Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गोपेश्वर नगर स्थिति वात्सल्य स्कूल में आयोजित सारण जिला अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आदिति श्रीवास्तव ने खिताब पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग में खिताब पर पल साक्षी ने कब्जा जमाया.

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा ने शतरंज को मानसिक विकास के लिए सहायक बताया. विशिष्ट अतिथि बिहार भारतोलन के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर सभा को जिला बालीबाल संघ के सचिव अमित सौरभ ने संबोधित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करना एक मिसाल की तरह है. स्वागत भाषण सीमा सिंह , मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद यशपाल कुमार सिंह ने किया.

मुख्य निर्णायक सनी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

बालिका वर्ग
1. आदिति श्रीवास्तव
2. जय श्री
3. दिव्यंका
4. अनिष्का

बालक वर्ग
1. पल साक्षी
2. अनिमेष श्रीलाल
3. आर्य रतन
4. हर्षित कुमार

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के दो उभरते शतरंज खिलाड़ी सान्या एवं अंबर श्रीवास्तव ने शतरंज की बिसात पर अपनी चाल देकर किया. इस अवसर पर एडु केयर स्मार्ट स्कूल की प्राचार्या संचिता शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि निदेशक प्रकाश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन अपर्णा ने किया. इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, सहसचिव कुमार शुभम सनी कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद उपस्थित थे.

मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार के अनुसार तीसरे चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार हैं :

बालक वर्ग
प्रेम कुमार (3) ने अमित कुमार (2 ) को, सुमित कुमार (3) ने अर्पित कुमार (2) को, अभिषेक कुमार (2) ने भास्कर आनंद (1) को , फरहान राजा (2) ने आदित्य कुमार (1)को, आदित्य राज (2) ने हर्षित राज (1) को, अंबर श्रीवास्तव (2) ने शिवम् कुमार(1) को, अनुराग कुमार(2) ने सोनू कुमार (1) को, अरशद रजा(2) ने सनी कुमार (1) को, विशाल कुमार (2) ने आर्यन कुमार (1) को, कल्याण कुमार (1) ने उज्जवल तिवारी (0) को, किशु तिवारी (1)ने शौर्य प्रताप (0)को, उत्सव तिवारी(1) ने समर प्रताप (0)को पराजित किया जबकि हर्ष राज(2.5) एवं गुड्डू कुमार(2.5) के बीच खेली गई बाजी ड्रॉ हो गई.

बालिका वर्ग
भूमि गिरी (3) ने तान्या(0) को, अनू कुमारी (2) ने मनसा (0) को तथा सान्या (2) ने प्रेरणा दत्ता (2) को हराया.

31 मार्च को संध्या 3:00 बजे पुरस्कार वितरण होगा.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में U-14 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच छपरा A और छपरा B के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में छपरा A की टीम ने 5 रन से जीतकर मैच अपने नाम किया.

टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए छपरा A ने 40 ओवर में 252 रन बनाया. जिसमे अमन कुमार ने धमाकेदार 61 रनों की पारी खेली. वही उज़ैर 36, निखिल 17, आदित्य 13 और ऋषि 13 रनों का योगदान दिया. छपरा बी की ओर से सद्दाम ने पांच विकेट अपने नाम किया.

जवाब में उतरी छपरा B की पूरी टीम 40 ओवर में 247 रन ही बना पाई. जिसमे राहुल 47, हिमांशु 41, सरफराज 37, नवदीप 22, राहुल 15, कुंदन 17 रनों का योगदान दिया. छपरा A की ओर से आकाश 5, उज़ैर 2, आकाश सहनी 2 विकेट लिए.

मैन ऑफ द मैच का खिताब शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश को दिया गया. इस मौके पर गणेश सिंह, राजेश राय, चन्दन शर्मा, कुन्दन शर्मा, कैशर अनवर, अजय शर्मा, आदित्य चौहान, आदित्य राज, मोनू आदि उपस्थित थे.

Read More →

0Shares

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के लीग चरण के मैचों के कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है. बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम में दोपहर के मैचों, साप्ताहिक मैचों और टीमों के दौरे को भी ध्यान में रखा गया है.

आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले मैच में 23 मार्च को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. आईपीएल के इस साल का कार्यक्रम अप्रैल-मई में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया गया है.

इस साल आम चुनावों के कारण आईपीएल की शुरुआत निर्धारित समय से पहले हो रही है. आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद ही आईपीएल का शेड्यूल तय किया गया है. इससे पहले 19 फरवरी को 17 मैचों का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया गया था.

IPL-2019 का लीग चरण :

23 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई

24 मार्च

शाम 4 बजे – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता

रात 8 बजे – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई

25 मार्च -राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, जयपुर

26 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली

27 मार्च-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता

28 मार्च-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु

29 मार्च-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद

30 मार्च

शाम 4 बजे- किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस, मोहली

रात 8 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली

31 मार्च

शाम 4 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हैदराबाद

रात 8 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई

1 अप्रैल-किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली

2 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर

3 अप्रैल-मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई

4 अप्रैल-दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली

5 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु

6 अप्रैल

शाम 4 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई

रात 8 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद

7 अप्रैल

शाम 4 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु

रात 8 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, जयपुर

8 अप्रैल-किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मोहाली

9 अप्रैल-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई

10 अप्रैल-मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई

11 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर

12 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता

13 अप्रैल

शाम 4 बजे-मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई

रात 8 बजे-किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मोहाली

14 अप्रैल

शाम 4 बजे-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता

रात 8 बजे-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद

15 अप्रैल-मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई

16 अप्रैल-किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स, मोहाली

17 अप्रैल-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद

18 अप्रैल-दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली

19 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता

20 अप्रैल

शाम 4 बजे-राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर

रात 8 बजे-दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली

21 अप्रैल

शाम 4 बजे-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद

रात 8 बजे-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु, बेंगलुरु

22 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर

23 अप्रैल-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई

24 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, बेंगलुरु

25 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता

26 अप्रैल-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई

27-अप्रैल राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर

28 अप्रैल

शाम 4 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली

रात 8 बजे-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, कोलकाता

29 अप्रैल-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद

30 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु

1 मई-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई

2 मई-मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई

3 मई-किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली

4 मई

शाम 4 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली

रात 8 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु

5 मई

शाम 4 बजे- किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मोहाली

रात 8 बजे-मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई

0Shares

Chhapra: छपरा के पैरा एथलीट अमित ने एक बार फिर सारण जिले का नाम रौशन किया है. अमित ने बिहार स्टेट पैरा एथलीट चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो के दौरान पहला स्थान हासिल किया. है वही जेल्विन में भी उन्होंने प्रथम स्थान हासिल हुआ. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित दो दिवसीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप में शार्ट पुट, डिस्कस थ्रो समेत तीन इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर तीनो में प्रथम स्थान पर रहे.

सारण के चुनाव आइकन हैं अमित

अमित के संघर्ष और उपलब्धि से प्रेरित होकर उन्हें सारण में लोकसभा चुनाव आइकन भी बनाया गया है. वो सारण के युवाओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

बिहार स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने इस बेहतर प्रदर्शन से अमित काफी खुश है. इससे पहले भी उन्होंने राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओ में शानदार प्रदर्शन कर सारण का नाम रौशन किया है.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित ’14वीं हीरो कप’ एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12वर्ग में प्रेम कुमार ने जीत लिया. महिला वर्ग में वर्षा स्वराज विजेता बनी. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रंधीर कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार है.

ओपेन वर्ग
प्रथम – रवि कुमार
द्वितीय- शिवम आनन्द
तृतीय – आदित्य कुमार
चतुर्थ- सागर कुमार
पंचम – सुमन कुमार
षष्ठम- मोहित कुमार सोनी
सप्तम – नितेश कुमार
अष्टम – आयुष कुमार
नवम – अश्विनी गिरी
दशम – सनी कुमार सिंह

अंडर-12 वर्ग
प्रथम- प्रेम कुमार
द्वितीय- हर्ष राज
तृतीय- रोहित कुमार राय
चतुर्थ – समीर आलम
पंचम- जैफ
बालिका वर्ग
प्रथम – वर्षा स्वराज
द्वितीय – भूमि गिरि

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह उपस्थित रहे. जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि यह हीरो कप प्रतियोगिता हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होगी.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 24 फरवरी 2019 को ‘ 14 वीं हीरो कप एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता दो वर्गों ओपन एवं अंडर-12 में प्रतियोगिता होगी.

इस प्रतियोगिता में कुल ₹3500 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रथम विजेता को ₹700 नकद, द्वितीय विजेता को ₹400 नकद, तृतीय विजेता को ₹300 नकद, चतुर्थ विजेता को ₹200 नकद तथा पंचम से 10वें विजेता को ₹100-₹100 नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा. अंडर -12 के प्रथम विजेता को ₹300, द्वितीय विजेता को ₹200, तृतीय विजेता को ₹100 , चतुर्थ विजेता को ₹100 तथा पंचम विजेता को ₹100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. ओपन वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो महिला प्रतिभागियों को ₹300 एवं ₹200 का पुरस्कार दिया जाएगा.

यह प्रतियोगिता हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित होती है. संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह , आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह, आयोजन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , मुख्य निर्णायक रणधीर कुमार सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश रंजन तथा अली अहमद होंगे.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर के लौवा कला गांव अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में हैंडबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में गांव के खिलाड़ियो ने दम दिखाया. इस आयोजन से गांव की माटी में हैंडबॉल की नर्सरी लगने के उम्मीद को पंख लग गए है. एकेडमी के संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर डॉ सच्चिदानन्द राय के सराहनीय सहयोग से इस नर्सरी में नौनिहालों को प्रशिक्षित करने का शुभारम्भ समारोह आयोजित कर किया गया.

इस मौके पर तीन दर्जन खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दौरान सारण जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को खेल की बारीकियों को समझाते हुए बेहतर खिलाड़ी बनने के टिप्स दिये. प्रतियोगिता में कई विद्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें सारण के एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बने. खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू हुई. दोनों ही वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक विजेता एव संत जलेश्वर एकेडमी लौवा कला उपविजेता हुआ. मैच रेफरी अभिषेक सिंह एवं अंकित राम रहे.

सारण जिला हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, संरक्षक सत्येंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संत जलेश्वर एकेडमी के प्रबंधक विनीत कुमार, उप प्राचार्य कलीमुद्दीन अंसारी, अविभावक रामवीरेश राय तथा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता एवं समारोह का संचालन जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने किया.

एनयूजे(आई) सारण ने सारण जिला पुरुष/ महिला टीम को खेल पोशाक लौवा कला संत जलेश्वर एकेडमी के प्रांगण में आयोजित समारोह में दिया. मौके पर उपस्थित संगठन के जिला महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियो को संसाधन एवं शोहरत दिलाने में सारण एनयूजे (आई) सदैव लगा रहेगा. उन्होंने वर्तमान सत्र में हैंडबॉल खिलाड़ियो द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करना सारण एवं संगठन के लिए गौरव बताया.

प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले दो खिलाड़ी आदित्य एवं अंजली को शॉल एव डायरी देकर सम्मानित किया गया. अंजली ने जूनियर बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश 2018-19 में कांस्य पदक जबकि आदित्य ने बालक अंडर 14 राष्ट्रीय स्कूली खेल हिसार, हरियाणा में कांस्य पदक प्राप्त किया. मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक, अंकित, जयप्रकाश, राजा, नारायण, आकाश, निधी, नेहा, अंकिता, भोला सहित अन्य खिलाड़ी सम्मानित हुए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के पावर लिफ्टर विकास कुमार को नये किर्तिमान स्थापित करने पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ऑल इण्डिया सिविल सर्विस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 का आयोजन छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ था जिसमें विकास कुमार द्वारा 750 किलोग्राम वजन उढ़ाकर नया किर्तिमान कायम किया गया. इस प्रतियोगिता में विकास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकी इस प्रतियोगिता में देश भर के 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण हाल ही में सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल विकासनगर के प्रांगण में स्व प्रमोद चंद्र शर्मा पीटी सर की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर उनकी तैल चित्र पर विद्यालय परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की पीटी सर की कृतियों का बखान करने का शब्द नहीं. विद्यालय के प्रति किए गए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता, उनका व्यक्तित्व महान था.  

सारण की बेटी बनी एसडीएम
विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार की देखरेख में विद्यालय के बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्व पी टी सर की धर्मपत्नी रानी शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों से अपील किया कि अध्ययन के साथ साथ खेलकूद के प्रति भी अपनी क्षमता बनाए रखें. वार्षिक खेलकूद महोत्सव में कबड्डी, वॉली बॉल, क्रिकेट, दौर प्रतियोगिता के साथ साथ आधे दर्जन से ज्यादा खेलो का संपादन किया गया.

इन खेलों में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. सभी वर्गों के खेलों से संबंधित विजेताओं को प्रशस्ति पत्र मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि रानी शर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि सारण जिला कबड्डी संघ के पंकज कश्यप मजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सारण के शक्ति सिंह ने डिस्कस थ्रो और शाट पुट में दो-दो सिल्वर प्राप्त कर जिला ही नहीं राज्य का मान भी बढ़ाया है.

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 28 से 31 जनवरी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ. इस प्रतियोगिता में बिहार से पुरुष और महिला की 11-11 सदस्यीय टीम भाग लेने गयी थी.

प्रतियोगिता में बिहार को कुल तीन पदक प्राप्त हुए जिसमें शक्ति ने डिस्कस थ्रो और शाट पुट में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर बिहार की झोली में दो पदक का योगदान दिया. जबकि तीसरा पदक जमुई के आशुतोष ने जेवलीन में बिहार के लिए जोड़ा. छपरा के शक्ति नगर निवासी सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर शंभूशरण सिंह और गृहिणी उर्मिला देवी के पुत्र शक्ति ने देश और राज्य स्तर पर अनेकों बार छपरा को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. 2007 और 2006 में दो-दो बार उन्हें बिहार के एकलव्य का खिताब हासिल हुआ.

उन्हें बिहार के एथलीटों का रोल मॉडल होने का गौरव भी प्राप्त रहा. शक्ति की उपलब्धियों की फेहरिस्त लंबी हैं. 2005 और 2006 में बिहार का खेल सम्मान प्राप्त हुआ. 2006 में पटना में आयोजित ईस्ट जोन एथलेटिक्स में बेस्ट एथलीट का खिताब मिला. 2008 में रांची में आयोजित राष्ट्रीय खेल कूद में भी शक्ति फाइनलिस्ट रहे. 2016 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में उन्होंने ब्रॉन्ज लगाया. शक्ति ने खेल में अपनी उपलब्धियों की बदौलत 2009 में आर्मी में नौकरी हासिल किया और सीधे हवलदार के पद पर मद्रास इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में बेंगलूर में पोस्टेड रहे.

2011 में उन्होंने आर्मी छोड़ कर बिहार सचिवालय में सहायक के पद पर ज्वॉइन किया. शक्ति की नयी उपलब्धि और बिहार के लिए दो पदक प्राप्त करने पर बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दिया है.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा प्रखंड के भावलपुर पंचायत के ग्राम जमालपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

मैच का उद्घाटन समाजसेवी रवि सिंह ने किया. इस अवसर पर अश्वनी यादव, सुमित सिंह मुखिया, आयोजनकर्ता पंकज कुमार, अजीत सिंह समेत सैकड़ों खेल प्रेमी शामिल हुए.

मैच अमनौर और खोरीपाकर के बीच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए खोरीपाकर की टीम ने 16 ओवर में 10 विकेट पर 90 रन बनाए. जबाब में अमनौर की टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया.

0Shares