कप्तान रोहित के शानदार शतक से भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

कप्तान रोहित के शानदार शतक से भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

कटक, 09 फरवरी (हि.स.)। भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने दो विकेट चटकाए। जबकि गस अटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंग्सटन को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 304 रनों पर ऑल-आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 65, लियाम लिविंगस्टोन ने 41 और हैरी ब्रूक ने 31 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 सफलता आई।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें