नोकिया ने एक बार फिर से अपने लोकप्रिय मोबाइल फोन 3310 को भारत में लॉन्च किया है. भारतीय कंज्यूमर्स इस फोन का इन्तजार कर रहे थे. फोन 18 मई से बाज़ार में होगा.

3310 में दमदार 1,200mAh की बैटरी लगी है. फोन में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले है. कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है. इस फोन में 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने फोन को डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. नोकिया 3310 में 3.5 mm की हेडफोन जैक, एलईडी फ्लैश लाइट और साथ ही इसमें इसका सबसे पॉपुलर स्नेक गेम भी मौजूद है.

कंपनी ने इसके मॉडल नंबर पर ही इसकी कीमत रखी है. कंज्यूमर्स इसे 3310 रु में खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Nokia 3310 लांच, नए डिजाइन में पुराना फील

0Shares

वॉट्सऐप आज हमारी जिंदगी का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है, इसके जरिए हम हर पल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं. यही वजह है कि अपने यूजर्स की जरूरतों और सहूलियत का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप आए दिन नए फीचर्स इंट्रोड्यूस कर रहा है. इस ऐप का नया फीचर ऐसे लोगों के लिए बेहद मददगार होने वाला है जिन्हें लगातार आने वाले फॉरवर्ड मैसेजेस की वजह से जरूरी चैट्स को ऊपर रखने में समस्या होती है.


इस नए फीचर का नाम है पिन फीचर. इसकी मदद से आप जरूरी चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं. यह फीचर वैसा ही है जैसे हमारे मेलबॉक्स में होता है जरूरी मेल को ऊपर रखने के लिए. ट्विटर और फेसबुक में भी यह फीचर है जिसकी मदद से अपने जरूरी पोस्ट को अपने टाइमलाइन में सबसे ऊपर रखा जा सकता है.

पिन फीचर फिलहाल वॉट्स ऐप के बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है, आम यूजर्स के लिए भी जल्द ही ऐप का नया अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें यह फीचर उपलब्ध होगा. इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. किसी भी चैट को अपनी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर रखने के लिए उसे लॉन्ग प्रेस करना होगा, इसके बाद सबसे टॉप पर पिन का एक आइकन दिखेगा, उस आइकन को टच करते ही चैट सबसे ऊपर पिन हो जाएगा.

0Shares

नई दिल्‍ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो से अपनी 303 रुपये के न्यूनतम भुगतान के जरिये असीमित डाटा इस्तेमाल और मुफ्त कॉल की ‘प्रोत्साहन पेशकश’ को वापस लेने का निर्देश दिया है. कुछ दिन पहले ही जियो ने कहा था कि उसके पास अब भुगतान करने वाले 7.2 करोड़ उपभोक्ता हो गये हैं. साथ ही कंपनी ने एकबारगी 99 रुपये का भुगतान कर अपने सदस्यता कार्यक्रम प्राइम को 15 दिन बढाकर 15 अप्रैल करने की घोषणा की थी. रिलायंस जियो ने कहा है कि वह ट्राई के फैसले को स्वीकार करती है और नियामक की सलाह के पूर्ण अनुपालन की प्रक्रिया में है.

इनको मिलता रहेगा समर सरप्राइज

हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि इस ऐलान से पहले तक जिन लोगों ने प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये का रिचार्ज किया है उन्हें ये तीन महीने की कंप्लीमेंट्री सेवा मिलेगी. जिसका मतलब हुआ कि अगर आपने अब तक प्राइम मेंबरशिप और 303 का रिचार्ज नहीं कराया है तो आपको जियो के इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन जिन लोगों ने इस ऑफर के बंद होने के ऐलान से पहले रिचार्ज कर लिया है उन्हें ये तीन महीने फ्री डेटा की सेवा मिलेगी.

0Shares

गूगल ने इंटरनेट के स्लो कनेक्शन यूजर्स के लिए यूट्यूब बीटा वर्जन लॉन्च किया है. यूट्यूब बीटा वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यूट्यूब गो नाम की इस एप्लीकेशन से स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी वीडियो आसानी से देखे जा सकेंगे.

यूट्यूब गो के प्रमुख फीचर्स में होम स्क्रीन पर आपकी एरिया के ट्रेंडिंग और पॉप्युलर वीडियोज दिखाई देंगे. वीडियो थंबनेल पर क्लिक करके यूजर्स इसका प्रिव्यू देख सकते हैं. ऐसे में यूजर्स के पास वीडियो पसंद आने पर सेव करने की च्वाइस होगी, जिससे डेटा बचाया जा सकेगा. वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान इसका रेजोल्यूशन बदला जा सकेगा. इसके अलावा आप वीडियो के लिए डाटा लिमिट तय कर सकते हैं. अपने नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिना डाटा खर्च किए वीडियोज शेयर किए जा सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए नया तोहफा लाया है. कंपनी ने ‘अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड ऐट 249’ नाम का नया प्लान लॉन्च किया है.

इस नए प्लान के जरिए यूजर्स को हर महीने 249 रुपये में हर दिन 10 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा रात 9 से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को हर रविवार अनलिमिटेड कॉलिंग का भी ऑफर दिया जा रहा है. बीएसएनएल का यह ऑफर सिर्फ ब्रॉडबैंड कंज्यूमर्स के लिए ही है.

कैसे मिलेगा ये ऑफर?

हर महीने 300GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग पाने के लिए यूजर्स BSNL कस्टमर केयर सेंटर या 18003451500 पर डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब इच्छुक ग्राहक 15 अप्रैल 2017 तक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे. बता दें कि पहले रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 थी.

इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यह भी जानकारी दी कि अब तक करीब सात करोड़ 20 लाख ग्राहकों ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लिया. इसका ऐलान करते हुए रिलायंस जियो के प्रमुख ने नए समर सरप्राइज़ ऑफर का ऐलान किया. यह सरप्राइज़ ऑफर जियो प्राइम यूज़र के लिए है.

जानिए जियो समर सरप्राइज़ ऑफर

रिलायंस जियो ने जानकारी दी है कि सभी जियो प्राइम मेंबर के लिए जियो समर सरप्राइज़ ऑफर है. जियो प्राइम मेंबर जब 303 रुपये या उससे ऊपर के प्लान को पहली बार रीचार्ज करवाएंगे तो उन्हें तीन महीने के लिए सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी. इन ग्राहकों के लिए पेड टैरिफ प्लान जुलाई में शुरू होगा, जब ऑफर का समय खत्म हो जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि जियो प्राइम सदस्यों को ऐसे ही कई सरप्राइज़ ऑफर मिलते रहेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. WhatsApp ने हाल ही में अपनी सिक्योरिटी को बेहतर बनाते हुए एक नया फीचर ‘टू-स्टेप वेरिफिकेशन’ जारी किया था. लेकिन अब  WhatsApp ने किसी को एक बार में तस्वीर भेजने की सीमा 10 से बढाकर 30 कर दी है.

इससे पहले  WhatsApp पर आप एक बार में किसी को 10 तस्वीर ही भेज पाते थे लेकिन  WhatsApp को अपडेट करने पर आप भी एक बार में अब 30 तस्वीर को भेज सकेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च, 2017 से शुरू हो गया और ये 31 मार्च, 2017 तक चलेगा. रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं. यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी.

ऐसे बने जियो प्राइम मेंबर

1 मार्च से 31 मार्च के बीच अपने माइजियो (MyJio) ऐप या जियोडॉटकॉम (jio.com) पर जाकर प्राइम मेंबर बन सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल स्टोर या किसी अन्य जियो पार्टनर स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है.

ये है प्राइम मेंबरशिप प्लान

99 रुपए में ये प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती. इसमें रिलायंस जियो का ‘हैप्पी न्यू इयर’ ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा. हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा है. हालांकि इसमें से 28 जीबी डाटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा. 303 रूपये में महीने भर डाटा मिलेगा इसका मतलब प्रतिदिन 10 रूपये में 1 GB डाटा मिलेगा. हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है.

दूसरे छोटे प्लांस:

19 रुपए: वैलिडिटी: 1 दिन

प्राइम यूजर्स 200 एमबी डाटा

नॉन-प्राइम मेंबर्स 100 एमबी डाटा

वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड

49 रुपए: वैलिडिटी: 3 दिन

प्राइम यूजर्स 600 एमबी डाटा

नॉन-प्राइम मेंबर्स 300 एमबी डाटा

वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड

96 रुपए: वैलिडिटी: 7दिन

प्राइम यूजर्स 7 जीबी

नॉन-प्राइम मेंबर्स 0.6 जीबी डाटा लिमिट 1 जीबी

वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड

149 रुपए: वैलिडिटी: 28 दिन

प्राइम यूजर्स 2 जीबी

नॉन-प्राइम मेंबर्स 1 जीबी

वॉइस कॉल अनलिमिटेड और एसएमएस 100

0Shares

आपको ज्यादा बैटरी बैकअप और मजबूत वाली Nokia 3310 तो याद होगी. अपने समय में लोकप्रिय इस फोन को कंपनी ने एक बार फिर से नए फीचर्स के साथ लांच किया है. इस फोन का डिजाइन नया है लेकिन पुरानी फील.

कंपनी के मुताबिक इस फोन में वो सबकुछ है जो पुराने 3310 में था. अब चाहे सांप वाला गेम हो या फिर दमदार मजबूती. इस फोन का डिजाइन पिछले हैंडसेट के मुकाबले बदला गया है. इसकी स्क्रीन अब सूरज की रौशनी में भी देखी जा सकेगी और साइज 2.4 इंच कर्व्ड है.

