RNP पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति का खेल पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

RNP पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति का खेल पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

Chhapra: शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति का सारण के जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम अंसारी ने सोमवार को शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10-15 फरवरी तक आयोजित होगी। 

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम अंसारी ने कहा कि विद्यालय की ओर से यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बहुत अच्छा मंच है। बच्चों को प्रेरित करने के लिए ऐसे खेल आयोजन लगातार होने चाहिए। उन्होंने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन बच्चों के अंदर खेल की प्रतिस्पर्धा को विकसित करेगा। साथ ही खेल के माध्यम से बच्चे अनुशासन सीख सकेंगे और खेलों में निपुण होंगे।   

स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति एक सप्ताह तक चलेगा। विगत 5 साल से इसका आयोजन हो रहा है। स्कूली बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के प्रति संस्था हमेशा से प्रयासरत रही है। इस प्रतियोगिता के दौरान अगले छह दिनों तक छात्र-छात्राएं खेल की 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।

जिनमें देसी खेल, कबड्डी से लेकर वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शॉट पुट, रिले रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का आयोजन होगा।

प्राचार्य यू के पाठक ने कहा कि स्कूली खेलकूद के विजेताओं को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र से समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

इसके अलावा अगले दिनों में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी होगी। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों में आयोजन को लेकर उत्साह है।

प्रतियोगिता के संचालन के लिए उपसमिति का भी गठन किया गया है। संयोजक उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी के अलावा खेल शिक्षक मो इरफान, प्रभात श्रीवास्तव, अमित कुमार, अंकित कुमार, अनिकेत कुमार व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं समिति में शामिल की गयी हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें