छपरा: बिहार एथेलेटिक्स संघ की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को प्रथम बार छपरा में हुई आयोजित हुई. बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ चुनाव. विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़ को बिहार एथेलेटिक्स संघ का अध्यक्ष चुना गया. 

परिषद् की बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव का भी चयन किया गया. कुमार सिद्धार्थ, राम बालक यादव, संदीप कुमार, सिंह और शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वही अरुण कुमार और मुकेश कुमार सिंह को सचिव. जबकि अतुल कुमार, गजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार ज्योति, राजीव कुमार और विनय कुमार को सह-सचिव बनाया गया है.

0Shares

छपरा: जिला स्तरीय स्कूली एवं महिला खेल प्रतियोगिता को डीएम दीपक आनंद ने स्थगित कर दिया गया है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए आगामी 3 से 9 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया है.
जिला खेल पदाधिकारी बेबी कुमारी ने बताया कि भीषण गर्मी, अत्यधिक तापमान और लू को देखते हुए खिलाडि़यों के हित में विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि प्राप्त सूचनानुसार अब यह प्रतियोगिता 14 जुलाई 2016 से 19 जुलाई 2016 तक आयोजित होगी. जबकि खिलाडि़यों का निबंधन कार्य 5 जुलाई 2016 तक जिला खेल कार्यालय, राजेन्द्र स्टेडियम में होगा.

0Shares

नई दिल्ली: ‘रियो ओलंपिक्स 2016’ के लिए सुपरस्टार सलमान खान को भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुना गया है.

सलमान ने कहा कि देश में क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलों को नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संभव होगा उसे करने के लिए वह कोशिश करेंगे. सलमान ने आगे कहा कि वह रियो ओलंपिक की शुरुआत में जाने की भी कोश‍िश करेंगे.

0Shares

पुणे: आईपीएल 16वें मैच में पुणे की टीम का मुकाबला बंगलुरु से होगा. पुणे के कप्तान धोनी और बंगलुरु के कप्तान कोहली आज आमने-सामने होंगे.

पुणे की टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले है जिसमे 1 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीँ बंगलुरु की भी यही स्थिति है. पॉइंट टेबल पर पुणे छठे स्थान पर है तो बंगलुरु सातवें स्थान पर है.

Team:

Royal Challengers Bangalore (From): Virat Kohli(c), Lokesh Rahul(w), AB de Villiers, Shane Watson, Travis Head, Sarfaraz Khan, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Kane Richardson, Iqbal Abdulla, Varun Aaron, David Wiese, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Stuart Binny, Sreenath Aravind, Mandeep Singh, Yuzvendra Chahal, Sachin Baby, Adam Milne, Vikas Tokas, Akshay Karnewar, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool, Chris Gayle

Rising Pune Supergiants (From): Ajinkya Rahane, Faf du Plessis, Kevin Pietersen, Steven Smith, Thisara Perera, MS Dhoni(w/c), Irfan Pathan, Ravichandran Ashwin, Ishant Sharma, Ankit Sharma, Murugan Ashwin, Mitchell Marsh, Albie Morkel, Saurabh Tiwary, Ashok Dinda, Peter Handscomb, RP Singh, Jaskaran Singh, Rajat Bhatia, Adam Zampa, Scott Boland, Ishwar Pandey, Deepak Chahar, Baba Aparajith, Ankush Bains

0Shares

राजकोट: आईपीएल के 15वें मैच में हैदराबाद की टीम ने गुजरात की टीम को 10 विकेट से हरा दिया. सुरश रैना की 75 रन की पारी भी टीम की के काम न आई. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 135 रन ही बना सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बिना विकसत खोए लक्ष्य को हाशिल कर लिया. वार्नर ने 48 गेंद में 74 और धवन ने 41 गेंद में 53 रन बनाया.

0Shares

 रियो डि जनेरियो: भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गयी है. दीपा ने क्वालीफाइंग और परीक्षण टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक का टिकट पक्का किया. अंतरराष्ट्रीय जिमनास्ट महासंघ ने अपनी अधिकारिक विज्ञप्ति में दीपा के रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने की पुष्टि की है.

0Shares

हैदराबाद: आईपीएल में सोमवार को हुए मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को हराया. कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल सीजन 9 में पहली जीत दर्ज की. वॉर्नर ने 59 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली. मोइजेस हेनरिक्स (20) के साथ दूसरे विकेट लिए 62 जबकि दीपक हुड्डा नौ गेंद में नाबाद 17 रन बनाये. इससे हैदराबाद ने 143 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सनराइजर्स की तीन मैचों में यह पहली जीत, जबकि मुंबई की चार मैचों में तीसरी हार से करार झटका लगा है.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की शादी आज रीवाबा सोलंकी से हो रही है. रविन्द्र जडेजा आज शादी के बंधन में बंध जायेंगे. दोनों की शादी राजपूत परंपरा के मुताबिक होगी. जडेजा शादी के वेन्यू सीजंस होटल में हो रही है. रविवार की दोपहर जडेजा ने घोड़ी पर चढ़कर फुलेकू रस्म निभाई, जिसमें दूल्हा अपने घर से निकलकर इलाके का चक्कर लगाता है. कुछ दिनों पहले रीवाबा के पिता ने उन्हें तोहफे में सफेद रंग की ऑडी दी थी, उसे से जडेजा बारात लेकर वेन्यू सीजंस होटल पहुंचे. उसी सफेद रंग की ऑडी में रीवाबा विदा होकर आएंगी. जडेजा ने गुजरात में राजकोट की रहने वाली रीवाबा सोलंकी से 5 फरवरी को सगाई की थी. रीवाबा पेशे से इंजीनियर हैं .

0Shares

मुंबई: शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद की शुरुआत सधी हुई रही और पहले 6 ओवर में 36 रन बनाये. एक बार फिर से हैदराबाद की बल्लेबाजी नही चली और मॉर्गन और ओझा को छोड़ किसी ने अच्छी बल्लेबाजी नही की. मॉर्गन ने 51 और ओझा ने 37 रन बनाये. कोलकाता की और से सबसे ज्यादा 3 विकेट उमेश यादव ने लिए.
लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता की टीम ने कप्तान गौतम गंभीर की शानदार 90 रन की बदौलत आसानी से मैच जीत गया.

दुसरेमैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लेकिन अंत में गुजरात के हाथों जीत लगी. टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने  अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

0Shares

नई दिल्ली: अज़लान शाह कप हॉकी के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हरा कर कप पर किया कब्ज़ा. भारत पांच बार चैंपियन रह चुका है. इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत को 5-1 से शिकस्त देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फ़ाइनल में भी 4-0 से जीत दर्ज कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया. पांच बार ख़िताब जीत चुकी भारत टीम को दूसरी बार सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

0Shares

नई दिल्ली: अज़लान शाह कप हॉकी के खेले गये महत्वपूर्ण मैच में भारत ने मलेशिया को 6-1 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.  6 साल बाद भारत ने  अज़लान शाह कप टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचा है. फ़ाइनल में उसकी टक्कर शनिवार को वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया से होगी.

भारत पांच बार की टूर्नामेंट चैंपियन रही है. भारतीय टीम ने आख़िरी बार 2010 में पहुंचकर  अज़लान शाह कप ख़िताब जीता था. बताते चलें कि लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया था

0Shares

नई दिल्ली: पुणे और गुजरात के बीच खेले गये मैच में गुजरात की टीम ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात के कप्तान रैना पुणे के कप्तान धोनी पर भारी पड़े. टॉस जीतकर पहले धोनी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. पहले 6 ओवर में पुणे की टीम ने 57 रन बनाये. शुरुआत अच्छी रही लेकिन अंत में अच्छी बल्लेबाजी नही करने के कारण पुणे की  टीम 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा फाफ डू प्लेसिस ने 69 रन की शानदार पारी खेली.

लक्ष्य का पिच्छे करने उतरी गुजरात की टीम ने 18 वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हाशिल कर लिया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज फिंच और मैकुलम ने धुआं धर बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में 62 रन ठोक डाले. फिंच ने 50 और मैकुलम ने 49 रनों की पारी खेली. आश्विन ने 2 और इशांत ने एक विकेट लिए.

0Shares