छपरा: सारण ज़िला कब्बडी संघ ने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सारण टीम का चयन कर दिया है. शहर के शिशु पार्क में आयोजित चयन प्रक्रिया में जिले भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद अंत मे 13 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया.
यह प्रतियोगिता आगामी 14 अक्टूबर से बक्सर में खेली जाएगी. जिसमे राज्य भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चयन प्रक्रिया के दौरान सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. चयनकर्ता के रूप में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह उपस्थित थे.
चयनित टीम इस प्रकार है:
रोहित कुमार सिंह(कप्तान), राजकुमार सिंह, सूरज भान सिंह, अविनाश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, विकास राय, धीरज गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, अंकित कुमार एवं भावेश कुमार.
चयनित टीम के साथ कोच के रूप में पंकज कुमार एवं मैनेजर के रूप में सुजीत कुमार जाएंगे.