मुंबई: अगर आपके पास 2G और 3G स्मार्टफ़ोन है और आप 4G का लाभ उठाना चाहते है तो आइए आपको बताते हैं इसके लिए क्या करना होगा. जियो सिम को डायरेक्ट ग्राहक 2G और 3G फ़ोन में इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन जियो फाई के माध्यम से जियो के 4G इंटरनेट को 2G और 3G फ़ोन में भी चलाया जा सकता है.

जियो-फाई कंपनी का 4G डोंगल आप लें और अगर आपका फोन 4G सपोर्ट भी नहीं करता है तो भी आप रिलायंस जियो का नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते हैं. रिलायंस जियोफाई डिवाइस रिलायंस जियो सिम के साथ आता है. एक्टिवेट करने के बाद आप इसे अपने फोन में भी यूज कर सकते हैं.

जियोफाई डिवाइस 4G नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में बदल देने की क्षमता रखता है. वाई-फाई नेटवर्क आते ही आप अपने फोन, लैपटॉप, और अन्य डिवाइस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं और 2G और 3G डिवाइसेस में भी 4G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.

यह डिवाइस 4G नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में बदल देता है जिसकी बैटरी को फिर से चार्ज करना भी संभव है.

0Shares

होंडा की मशहूर कार सिटी के 2017 फेसलिफ्ट मॉडल को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया. 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की दिल्ली में कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है. मंगलवार को दिल्ली के होटल ललित में आयोजिक एक कार्यक्रम में इस कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. इस कार का लंबे वक्त से भारत में इंतज़ार किया जा रहा था.

2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है. कार का पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी का पावर और डीज़ल इंजन 99 बीएचपी का पावर देता है. कार के पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 7-स्पीड पैडल शिफ्टर्स सीवीटी गियरबॉक्स लगाया गया है. वहीं, इसके डीज़ल वर्जन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

ये कार पांच वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध होगी. कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, फोल्डिंग रियर सीट, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है. इसके अलावा के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्युंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा.

0Shares

नई दिल्ली: WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. अब WhatsApp ने अपनी सिक्योरिटी को बेहतर बनाते हुए एक नया फीचर ‘टू-स्टेप वेरिफिकेशन’ जारी कर दिया है. इस फीचर को कई महीनों तक टेस्ट करने के बाद इसे एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज़ प्लेटफॉर्म के सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर की मदद से आप 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं. इसके बाद आप जब भी WhatsApp पर फोन नंबर रजिस्टर करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए, आपको 6 डिजिट वाले इस पासकोड की ज़रूरत पड़ेगी.

आइये जानते हैं कैसे आप अपने WhatsApp में 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं.Screenshot_2017-02-12-20-57-40

WhatsApp की सेटिंग्स को ओपन करें.

इसके बाद Account में जाकर Two step varification को ओपन करें.Screenshot_2017-02-12-20-57-47

Two step varification को Enable करें.Screenshot_2017-02-12-20-58-02

अपना ईमेल एड्रेस एंटर कर Next बटन प्रेस करें.Screenshot_2017-02-12-21-00-51

अपना ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें। ईमेल एड्रेस वही रजिस्टर करें जो आप इस्तेमाल करते हों, क्योंकि पासकोड भूल जाने पर इसी ईमेल द्वारा उसे रिसेट किया जा सकता है.
Screenshot_2017-02-12-21-01-18
Two step varification को Enable करें.Screenshot_2017-02-12-21-01-23

अगर आप चाहें तो इसे डिसएबल करने के साथ-साथ पासकोड और ईमेल एड्रेस भी चेंज कर सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू किया है. ताकि वो बिना किसी दिक्कत के अपनी क्रिएटिविटी लाइव शेयर कर सकें. लेकिन यह फीचर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए हैं जिनके यूट्यूब पर 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

यूट्यूब ने कहा, लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हमने सुपरचैट की शुरुआत भी की है, जो लाइव स्ट्रीम का एक बेहतरीन फीचर है.इसका इस्तेमाल पैसा कमाने में किया जा सकेगा.ये 20 से ज्यादा देशों में यूजर्स के लिए अवलेबल है.’

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में यूट्यूब ऐप का होना जरूरी है. यूट्यूब ऐप में दिए गए capture बटन को दबाकर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

0Shares

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) ने लैंडलाइन से रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉलों का मासिक किराया 99 रुपए से घटाकर 49 रुपए कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49 प्लान पेश किया है.

हाल में कंपनी ने इन प्लान्स को भी किया सस्ता किया था. BSNL ने जारी किए बयान जारी कहा है कि कंपनी ने बाजार में उपलब्ध वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है. अब 291 रुपए के प्लान में ग्राहकों को चार गुना ज्यादा 8GB डेटा मिलेगा, जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2GB डेटा मिलता था. वहीं, 78 रुपए के प्लान में भी दोगुना मतलब 2GB डेटा मिलेगा.

0Shares

संतोष कुमार बंटी

छपरा: 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के बाद से देश में सिर्फ पैसों को लेकर चर्चा रोज हो रही है.ऐसे में जनता के लिए ATM एक बड़ा सहारा है.नये साल में प्रवेश के साथ ही ATM से निकासी की तय राशि को भी बढा दिया गया है लेकिन इसके साथसाथ जनता की मुश्किलें भी बढ़ गयी है.ATM का प्रयोग करने वाले लोगों को यह ध्यान देने की जरुरत है कि उन्होंने अपने ATM का प्रयोग कितनी बार किया है.

नये वर्ष में ATM से 4500 रूपये की राशि निकालने का नियम जारी किया गया है. लेकिन इसके साथ ही ATM को लेकर जारी दिशा निर्देश पूर्व की तरह लागु हो गए है. यानि कि ATM धारक अपने बैंक से 5 बार और अन्य बैंको से 3 बार ही निकासी कर सकते है.इसके बाद से उन्हें प्रति निकासी 15 से 20 रूपये तक अतिरिक्त देना पर सकता है.

इस तरह कुल मिलाकर ATM धारक अपने बैंक से 4500 रूपये पांच बार यानि 22500 रूपये तथा अन्य बैंको से तीन बार में 13500 रूपये कुल मिलाकर 36 हजार की निकासी कर सकते है.इसके बाद उन्हें प्रत्येक निकासी पर 15 से 20 रूपये अतिरिक्त देना होगा. जबकि नोटबंदी के बाद से 30 दिसंबर तक 2000 से 2500 रूपये की निकासी की छूट दी गयी थी वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के.

0Shares

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट एप ‘भीम’ लॉन्च होते ही सुपरहिट हो गया है. इस ऐप को अब तक 30 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. वही इसके जरिए पांच लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं.
;भीम’ भारत में प्लेस्टोर में पहले नंबर का ऐप बन गया है. यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप BHIM या Bharat Interface for Money को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था. कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस ऐप को शुरू किया है. भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है.
BHIM ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. यहाँ bhim को सर्च करें. ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें. इसके बाद इसे ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं.
BHIM App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे ओपन कर पासवर्ड सेट करना होगा. यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे. send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें. अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें. इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें. इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है.

0Shares

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट एप ‘भीम’ लॉन्च होते ही सुपरहिट हो गया है. इस ऐप को अब तक 30 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. वही इसके जरिए पांच लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं.

;भीम’ भारत में प्लेस्टोर में पहले नंबर का ऐप बन गया है. यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप BHIM या Bharat Interface for Money को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था. कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस ऐप को शुरू किया है. भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है.

BHIM ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. यहाँ bhim को सर्च करें. ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें. इसके बाद इसे ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं.

BHIM App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे ओपन कर पासवर्ड सेट करना होगा. यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे. send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें. अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें. इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें. इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है.

0Shares

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद देश की जनता के सामने आ रही परेशानियों को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये जा रहे है. ऐसे में सरकार ने दूरदर्शन की ओर से एक नया चैनल ही शुरू कर दिया है. जिसका काम होगा लोगों को डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूक करना होगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस नए चैनल को लांच किया. डिजिशाला नाम का यह चैनल फ्री टू एयर चैनल होगा. यह चैनल डीडी फ्री डीटीएच पर उपलब्ध रहेगा. संभावित आकलन के अनुसार चैनल से लगभग दो करोड़ परिवार जुड़ेंगे. इस चैनल के जरिए देश के सुदूर हिस्सों में लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के फायदे समझाने में मदद मिलेगी और वे कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित हो सकेंगे.
देखिए:

0Shares

नई दिल्ली: विमान यात्री विभिन्न सेवाओं के बाबत अपनी शिकायत अब दर्ज करा सकते है. शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक मोबाइल ऐप ‘एयरसेवा’ शुरू किया है. ताकि लोगों को सुविधाजनक और परेशानियों से रहित हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे और एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी भी इस मौके पर मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के फैसले के बाद अब लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से राय मांगी गयी है. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है.

मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं करेंसी नोट बंद करने के बारे में आपकी सीधी राय जानना चाहता हूं. एनएम ऐप पर किए जा रहे सर्वे में हिस्सा लीजिए http://nm4.in/dnldapp” 

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की थी. जिसके बाद पुराने नोटों को बदलने और जमा करने के लिए लोग बैंको और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे है. nmapp

ये है सवाल?

आपको लगता है कि भारत में काला धन है? nmapp2क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और काले धन रूपी दानव का खात्मा ज़रूरी है?

मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन किए जाने के बारे में आपकी क्या राय है?
भ्रष्टाचार, काले धन और आतंकवाद से निपटने के लिए करेंसी बैन के फैसले से हुई असुविधा से आपको दिक्कत है?
क्या आपके पास पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा करने के लिए कोई सुझाव, विचार या राय है?

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा. एप्लीकेशन एंड्रॉयड, आईओएस व विंडोज़ पर उपलब्ध है. इसके बाद सर्वे में भाग लिया जा सकता है.

0Shares

नई दिल्ली: चैटिंग के लिए लोकप्रिय ऐप WhatsApp के जरिए अब आप वीडियो कालिंग भी कर सकेंगे.

WhatsApp के इस नए फीचर के लिए आपको अपने ऐप को अपडेट करना होगा. जिसके बाद कालिंग करते समय आपने पास दो आप्शन आएगा. कालिंग और वीडियो कालिंग. वीडियो कालिंग फीचर के साथ व्हाट्सएप अब स्काइप व फेसटाइम से मुकाबला कर सकेगी.

0Shares