दुबई, 20 फरवरी (हि.स.)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत में शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी अहम रही, जिससे भारत ने 229 रनों का लक्ष्य 46.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। गिल 101 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि केएल राहुल ने 41 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए छक्के के साथ मैच खत्म किया।

229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

हालांकि, 144 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 87 रनों की अटूट साझेदारी हुई और भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। गिल ने अपनी पारी में 129 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि राहुल 47 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद लौटे।

बांग्लादेश के लिए रिशाद होसैन ने दो विकेट चटकाए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। शुरुआत में टीम मुश्किल में थी और 35 रन तक उसके 5 विकेट गिर चुके थे। तब तौहिद हृदय और जाकेर अली ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। तौहिद ने शानदार 100 रन बनाए, जबकि जाकेर 68 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी आक्रमण में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ वो एकदिवसीय क्रिकेट सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके। भारत की इस शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत शानदार रही।

0Shares

नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए सत्येन आनंद

डेहरी आन सोन: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन शहर के सोन तटीय शिवपुरी कॉलोनी निवासी सत्येन आनंद उर्फ आनंद मौर्य छठवीं बार झारखंड की ओर से गोवा में 16से 23 मार्च तक आयोजित नेशन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सत्येन को रविवार शाम को स्टेट विनर घोषित किया गया।झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व आईजी दीपक वर्मा व झारखंड पुलिस एकेडमी के निदेशक आईजी शैलेंद्र कुमार ने सत्येन को शील्ड दे सम्मानित किया। वे अब छठवीं बार गोवा में 16 मार्च से आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में वे हिस्सा लेंगे।

सत्येन आनंद के अनुसार अब नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं ताकि झारखंड सहित बिहार का नाम रोशन कर सकूं । इनकी की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय उच्च विद्यालय में हुई ।उच्च शिक्षा वाराणसी स्थित सेंट्रल स्कूल व बीएचयू से हुई।जीवन के पांच बसंत पर कर चुके सत्येन को बचपन से ही बैडमिंटन का शौक है। इन्हें वोकल म्यूजिक में भी रुचि है।वे इस शहर के सिनेमा रोड में अपना स्पोर्ट्स की दुकान चलाते है। उन्होंने कहा कि बिहार में खुशी की बात है कि खेल के क्षेत्र में सुधार को प्रक्रिया जारी है।खेल विश्वविद्यालय और पंचायत स्तर तक खेल मैदान विकसित हो बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है। हमारी मातृभूमि डेहरी खेल के क्षेत्र में उर्वरा रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से छठी बार नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ।एक दर्जन से अधिक बार झारखंड के स्टेट विनर रहे है ।

0Shares

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने होंगे। इसी मैदान पर 25 मई को फाइनल मुकाबला भी आयोजित होगा।

कोलकाता में एक दशक बाद फाइनल

ईडन गार्डन्स लगभग एक दशक बाद आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले इस मैदान ने 2013 और 2015 में खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की थी। इसके अलावा, यहां 3 मई को क्वालीफायर 2 भी खेला जाएगा।

हैदराबाद को भी मिला प्लेऑफ का मौका

2024 के उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के घरेलू मैदान को भी प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी मिली है। क्वालीफायर 1 (20 मई) और एलिमिनेटर (21 मई) हैदराबाद में खेले जाएंगे।

65 दिनों में खेले जाएंगे 74 मैच

आईपीएल 2025 में 12 डबल-हेडर के साथ कुल 74 मुकाबले 65 दिनों में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला डबल-हेडर 23 मार्च को होगा, जिसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। इसके बाद दिन का सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की प्रतिष्ठित भिड़ंत होगी।

डबल-हेडर में कौन कितने दोपहर के मैच खेलेगा?

राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस – 3-3 दोपहर के मैच।

अन्य सात टीमें – 2-2 दोपहर के मैच।

पिछले साल की तरह इस बार भी दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होंगे।

गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और धर्मशाला को भी मिली मेजबानी

इस बार भी कुछ टीमों के पास दूसरे घरेलू मैदान होंगे। गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स) और विशाखापत्तनम (दिल्ली कैपिटल्स) में 2-2 मैच होंगे। धर्मशाला (पंजाब किंग्स) में 3 मुकाबले खेले जाएंगे।

0Shares

Chhapra: शहर के आरडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दो-दिवसीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

वार्षिक खेल प्रतियोगिताके दौरान लंबी छलांग,ऊंची कूद, गोला फेंक दौड़, शतरंज आदि खेलों में बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं ने प्रत्येक खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि खेल कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कराता है। खेलों के माध्यम से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। विद्यालय के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अव्वल रहें इसके लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता है।

उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।

0Shares

अहमदाबाद, 13 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 142 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक ने अहम भूमिका निभाई। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद गिल की जमकर तारीफ की और युवा खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देने की जरूरत पर जोर दिया।

गिल की शानदार वापसी

गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता साबित की। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में मात्र 93 रन बनाने वाले गिल ने अहमदाबाद में अपने शतक से आलोचकों को करारा जवाब दिया।

गंभीर ने गिल की प्रशंसा करते हुए कहा, “वह अभी भी युवा बल्लेबाज है और उसमें सभी प्रारूपों में सफल होने की क्षमता है। टेस्ट क्रिकेट कठिन होता है, लेकिन उसने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें हर पारी के बाद किसी युवा खिलाड़ी का मूल्यांकन करने की बजाय उन्हें निरंतर समर्थन देना चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे, तो भारतीय क्रिकेट का भविष्य बेहद उज्ज्वल होगा।”

श्रेयस अय्यर का मध्यक्रम में योगदान

श्रेयस अय्यर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। विराट कोहली की अनुपस्थिति के कारण पहले मैच के लिए टीम में शामिल किए गए अय्यर को लेकर गंभीर ने स्पष्ट किया कि उन्हें पूरे दौरे में मौका दिया जाना तय था।

गंभीर ने कहा, “श्रेयस को बेंच पर नहीं बैठाया जाना चाहिए था। हमने पहले मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन फॉर्म में थे। लेकिन हमें पता था कि श्रेयस मध्यक्रम में हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे।”

बुमराह की गैरमौजूदगी और गेंदबाजी आक्रमण

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया।

गंभीर ने कहा, “हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। बुमराह की कमी जरूर महसूस होगी, लेकिन मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी से टीम को फायदा होगा। किसी खिलाड़ी की अनुपस्थिति नए खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर हो सकती है।”

वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने का फैसला

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

गंभीर ने इस फैसले के बारे में कहा, “वरुण को टीम में शामिल करने की वजह बीच के ओवरों में विकेट निकालने का विकल्प मजबूत करना है। वह विरोधी टीमों के लिए ‘एक्स-फैक्टर’ साबित हो सकते हैं, खासकर उन टीमों के लिए जिन्होंने उनके खिलाफ ज्यादा नहीं खेला है।”

भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गया है, जहां टीम को युवा खिलाड़ियों से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

0Shares

Chhapra: शहर के मिर्चाइया टोला में स्थित सीबीएसई से सम्बद्धता प्राप्त 12वीं तक के सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरएनपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद स्फूर्ति के तीसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का परिचय अलग-अलग खेल विधाओं में दिया।

क्रिकेट के सीनियर वर्ग में सफायर हाउस ने रूबी हाउस को मात दी। रूबी हाउस ने निर्धारित ओवरों में कुल 56 रन बनाए थे और रूबी हाउस की टीम पूरे प्रयास के बावजूद 35 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में भी कई लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी।

डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि स्कूली खेल कूद से विद्यार्थियों में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही वह जीवन में अनुशासित होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा पाते हैं । हार और जीत खेल का अंग होता है लेकिन इससे महत्वपूर्ण होता है खेल भावना के साथ प्रतिपक्षी खिलाड़ियों के सामने अपने बेहतरीन हुनर को दिखाते हुए जीत का परचम लहराने की कोशिश करना।

आरएनपी पब्लिक स्कूल में ऐसे आयोजनों की उन्होंने सराहना की और उम्मीद जताई कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से लगातार ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य यूके पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि छह दिवसीय इस प्रतियोगिता का आधा चरण पूरा हो चुका है। अगले तीन दिनों में बैडमिंटन और शॉट पुट, रिले रेस, मैथ रेस तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।

शुक्रवार को क्रिकेट का फाइनल खेला जाएगा। शनिवार को मीडिया एकादशी और स्कूल शिक्षक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के प्रति स्कूल प्रशासन हमेशा प्रयत्नशील रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है। निदेशक ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल की ओर से अन्य कोई कई शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा का समुचित विकास हो सके।

उन्होंने विद्यार्थियों से खेल के प्रति सजग और लगनशील होकर अपना प्रदर्शन दिखाने की अपील की। इस मौके पर स्कूल के खेल शिक्षक कोच मोहम्मद इरफान, पवन वर्मा, अमित कुमार, अनिकेत कुमार, अंकित कुमार, धनंजय कुमार सिंह समेत अन्य कई शिक्षक मौजूद थे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी ने किया।

0Shares

श्याम सुंदर स्वामी ने थाईलैंड में आयाेजित पैरा एशिया कप में रचा इतिहास, बने चैंपियन

बीकानेर:  बैंकॉक के थाईलैंड में चल रहे पैरा तीरंदाजी एशिया कप में राजस्थान, बीकानेर के श्याम सुंदर स्वामी ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक भारत के नाम कर लिया।

बैंकाॅक से भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर स्वामी ने कडे फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 143-141 अंकों से हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर ने पूरी प्रतियोगिता में अपने सटीक निशाने और बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते।

उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वर्ण के अलावा, श्याम सुंदर ने मिक्स टीम स्पर्धा में भी सरिता कुमारी के साथ स्वर्ण पदक और कंपाउंड टीम स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ मिलकर रजत पदक भी अपने नाम किया।

0Shares

Chhapra: शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति का सारण के जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम अंसारी ने सोमवार को शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10-15 फरवरी तक आयोजित होगी। 

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम अंसारी ने कहा कि विद्यालय की ओर से यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बहुत अच्छा मंच है। बच्चों को प्रेरित करने के लिए ऐसे खेल आयोजन लगातार होने चाहिए। उन्होंने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन बच्चों के अंदर खेल की प्रतिस्पर्धा को विकसित करेगा। साथ ही खेल के माध्यम से बच्चे अनुशासन सीख सकेंगे और खेलों में निपुण होंगे।   

स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति एक सप्ताह तक चलेगा। विगत 5 साल से इसका आयोजन हो रहा है। स्कूली बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के प्रति संस्था हमेशा से प्रयासरत रही है। इस प्रतियोगिता के दौरान अगले छह दिनों तक छात्र-छात्राएं खेल की 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।

जिनमें देसी खेल, कबड्डी से लेकर वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शॉट पुट, रिले रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का आयोजन होगा।

प्राचार्य यू के पाठक ने कहा कि स्कूली खेलकूद के विजेताओं को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र से समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

इसके अलावा अगले दिनों में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी होगी। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों में आयोजन को लेकर उत्साह है।

प्रतियोगिता के संचालन के लिए उपसमिति का भी गठन किया गया है। संयोजक उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी के अलावा खेल शिक्षक मो इरफान, प्रभात श्रीवास्तव, अमित कुमार, अंकित कुमार, अनिकेत कुमार व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं समिति में शामिल की गयी हैं।

0Shares

कटक, 09 फरवरी (हि.स.)। भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने दो विकेट चटकाए। जबकि गस अटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंग्सटन को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 304 रनों पर ऑल-आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 65, लियाम लिविंगस्टोन ने 41 और हैरी ब्रूक ने 31 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 सफलता आई।

0Shares

Chhapra: शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के बच्चे स्फूर्ति सीजन पांच में धूम मचायेंगे। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस वर्ष 10-15 फरवरी के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।

इस आयोजन का नाम स्फूर्ति दिया गया है। स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने बताया कि स्कूली बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के प्रति संस्था हमेशा से प्रयासरत रही है। हर वर्ष एनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन इसी की कड़ी है। इस प्रतियोगिता के दौरान अगले छह दिनों तक छात्र-छात्राएं खेल की 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।

निदेशक ने बताया कि देसी खेल कबड्डी से लेकर वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शॉट पुट, रिले रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का आयोजन होगा। प्राचार्य यू के पाठक ने कहा कि स्कूली खेलकूद के विजेताओं को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र से समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

इसके अलावा अगले दिनों में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी होगी। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों में आयोजन को लेकर उत्साह है।

प्रतियोगिता के संचालन के लिए उपसमिति का भी गठन किया गया है। संयोजक उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी के अलावा खेल शिक्षक मो इरफान, प्रभात श्रीवास्तव, अमित कुमार, अंकित कुमार, अनिकेत कुमार व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं समिति में शामिल की गयी हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (हि.स.)। वेस्टइंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से करेगी। यह श्रृंखला 25 जून से 16 जुलाई तक खेली जाएगी। डैरेन सैमी की कोचिंग में यह वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट असाइनमेंट होगा, जिन्होंने रेड-बॉल कोच आंद्रे कोली की जगह ली है।

श्रृंखला का पहला टेस्ट बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम में और अंतिम टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में होगा। इसके बाद दोनों टीमें पांच टी20 मैच भी खेलेंगी।

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सत्र का समापन

वेस्टइंडीज अपनी घरेलू गर्मी का समापन 31 जुलाई से 12 अगस्त तक पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के साथ करेगा। टी20 सीरीज फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होगी, जबकि ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।

भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरे

इसके बाद वेस्टइंडीज 21 सितंबर से 23 दिसंबर तक भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। बांग्लादेश में टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी, जबकि न्यूजीलैंड दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल होंगे।

वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी में इंग्लैंड और आयरलैंड दौरा

2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद, वेस्टइंडीज 2027 विश्व कप की तैयारी में आयरलैंड और इंग्लैंड में तीन-तीन वनडे और टी20 मैच खेलेगा। आयरलैंड में मुकाबले 21 से 25 मई तक मलाहाइड में होंगे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच 29 मई, 1 जून और 3 जून को हेडिंग्ली, कार्डिफ और द ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद टीम तीन टी20 मैचों के लिए बेलफास्ट लौटेगी, जहां 15 जून को उनका यूके दौरा समाप्त होगा।

वेस्टइंडीज महिला टीम का 2025 अभियान

वेस्टइंडीज की महिला टीम अपने 2025 अभियान की शुरुआत 4 से 19 अप्रैल तक पाकिस्तान में विश्व कप क्वालीफायर से करेगी। इस टूर्नामेंट में छह टीमें अगस्त-सितंबर में भारत में होने वाले महिला विश्व कप के दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इसके बाद टीम 21 मई से 8 जून तक इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां तीन टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे। फिर वेस्टइंडीज की महिलाएं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों में भिड़ेंगी। इन सभी मैचों की मेजबानी बारबाडोस का केंसिंग्टन ओवल करेगा।

वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला टीमों के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम से यह साफ है कि वे आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

0Shares

देहरादून, 6 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के नौवें दिन के पदक तालिका में कर्नाटक ने 54 पदकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।

कर्नाटक ने अब तक 28 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य पदक जीते हैं। दूसरे स्थान पर सर्विसेज है, जिसने कुल 46 पदक (27 स्वर्ण, 10 रजत, 9 कांस्य) अपने नाम किए हैं। मध्य प्रदेश 34 पदकों (17 स्वर्ण, 7 रजत, 10 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र 82 पदकों के साथ सर्वाधिक कुल पदक जीतने वाला राज्य है, लेकिन इसमें स्वर्ण पदकों की संख्या 16 होने के कारण वह चौथे स्थान पर है। हरियाणा 51 पदकों के साथ पांचवें और तमिलनाडु 44 पदकों के साथ छठे स्थान पर बना हुआ है। मणिपुर, दिल्ली, केरल और पंजाब शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

मेजबान राज्य उत्तराखंड अब तक कुल 33 पदक (4 स्वर्ण, 14 रजत, 15 कांस्य) जीत चुका है और वह पदक तालिका में 15वें स्थान पर है।

राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, और आने वाले दिनों में पदक तालिका में और बदलाव की उम्मीद की जा रही है। उत्तराखंड में आयोजित इस भव्य खेल आयोजन ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

0Shares