

इस प्रतियोगिता में कुल ₹2500 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को ₹700 नकद, द्वितीय विजेता को ₹500 नकद, तृतीय विजेता को ₹300 नकद, चतुर्थ विजेता को ₹200 नकद तथा पंचम से 12वें विजेता को ₹100-₹100 नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा. यह प्रतियोगिता हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित होती है.

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह, निर्णायक सौरभ भारती भारती, कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश रंजन तथा अली अहमद होंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा प्रीमियर लीग नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर राजेंद्र स्टेडियम में बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता 18 नवंबर से शुरू होगी. जिसमें 8 टीमें भाग लेंगी.

सीपीएल के संयोजक चंदन शर्मा ने बताया कि आठ टीमों को सीपीएल कमेटी के द्वारा जर्सी प्रदान की जाएगी. पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन भव्य होगा. विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 11 हज़ार की नगद राशि दी जाएगी.

बैठक में प्रतियोगिता के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सत्य प्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, मोनू सिंह, आदित्य राज, कुंदन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन सीतामढ़ी के तत्वावधान में बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय भारतीय बालक बालिका अंडर-17-19 प्रतियोगिता में सारण के चार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया. सारण की झोली में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य मेडल डाला.

गोल्ड मेडल जीतने वाले में राहुल कुमार और देवेश राज शामिल है. वही आनंद कुमार यादव सिल्वर और कुमार रंजीत में कांस्य मेडल हासिल किया.

सारण जिला के भारतोलन संघ के अध्यक्ष और बिहार भारत संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय निर्णायक देवेंद्र कुमार, सभापति बैठा, शक्ति सिंह, देवेश चंद्र राय, विजय कुमार, सोनू कुमार, अभय कुमार तिवारी, सोनू कुमार आदि गणमान्य लोगों ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के अपने पहले ही मैच में सारण की टीम ने पूर्व चैंपियन खगड़िया की टीम को 18 अंको से पराजित कर दिया. मैच में सारण की टीम ने 30 अंक अर्जित किए. वहीं खगड़िया के टीम 12 अंक ही अर्जित कर सकी.

सारण की तरफ से सौरभ कुमार सिंह एवं राहुल यादव ने अपने दमदार रेड से विपक्ष के डिफेंस को विध्वंस कर दिया. वहीं सारण की मजबूत डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन किया.

टीम में सौरव कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, पंकज मिश्रा, धीरज गुप्ता, अजय कुमार, विकास कुमार एवं कार्तिक कुमार शामिल थे.

जानकारी टीम के कोच राजेश कुमार सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: 21 से 23 सितंबर के बीच मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर नेहरू इंडोर स्टेडियम में 8वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता के लिए 26 सदस्यी टीम मुजफ्फरपुर में दम दिखाएगी. हाल में ही शहर के एकता भवन में सारण जिला वुशू संघ द्वारा आयोजित चतुर्थ सारण जिला वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड पदक पाने वाले खिलाड़ी 8वी राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता के लिए कोच विनय पंडित के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई.

सारण जिला से सब-जुनियर वर्ग में कुणाल कुमार 28kg, विज्ञान सागर -32kg, अभिनव-36kg, अमन सिंह-36kg, राजा कुमार-44kg, विकास कुमार-52kg, प्रभात कुमार-56kg

जूनियर वर्ग में अनोज कुमार -45kg, राहुल कुमार -48kg, रोहित कुमार-52kg, गोपी-56kg, रविकांत -60kg,अभिषेक -70kg, मोहम्मद शाद-75kg, बाबुल कुमार सिंह-80kg,

सीनियर वर्ग में विकास समर-52kg, सोनू तिवारी -56kg,आशीष कुमार-65kg, अभिषेक गुप्ता-70kg.

