हैंडबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हैंडबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Baniyapur: बनियापुर के लौवा कला गांव अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में हैंडबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में गांव के खिलाड़ियो ने दम दिखाया. इस आयोजन से गांव की माटी में हैंडबॉल की नर्सरी लगने के उम्मीद को पंख लग गए है. एकेडमी के संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर डॉ सच्चिदानन्द राय के सराहनीय सहयोग से इस नर्सरी में नौनिहालों को प्रशिक्षित करने का शुभारम्भ समारोह आयोजित कर किया गया.

इस मौके पर तीन दर्जन खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दौरान सारण जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को खेल की बारीकियों को समझाते हुए बेहतर खिलाड़ी बनने के टिप्स दिये. प्रतियोगिता में कई विद्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें सारण के एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बने. खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू हुई. दोनों ही वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक विजेता एव संत जलेश्वर एकेडमी लौवा कला उपविजेता हुआ. मैच रेफरी अभिषेक सिंह एवं अंकित राम रहे.

सारण जिला हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, संरक्षक सत्येंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संत जलेश्वर एकेडमी के प्रबंधक विनीत कुमार, उप प्राचार्य कलीमुद्दीन अंसारी, अविभावक रामवीरेश राय तथा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता एवं समारोह का संचालन जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने किया.

एनयूजे(आई) सारण ने सारण जिला पुरुष/ महिला टीम को खेल पोशाक लौवा कला संत जलेश्वर एकेडमी के प्रांगण में आयोजित समारोह में दिया. मौके पर उपस्थित संगठन के जिला महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियो को संसाधन एवं शोहरत दिलाने में सारण एनयूजे (आई) सदैव लगा रहेगा. उन्होंने वर्तमान सत्र में हैंडबॉल खिलाड़ियो द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करना सारण एवं संगठन के लिए गौरव बताया.

प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले दो खिलाड़ी आदित्य एवं अंजली को शॉल एव डायरी देकर सम्मानित किया गया. अंजली ने जूनियर बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश 2018-19 में कांस्य पदक जबकि आदित्य ने बालक अंडर 14 राष्ट्रीय स्कूली खेल हिसार, हरियाणा में कांस्य पदक प्राप्त किया. मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक, अंकित, जयप्रकाश, राजा, नारायण, आकाश, निधी, नेहा, अंकिता, भोला सहित अन्य खिलाड़ी सम्मानित हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें