-एलावेनिल वलारिवान चूकीं, बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी के खेल से भारत के लिए स्वर्ण पदक की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं। भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल इतिहास रचते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं।

रविवार को खेले गए क्वालिफिकेशन राउंड में रमिता पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने 631.5 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। रमिता ने क्वालिफिकेशन राउंड की सभी छह सीरीज में 104 से ऊपर का स्कोर किया। उन्होंने छह सीरीज में 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3, 105.7 का स्कोर बनाया। इसी स्पर्धा में भारत की एक और एथलीट एलावेनिल वलारिवान 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं।

रोइंग में बलराज पंवार ने दिखाया दम

भारत के स्टार रोवर बलराज पंवार रोइंग इवेंट के पुरुष एकल स्कल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 25 वर्षीय बलराज रेपेचेज 2 में 7:12.41 का समय लेकर मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की एकल स्कल्स के रेपेचेज में 7:12.41 सेकंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे। एंटोगनेली ने 7:10.00 के समय के साथ पहले स्थान पर रहे। बलराज अब मंगलवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

इससे पहले शनिवार को बलराज के पास क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका था, लेकिन ओलंपिक अभियान में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शनिवार को पहली हीट रेस में बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे। बलराज ने 7:07:11 मिनट का समय निकाला और अपनी हीट में छह प्रतियोगियों में से चौथे नंबर पर रहे। उसके बाद बलराज के पास आगे के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका था। बलराज ने रविवार को रेपेचेज 2 में 7:12.41 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया है।

0Shares

– ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं मनु भाकर

पेरिस, 28 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका में भारत का खाता खुल गया है। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। 22 साल की निशानेबाज ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद कांस्य पदक जीता। इसी के साथ वह ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 221.7 का स्कोर हासिल किया। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो खिलाड़ियों ने जीता। ओह ये जिन 243.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

0Shares

Paris Olympics: Shooter Manu Bhakar reached the final of 10 meter air pistol event

पेरिस, 22 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी के खेल से भारत के लिए स्वर्ण पदक की उम्मीद प्रबल हो गई है। भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इवेंट का फाइनल राउंड रविवार, 28 जुलाई को दोपहर के समय खेला जा जाएगा।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 580 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। मनु ने छह राउंड में क्रमशः 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए। स्वर्ण पदक के लिए फाइनल कल (28 जुलाई) दोपहर भारतीय समयानुसार 3.30 बजे खेला जाएगा।

वहीं, इसी इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में क्वॉलिफाई ने नहीं कर सकीं। सांगवान 573 पॉइंट्स के साथ 15वें नंबर पर रही।

0Shares

पेरिस, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत के साथ आगाज किया है। ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी है। वहीं भारत का अगला मुकाबला 29 जुलाई को अर्जेटीना के साथ होगा।

मैच में भारत को न्यूजीलैंड के जबरदस्त डिफेंस का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर में लेन सैम ने एक पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर न्यूजीलैंड को बढ़त दिला दी। न्यूजीलैंड ने इस गोल को बराबर करने से भारतीय खिलाड़ियों को पहले क्वार्टर तक रोके रखा।

हालांकि भारत को हमले के कई मौके मिले लेकिन न्यूजीलैंड की तगड़ी रक्षापंक्ति ने सभी प्रयास विफल कर दिए। इसके बाद भारत ने अपने हमले को तेज किया और दूसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में ही मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। मनदीप सिंह के इस गोल से टीम इंडिया ने स्कोर को बराबर किया।

इतना ही नहीं भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी तेजी बनाई रखी और एक और गोल कर स्कोर में 2-1 से अपनी बढ़त बना ली। यह गोल विकेक सागर प्रसाद के नाम रहा।

एक गोल से पिछड़ने पर न्यूजीलैंड पूरी तरह बौखला गई और लगातार हमले करने की ताक में लगी रही लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश के शानदार डिफेंस को भेद पाने में सफलता नहीं मिली।

आखिर के साढे सात मिनट के बाकि खेल में न्यूजीलैंड को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे साइमन चाइल्ड ने गोल में तब्दील कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। चौथा क्वार्टर के समाप्त होने में 2 मिनट बचे होने के समय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक के मौके को गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में अपना पहला मैच 3-2 से जीत लिया।

0Shares

पेरिस, 27 जुलाई (हि.स.)। सीन नदी पर एक शानदार और अपनी तरह के पहले उद्घाटन समारोह के बाद, बहुप्रतीक्षित पेरिस ओलंपिक 2024 की शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को फ्रांस की राजधानी में शुरुआत की घोषणा की गई। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार ओलंपिक का उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया।

शानदार उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया, जो परंपरा से अलग था, सीन नदी में नावों से एथलीटों का स्वागत किया गया, जो छह किलोमीटर के मार्ग पर एक अनूठा शो पेश कर रहे थे।

भारतीय टीम का नेतृत्व दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु और पांच बार के ओलंपियन शरत कमल कर रहे थे। ग्रीष्मकालीन आयोजन के इतिहास में यह पहली बार है कि प्रतिभागी ओलंपिक में नदी के जरिये प्रवेश कर रहे थे।

प्रतिष्ठित फ्रांसीसी मिडफील्डर ज़िनेदिन ज़िदान ने उद्घाटन समारोह की शुरुआत करने के लिए ओलंपिक मशाल को लेकर एक पूर्व-रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उपस्थिति दर्ज कराई। स्टेड डी फ्रांस से, उन्होंने दौड़ लगाई और मशाल को उठाया। हालांकि, वे मेट्रो में फंस गए और इसे बच्चों तक पहुंचाया। बच्चे कब्रिस्तान से गुज़रे और सीन नदी पर पहुँचे, और उसके बाद, प्रसारण को सीन के वास्तविक समय के दृश्य में बदल दिया गया।

राष्ट्रों की परेड से पहले, फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक का ट्रोकाडेरो में परिचय कराया गया। राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों ने कुछ अपवादों के साथ, फ्रेंच वर्णमाला क्रम में परेड की। परेड में ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका अंत में आए।

ग्रीस ने की परेड की शुरुआत, साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

पहले 18 प्रतिनिधिमंडलों को पोंट डी’ऑस्टरलिट्ज़ से राष्ट्रों की परेड में शामिल किया गया। परेड का नेतृत्व आधुनिक ओलंपिक खेलों के संस्थापक देश ग्रीस ने अपने देश-थीम वाले परिधान में किया। ग्रीस ने एनबीए स्टार जियानिस एंटेटेकोउनम्पो को अपने पुरुष ध्वजवाहक के रूप में चुना, साथ ही महिला ध्वज वाहक के रूप में रेसवॉकर एंटीगोनी एनट्रिसम्पियोटी थीं।

सीन नदी में नौकायन करते हुए, ग्रीस के बाद शरणार्थी ओलंपिक दल आया, जिसमें 37 व्यक्ति शामिल थे। रियो 2016 के लिए गठित होने के बाद से यह ओलंपिक खेलों में उनकी तीसरी उपस्थिति है। अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर पहुंचा, जो सीन नदी के मनोरम दृश्य को पार करते हुए दक्षिण अफ्रीका, अल्बानिया और जर्मनी के बाद पहुंचा।

थॉमस बाक, जो उपस्थित थे, अपने गृह राष्ट्र जर्मनी के लिए जयकार करने के लिए खड़े हो गए। राष्ट्रों की परेड के दौरान, रहस्यमय व्यक्ति को ओलंपिक मशाल लेकर पेरिस के प्रसिद्ध स्मारकों में ओलंपिक मशाल लेकर जाते हुए देखा गया। वह पूरे शहर में दौड़ता हुआ गया और प्रसिद्ध लौवर संग्रहालय पहुंचा, जहां मोना लिसा जैसी प्रसिद्ध कलाकृतियां रखी गई हैं।

लेडी गागा के आकर्षक प्रदर्शन के बाद परेड फिर से शुरू हुई और ओलंपिक खेलों के इतिहास में सबसे सफल देशों में से एक चीन पहुंचा। चीन के टेबल टेनिस के महान खिलाड़ी मा लोंग और सिंक्रोनाइज्ड तैराक फेंग यू को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया। फ्रांसीसी सेना के संगीतकारों के साथ फ्रांसीसी-मालियन गायक अया नाकामुरा द्वारा एक आकर्षक प्रदर्शन के बाद, परेड फिर से शुरू हुई।

एक हवाई जहाज ने अपनी पूंछ से धुआं उड़ाया और पेरिस के ऊपर एक गुलाबी दिल बनाया, जिसे अक्सर प्यार का शहर माना जाता है। कोलंबिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और कोको द्वीप सीन नदी पर अपनी-अपनी नावों पर पहुंचे। जब पेरिस में बारिश शुरू हुई, तो मिस्र उद्घाटन समारोह में पहुंच गया।

सिंधु और शरत कमल ने की भारतीय दल की अगुवाई

भारतीय प्रशंसकों की उत्सुकता आखिरकार तब खत्म हुई जब ध्वजवाहक शरत कमल और पीवी सिंधु, विशेष रूप से डिजाइन किए गए पारंपरिक परिधान पहने हुए, 78 एथलीटों और अधिकारियों के समूह के साथ सीन नदी पर दिखाई दिए।

भारतीय दल की नाव जैसे ही गुजरी, सीन नदी के चारों ओर ‘इटालिया’ के नारे गूंजने लगे, जो राष्ट्रों की परेड में इटली के आगमन की घोषणा कर रहे थे। उद्घाटन समारोह की कमान मिनियन्स ने संभाली, जो एक विशेष वीडियो में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न दल सीन नदी से गुजरते रहे। एक आकर्षक साइकिल चालन स्टंट किया गया, जिसने पूरे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने प्रदर्शन जारी रखा और राष्ट्रों की परेड को कुछ समय के लिए रोक दिया।

फिर से शुरू होने के बाद, म्यांमार और नामीबिया अपनी विशेष नौकाओं पर पहुंचे, और निकारागुआ उनके पीछे पीछे आ गया।

अरशद नदीम के नेतृत्व में राष्ट्रों की परेड में शामिल हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान अपने भाला फेंकने वाले खिलाड़ी अरशद नदीम के नेतृत्व में राष्ट्रों की परेड में देश के ध्वजवाहक के रूप में पहुंचा। पाकिस्तान की नाव में कुल सात एथलीट सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे।

मेजबान फ्रांस, 573 सदस्यों की टुकड़ी के साथ, सबसे बड़ी नाव में सीन नदी पर पहुंचा। टीम फिलिस्तीन भी राष्ट्रों की परेड में मौजूद थी, जिसका संदेश था, “राख से, हम हमेशा उठते हैं।”

फ्रांसीसी गायिका जूलियट अरमानेट ने जॉन लेनन के इमेजिन के अपने भावपूर्ण गायन से भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। परेड के अंत में, एफिल टॉवर के सामने ओलंपिक ध्वज फहराया गया। स्वयंसेवकों द्वारा उठाए गए सभी प्रतिनिधिमंडलों के झंडे ट्रोकाडेरो और एफिल टॉवर के बीच परेड किए गए।

समापन समारोह के दौरान संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

उद्घाटन समारोह के समापन चरण के दौरान, शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

पेरिस 2024 के अध्यक्ष तीन बार के ओलंपिक चैंपियन टोनी एस्टांगुएट ने एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा, “अगले 16 दिनों तक, आप मानवता का सबसे अच्छा संस्करण होंगे। आप हमें याद दिलाएंगे कि खेल की भावनाएँ एक सार्वभौमिक भाषा बनाती हैं जिसे हम सभी साझा करते हैं। 11 अगस्त तक, हम आपके साथ रहेंगे। आपकी हार हमारी हार होगी। आपकी जीत हमारी जीत होगी। आपकी भावनाएँ हमारी भावनाएँ होंगी।”

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक, जो एक ओलंपिक चैंपियन भी हैं, मंच पर दिखाई दिए और कहा, “इस ओलंपिक खेलों के जादू को पूरी दुनिया के साथ साझा करने के लिए पेरिस से बेहतर जगह और क्या हो सकती है? पेरिस, हमारे संस्थापक पियरे डी कुबर्टिन का जन्मस्थान, जिनके हम सब कुछ के ऋणी हैं। पेरिस, प्रकाश का शहर, जहाँ उन्होंने आधुनिक ओलंपिक खेलों का निर्माण किया है। अपने भाषण के दौरान, बाक ने इमेजिन के बोल भी याद किए।

पेरिस ओलंपिक के आधिकारिक शुरुआत की हुई घोषणा

इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रोन मंच पर आए और उन्होंने फ्रेंच में घोषणा की, “मैं XXXIII ओलंपियाड के खेलों की शुरुआत की घोषणा करता हूं।”

फ्रांस के ध्वजवाहक, फ्लोरेंट मनौडौ और मेलिना रॉबर्ट-मिचॉन ने ओलंपिक शपथ लेने में एथलीटों का प्रतिनिधित्व किया।इसके बाद, जिदान को मंच पर बुलाया गया और उन्होंने रहस्यमय व्यक्ति से ओलंपिक लौ ली। उन्होंने मशाल स्पेन के आइकन टेनिस स्टार राफेल नडाल को सौंपी, जो रोलांड-गैरोस में अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं।

दिग्गजों के हाथों से होकर गुजरी ओलंपिक मशाल

एक-एक करके एफिल टॉवर पर लगे छल्ले जलाए गए। फिर मशाल को नडाल, सेरेना विलियम्स, कार्ल लुईस और नादिया कोमनेसी के साथ नाव में सीन नदी के बीच ले जाया गया। जब नाव घाट पर पहुंची, तो मशाल को सेवानिवृत्त फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी एमिली मौरेस्मो ने उठाया।

मौरेस्मो ने इसे फ्रांसीसी बास्केटबॉल के दिग्गज और पूर्व एनबीए स्टार टोनी पार्कर को सौंप दिया। वे दोनों लूवर और उसके पिरामिड के पास से जॉगिंग करते हुए आगे बढ़े। आखिरकार, मशालवाहकों का पूरा समूह 18 लोगों का हो गया और इसमें विभिन्न ओलंपियन और पैरालिंपियन शामिल थे। उन्होंने मशाल टेडी रिनर और मैरी-जोस पेरेक को सौंपी, जिन्होंने कड़ाही जलाई।

इसमें एक हॉट एयर बैलून भी लगाया गया था, जो 30 मीटर ऊंचा था। बैलून ने इस कढ़ाही को पेरिस के आसमान में ऊंचा उठा दिया। समारोह के अंत में गायिका सेलीन डायोन ने प्रस्तुति दी।

0Shares

पेरिस, 25 जुलाई (हि.स.)। भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भक्त की भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने 1983 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल करके सीधे पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

महिला तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में, दक्षिण कोरिया 2046 अंकों के साथ सूची में शीर्ष पर रहा, उसके बाद चीन (1996) और मैक्सिको (1986) थे।

भारत के लिए, अंकिता भक्त सीजन के सर्वश्रेष्ठ 666 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं और महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में 11वीं वरीयता प्राप्त की।

दक्षिण कोरिया की लिम सिहयोन (694 अंक विश्व रिकॉर्ड), और नाम सुहयोन (688, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ) महिला रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं।

रैंकिंग राउंड के दौरान, प्रत्येक निशानेबाज को 36-36 के दो हिस्सों में 72 तीर मारने थे। एक सेट में एक साथ छह तीर चलाए जाते हैं, और प्रति आधे में छह सेट होते हैं।

शीर्ष चार वरीय खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में सीधे योग्यता अर्जित की। पहले सेट के समापन पर, भारतीय तीरंदाज अंकिता भक्त ने 54 अंक बनाए और 22वें स्थान (10, 10, 9, 9, 8, 8) पर रहीं, दीपिका कुमारी 51 अंक और 51वें स्थान (10, 9, 9, 9 8, 6) पर रहीं, भजन कौर के 51 अंक (9, 9, 9, 9, 8, 7) और 52वां स्थान था। अग्रणी खिलाड़ी 59 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया की सिहयोन लिम थे।

अगले दो सेटों में, अंकिता और भजन ने अपनी स्थिति में सुधार करना शुरू कर दिया और क्रमशः सातवें और 41वें स्थान पर पहुंच गईं।

दूसरी ओर, दीपिका दूसरे सेट में 54 अंकों के साथ 36वें स्थान पर पहुंच गईं लेकिन तीसरे सेट में 54 अंकों के साथ 39वें स्थान पर खिसक गईं। पहले सेट के आधे समय में दक्षिण कोरिया की सिहयोन लिम (176) और सुहयोन नाम (172) शीर्ष दो स्थान पर रहीं। अंकिता (170 अंकों के साथ 7वें), दीपिका (161 अंकों के साथ 39वें) और भजन (161 अंकों के साथ 41वें) भी ऊपर चढ़ रहे थीं।

अगले दो सेटों में, अंकिता और भजन ने अपनी स्थिति में सुधार करना शुरू कर दिया और क्रमशः सातवें और 41वें स्थान पर पहुंच गए। दूसरी ओर, दीपिका दूसरे सेट में 54 अंकों के साथ 36वें स्थान पर पहुंच गईं लेकिन तीसरे सेट में 54 अंकों के साथ 39वें स्थान पर खिसक गईं।

पहले सेट के आधे समय में दक्षिण कोरिया के सिहयोन लिम (176) और सुहयोन नाम (172) शीर्ष दो स्थान पर रहे। अंकिता (170 अंकों के साथ 7वें), दीपिका (161 अंकों के साथ 39वें) और भजन (161 अंकों के साथ 41वें) भी ऊपर चढ़ रहे थे।

तीसरा सेट समाप्त होने तक एक टीम के रूप में भारत 12 में से चौथी वरीयता प्राप्त कर चुका था। चौथे सेट में अंकिता को थोड़े समय के लिए 8वें स्थान पर खिसकना पड़ा, जबकि दीपिका और भजन क्रमश: 31वें और 38वें स्थान पर पहुंच गये।

पांचवें सेट में, अंकिता 10वें स्थान पर गिर गईं, जबकि भजन और दीपिका क्रमशः 23वें और 33वें स्थान पर पहुंच गए। भारत ने एक टीम के रूप में रैंकिंग राउंड का पहला भाग छठे स्थान पर समाप्त किया।

भारत ने दूसरे हाफ की शुरुआत बहुत अच्छी की, जिसमें अंकिता 389 अंकों के साथ 15वें स्थान पर खिसक गईं, लेकिन दीपिका (384 अंकों के साथ 25वां स्थान) और भजन (383 अंकों के साथ 28वां स्थान) आगे बढ़ीं।

दूसरे हाफ की शुरुआत में भारत चौथी वरीयता पर पहुंच गया। आठवें सेट के अंत में भारत ने अपनी चौथी वरीयता बरकरार रखी, जिसमें अंकिता 445 अंकों के साथ 11वें स्थान पर, दीपिका 439 अंकों के साथ 24वें स्थान पर और भजन 437 अंकों के साथ 30वें स्थान पर आ गए। नौवें सेट के अंत में भारत पांचवें स्थान पर खिसक गया, अंकिता 11वें स्थान पर बरकरार रही, दीपिका 30वें स्थान पर और भजन 25वें स्थान पर पहुंच गये। दसवें सेट के अंत में भारत एक बार फिर चौथे स्थान पर पहुंच गया, जिसमें अंकिता 12वें स्थान पर खिसक गईं, भजन 21वें स्थान पर और दीपिका भी 28वें स्थान पर पहुंच गईं।

11वें सेट में भक्त ने 58 अंक जुटाए, जबकि भजन और दीपिका ने 56 अंक हासिल किए। अंतिम सेट में दीपिका ने लगातार चार 10-पॉइंट अंक हासिल करके चमक बिखेरी। उन्होंने 57 अंक अर्जित किए और 658 के कुल योग के साथ 23वें स्थान पर रहीं। भजन ने 53 अंकों के साथ अंतिम सेट समाप्त किया। उन्होंने 659 अंकों के साथ 22वां स्थान हासिल किया। अंकिता 666 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं और अंतिम सेट में 54 अंक अर्जित किए।

0Shares

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। भारत आखिरकार गुरुवार को अपनी पेरिस ओलंपिक यात्रा की शुरुआत करेगा, जिसमें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय के नेतृत्व वाली तीरंदाजी टीम लेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड में पदक के लिए अपना पहला शॉट लगाएगी।

लंदन ओलंपिक 2012 के बाद पहली बार, भारत छह तीरंदाजों की अपनी पूरी टीम उतारेगा, जो पुरुष टीम/व्यक्तिगत, महिला टीम/व्यक्तिगत और मिश्रित टीम श्रेणियों में सभी पांच पदक स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेगा।

इस ओलंपिक के दौरान भारतीय तीरंदाजी कितनी आगे तक जा सकती है, इसके लिए यह दौर महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि छह तीरंदाजों में से प्रत्येक के लिए 72 तीरों से अधिक का प्रदर्शन व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं के लिए वरीयता निर्धारित करेगा।

पुरुष और महिला टीम प्रतियोगिताओं के लिए, रैंकिंग राउंड से शीर्ष चार वरीयता प्राप्त टीमों को सीधे क्वार्टरफाइनल योग्यता मिलेगी और आठवीं से 12वीं वरीयता प्राप्त टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल दौर में एक-दूसरे का सामना होगा।

रैंकिंग यह भी तय करेगी कि मिश्रित टीम प्रतियोगिता में किसे जगह मिलती है, केवल शीर्ष 16 जोड़ियां ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

प्रत्येक देश के लिए एक-एक पुरुष और महिला तीरंदाज को मैदान में उतारने पर, टीम की वरीयता तय करने के लिए पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्कोर को जोड़ दिया जाता है।

यह दीपिका कुमारी की चौथी ओलंपिक उपस्थिति होगी और मां बनने के बाद पहली बार होगी।

इसी तरह, तरूणदीप भी अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं, जबकि टीम के साथी प्रवीण जाधव टोक्यो 2020 के बाद अपनी दूसरी उपस्थिति बना रहे हैं। बाकी तीन, धीरज बोम्मदेवरा, भजन कौर और अंकिता भक्त पहली बार ओलंपिक का अनुभव ले रहे हैं।

भारतीय तीरंदाजों ने कभी भी ओलंपिक पदक नहीं जीता है। पेरिस 2024 में तीरंदाजी प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले 25 जुलाई को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड के साथ शुरू होगी। शेष चरण 28 जुलाई से 4 अगस्त तक लेस इनवैलिड्स में आयोजित किए जाएंगे।

0Shares

-ट्रेंट ब्रिज में शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों की रैंकिंग में उछाल

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज जो रूट बुधवार को जारी बल्लेबाजों की नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के अनुवभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के करीब पहुंच गए हैं। रूट न्यूजीलैंड के बल्लेबाज से सात अंक पीछे हैं। विलियमसन 859 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि रूट के 852 पॉइंट्स हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हरा दिया। मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन से इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ियों को नवीनतम आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल हुई है। मैच में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपना 32वां टेस्ट शतक बनाया। रूट ने शादार 122 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसके चलते वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 के करीब पहुंच गए। रूट ने 12 रेटिंग अंकों का सुधार किया है और अब वह न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन से सात अंक पीछे हैं। बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बल्ले से एक और मजबूत प्रदर्शन करके रूट फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं।

हैरी ब्रूक पहुंचे तीसरे स्थान पर

बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी बड़ा सुधार किया है। ब्रूक चार पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। ब्रूक के 771 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के ही बेन डकेट और ओली पोप ने भी दूसरे टेस्ट में ठोस योगदान के बाद कुछ सुधार किया है। बेन डकेट छह पायदान ऊपर 16वें स्थान पर और ओली पोप आठ पायदान ऊपर 21वें स्थान पर आ गए हैं।

क्रिस वोक्स की शीर्ष 20 में वापसी

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे आकर्षक बदलाव क्रिस वोक्स का रहा। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में छह विकेट चटकाने के बाद चार पायदान की छलांग लगाई और सितंबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में वापस आ गए। इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद 18 स्थान के सुधार के साथ 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स नॉटिंघम मुकाबले में छह विकेट लेने के बाद 10 स्थान के सुधार के साथ 34वें स्थान पर आ गए हैं।

0Shares

Chhapra: सेंट जोसेफ अकादमी खेल परिसर सारण के अंतर्गत अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न वर्गों में बच्चों ने भाग लिया। 

गर्ल्स जूनियर

प्रथम – रितिका शर्मा (कास्टर ब्रिज छपरा)

द्वितीय – मधु कुमारी (सेंट जोसेफ एकेडमी छपरा)

तृतीय – आरती कुमारी (सेंट जोसेफ एकेडमी गरखा)

जूनियर बॉय्ज़   

प्रथम – सिद्धांत कुमार (सेंट जोसेफ एकेडमी छपरा)

द्वितीय – तेजस (सेंट जोसेफ अकादमी

गरखा) तृतीय-आशीष पवित्र परिवार छपरा

सीनियर गर्ल्स

प्रथम-सृष्टि (सेंट जोसेफ एकेडमी,छपरा)

द्वितीय – आस्था (कास्टर ब्रिज छपरा)

तृतीय – रोशनी कुमारी (होली फैमिली छपरा)

सीनियर बॉय्ज़   

प्रथम – अमृतांशु सिंह (सेंट जोसेफ एकेडमी गरखा)

द्वितीय – रोहित कुमार (एण्ड पब्लिक स्कूल छपरा)

तृतीय-भास्कर कुमार (संत जोसेफ एकेडमी,छपरा)

ओवर ऑल 

 1. सेंट जोसेफ एकेडमी छपरा

2. सेंट जोसेफ अकादमी गरखा

इस अवसर पर डॉ. देव कुमार सिंह, निर्णायक के रूप में सारण शतरंज एसोसिएशन के सदस्य के यशपाल सिंह उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ एकेडमी, छपरा, सेंट जोसेफ अकादमी, गरखा, हेब्रोन मिशन, होली फॅमिली, सेंट माइकल एकेडमी, सीतलपुर, कैस्टर ब्रिज, ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल।

0Shares

मुंबई, 22 जुलाई (हि.स.)। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाल लिया है, उनका मानना ​​है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी निभानी है क्योंकि वह उस भूमिका में कदम रख रहे हैं जो पहले राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के पास थी।

गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे। मेरा लक्ष्य ड्रेसिंग रूम को खुशहाल और सुरक्षित बनाना है। मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। मुझे बड़ी जिम्मेदारी निभानी है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं,”

गंभीर को स्टार खिलाड़ियों से भरे ड्रेसिंग रूम में काम करना होगा जहां रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शामिल होंगे। गंभीर का कहना है कि विराट कोहली के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।

उन्होंने कहा, “विराट कोहली के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, हम संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं – वह विश्व स्तरीय, बल्लेबाज हैं, मैंने आपको कई बार कहा है कि हम दोनों टीम इंडिया के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ लोगों को गौरवान्वित करेंगे।”

उन्होंने कहा, “विराट और रोहित दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वे विश्व स्तरीय हैं, कोई भी टीम उन दोनों को शामिल कर सकती है – चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 का विश्व कप होगा।”

हार्दिक पर तरजीह देते हुए सूर्यकुमार यादव को गुरुवार को टी20 सीरीज का कप्तान घोषित किया गया। 33 वर्षीय सूर्यकुमार का टीम के कप्तान के रूप में पहला काम श्रीलंका सीरीज होगी। तीन टी20 मैच 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि पांड्या मेन इन ब्लू के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनके जैसा कौशल किसी और में मिलना मुश्किल है।

अगरकर ने कहा, “हार्दिक हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उनके जैसे कौशल पाना मुश्किल है। उनके लिए फिटनेस एक चुनौती रही है। उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो ज़्यादातर मौकों पर उपलब्ध रहे। इतना सब कहने के बाद, सूर्या में कप्तान बनने के लिए सभी ज़रूरी गुण हैं।”

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। तीन टी20 मैच 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो 1 अगस्त से शुरू होगी। पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम सीरीज के टी20आई चरण की मेजबानी करेगा, जबकि आर प्रेमदासा 50 ओवर के मैचों की मेजबानी करेगा।

0Shares

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस महीने के अंत में शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लेंगे।

श्रीजेश पेरिस में अपने चौथे ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे और टोक्यो में 2020 संस्करण से अपने कांस्य पदक के रंग को बदलने की उम्मीद करेंगे। 36 वर्षीय, जिन्होंने 2006 में भारत के लिए पदार्पण किया था, ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “जब मैं अंतरराष्ट्रीय हॉकी में अपने अंतिम अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं, तो मेरा दिल कृतज्ञता और प्रतिबिंब से भर जाता है। मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद। यहाँ एक अध्याय का अंत और एक नए रोमांच की शुरुआत है।”

उन्होंने कहा, “ओलंपिक में कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व करना शब्दों से परे सम्मान था। और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रूप में नामित होना एक ऐसी मान्यता थी जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। टोक्यो 2020 में हमारा ओलंपिक कांस्य पदक, सबसे बड़ी उपलब्धि थी, एक सपना साकार हुआ।”

भारत के लिए 328 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रीजेश ने दो बार एशियाई खेलों का स्वर्ण, दो बार एशिया कप और चार अलग-अलग मौकों पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। श्रीजेश को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

0Shares

मुंबई, 22 जुलाई (हि.स.)। मुंबई में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई, जहां टीम तीन मैचों की टी20 और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। तीन टी20 मैच 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो 1 अगस्त से शुरू होगी।

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम सीरीज के टी20आई चरण की मेजबानी करेगा, जबकि आर प्रेमदासा 50 ओवर के मैचों की मेजबानी करेगा।

दौरे की शुरुआत से पहले, भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना ​​है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी निभानी है क्योंकि वह राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री जैसे लोगों की भूमिका निभा रहे हैं।

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे। मेरा लक्ष्य ड्रेसिंग रूम को खुशहाल और सुरक्षित बनाना है। मैं एक बहुत ही सफल टीम, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 50 ओवर के विश्व कप की उपविजेता और टी-20 चैम्पियन है, की कमान संभाल रहा हूं। । मुझे बड़ी जिम्मेदारी निभानी है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।”

गंभीर को अपने केकेआर साथी अभिषेक नायर , जो टीम के सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे और रयान टेन डोशेट, जो सहायक स्टाफ में शामिल होंगे, का समर्थन प्राप्त होगा।

गंभीर ने कहा, “मैंने केकेआर के साथ आईपीएल में पिछले दो महीनों में अभिषेक और रयान के साथ मिलकर काम किया है। दोनों ही पूर्ण रूप से पेशेवर हैं और उम्मीद है कि वे कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ सफल कार्यकाल बिताएंगे।”

नायर ने भारत के लिए तीन वनडे खेले और अपने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान मुंबई के साथ कई रणजी ट्रॉफी खिताब जीते, जो 100 से अधिक खेलों तक चला। एक सक्रिय खिलाड़ी के रूप में भी, नायर ने दिनेश कार्तिक का मार्गदर्शन किया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय वापसी करने में सहायता की। नायर इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

दूसरी ओर, टेन डोशेट वर्तमान में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं।

0Shares