वही लड़कियों के सब जूनियर वर्ग में वंदना -24kg, पल्लवी राज 52kg तथा जूनियर वर्ग में ईशा जयसवाल-42kg, सुप्रिया-45, कोमल-52kg, अनामिका सिंह-56kg एवं प्रियंका कुमारी-56kg वर्ग में अपना दम खम दिखाएंगे. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने इनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी हैं.

साथ ही संघ के वरुण कुमार, अनिल कार्की, राका सिंह, कुंवर जयसवाल, अभिषेक किशोर, कबीर, विक्की गुप्ता, गोविंद सोनी, विक्की बाबू, सनी पठान तथा अन्य सदस्यों ने टीम को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.

0Shares

यूएई के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम लगातार 2 मैच हारकर एशिया कप से बाहर हो गई. 5 बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 250 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वो 158 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया.

उपुल थरंगा ने 36, तिसारा परेरा ने 28 रन बनाए. धनंजया डी सिल्वा 23 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाया और श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के आगे घुटने टेक दिए. अफगानिस्तान की ओर से गुलबादिन नईब, राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट लिए. श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

0Shares

डोरीगंज: खेल का मैदान वह जगह है जहां से कुछ सिखने का मौका मिलता है. उक्त बातें राजेन्द्र राय के पुण्य तिथि पर आयोजित राजेन्द्र राय मेमोरियल बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के दौरान विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण ने शिल्ड वितरण समारोह के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि बिना खेले पढा नही जा सकता है. खेल द्वारा आपसी भाईचारा, प्रेम तथा समाज में समरसता का भाव जागृत होता है. वहीं मढौरा विधायक जितेन्द्र राय ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के प्रति अपने उद्बोधन में कहा कि आज के खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर रहे है. उन्होंने विजेता तथा
उपविजेता टीम को पूरी लगन से खेलने की सलाह दी और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की शुभकामना दी.

एक दिवसीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों के बीच नवादा बनाम छपरा के मैच में नवादा 2-0 से विजय
घोषित की गयी जबकि पुुरूष बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में न्यू छपरा स्पोर्टिंग क्लब बनाम श्यामचक के बीच हुए मुकाबले में छपरा ने श्यामचक को 3-1 से पराजित किया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान किया गया.

उक्त अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. उदय कुमार पाठक, धु्रव पांडेय, राजद के वरीष्ठ नेता राम बाबू प्रसाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभु राय, पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अमरनाथ राय, देवेशनाथ दीक्षित, मनोज वर्मा संकल्प, ई. संजय राय, संजीव कुमार सिंह, राहुल महेता, अशोक राय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

संचालन विक्की आनंद तथा धन्यवाद ज्ञापन गणेश पांडेय ने किया तथा स्वागत भाषण श्वेतांक राय पप्पू ने किया.

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग का खिताब शिवम आनंद ने तथा बालिका वर्ग का खिताब सुहानी प्रिया ने जीत लिया है. सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह ने पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर उन्होंने शतरंज में उभरती नई प्रतिभाओं को हर नई तकनीक से प्रशिक्षित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सबको शतरंज खेलना चाहिए क्योंकि शतरंज एक मानसिक व्यायाम है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के संरक्षक एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने इस तरह के आयोजनों को बार-बार आयोजित करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार सिंह ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरव, सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, वॉलीबॉल के राष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह, देवकुमार सिंह , श्वेतांक राय पप्पू ने सभा को संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने दिया.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

बालक वर्ग:

1. शिवम आनंद

2.सागर कुमार

3.रणधीर कुमार सिंह

4.प्रेम कुमार

5. आयुष कुमार

6. अमनदीप चौहान

7.राजशेखर

8.सौरव कुमार सिंह

9.दानिश राजा

10. विराट कुमार गुप्ता

 

बालिका वर्ग:

1.सुहानी प्रिया

2. भूमि गिरी

3. सान्या

4.श्रेया सोनी

5. वर्षा स्वराज

6. खुशी

7. तान्या

8. श्रेया त्रिवेदी

9. अनिशा मिश्रा

10. निहारिका सिंह

0Shares