इस फोन में जयादा बैकअप देने के लिए दमदार बैटरी है. जिसके कारण आपको इसे ज्यादा चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. कंपनी के दावे के अनुसार यह एक दिन का टॉक टाइम देगी, जबकि महीने भर का स्टैंडबाइ बैअकप.

चार्जिंग के लिए अब आपको मोटी और पतली पिन नहीं ढूंढनी होगी. फोन में माइक्रो यूएसबी के जरिए चार्ज करने के लिए पिन दी गयी है.

फोन की खास फिचर्स
*Nokia 3310 चार नए कलर वैरिएंट में मिलेगा.
*नया यूजर इंटरफेस
*कॉलिंग और टेक्सटिंग के लिए इसमें 2G कनेक्टिविटी
*एफएम रेडियो के साथ एमपी 3 प्लेयर
*इंटरनल मेमोरी 16 GB
*माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
*एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा
*दो वैरिएंट होंगे इनमें से एक में एक सिम लगा सकेंगे जबकि दूसरे में दो सिम लगा सकेंगे.
*2.4 इंच कर्व्ड ग्लास के जरिए अब इसे सनलाइट में भी देखा जा सकता है.
*1,200mAh की बैटरी

0Shares

मुंबई: अगर आपके पास 2G और 3G स्मार्टफ़ोन है और आप 4G का लाभ उठाना चाहते है तो आइए आपको बताते हैं इसके लिए क्या करना होगा. जियो सिम को डायरेक्ट ग्राहक 2G और 3G फ़ोन में इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन जियो फाई के माध्यम से जियो के 4G इंटरनेट को 2G और 3G फ़ोन में भी चलाया जा सकता है.

जियो-फाई कंपनी का 4G डोंगल आप लें और अगर आपका फोन 4G सपोर्ट भी नहीं करता है तो भी आप रिलायंस जियो का नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते हैं. रिलायंस जियोफाई डिवाइस रिलायंस जियो सिम के साथ आता है. एक्टिवेट करने के बाद आप इसे अपने फोन में भी यूज कर सकते हैं.

जियोफाई डिवाइस 4G नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में बदल देने की क्षमता रखता है. वाई-फाई नेटवर्क आते ही आप अपने फोन, लैपटॉप, और अन्य डिवाइस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं और 2G और 3G डिवाइसेस में भी 4G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.

यह डिवाइस 4G नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में बदल देता है जिसकी बैटरी को फिर से चार्ज करना भी संभव है.

0Shares

होंडा की मशहूर कार सिटी के 2017 फेसलिफ्ट मॉडल को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया. 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की दिल्ली में कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है. मंगलवार को दिल्ली के होटल ललित में आयोजिक एक कार्यक्रम में इस कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया. इस कार का लंबे वक्त से भारत में इंतज़ार किया जा रहा था.

2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है. कार का पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी का पावर और डीज़ल इंजन 99 बीएचपी का पावर देता है. कार के पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 7-स्पीड पैडल शिफ्टर्स सीवीटी गियरबॉक्स लगाया गया है. वहीं, इसके डीज़ल वर्जन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

ये कार पांच वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध होगी. कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, फोल्डिंग रियर सीट, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है. इसके अलावा के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्युंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा.

0Shares

नई दिल्ली: WhatsApp अपनी बेहतरीन सर्विसेज की वजह से यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मेसेंजर एप है. अब WhatsApp ने अपनी सिक्योरिटी को बेहतर बनाते हुए एक नया फीचर ‘टू-स्टेप वेरिफिकेशन’ जारी कर दिया है. इस फीचर को कई महीनों तक टेस्ट करने के बाद इसे एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज़ प्लेटफॉर्म के सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर की मदद से आप 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं. इसके बाद आप जब भी WhatsApp पर फोन नंबर रजिस्टर करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए, आपको 6 डिजिट वाले इस पासकोड की ज़रूरत पड़ेगी.

आइये जानते हैं कैसे आप अपने WhatsApp में 6 डिजिट का पासकोड क्रिएट कर सकते हैं.Screenshot_2017-02-12-20-57-40

WhatsApp की सेटिंग्स को ओपन करें.

इसके बाद Account में जाकर Two step varification को ओपन करें.Screenshot_2017-02-12-20-57-47

Two step varification को Enable करें.Screenshot_2017-02-12-20-58-02

अपना ईमेल एड्रेस एंटर कर Next बटन प्रेस करें.Screenshot_2017-02-12-21-00-51

अपना ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें। ईमेल एड्रेस वही रजिस्टर करें जो आप इस्तेमाल करते हों, क्योंकि पासकोड भूल जाने पर इसी ईमेल द्वारा उसे रिसेट किया जा सकता है.
Screenshot_2017-02-12-21-01-18
Two step varification को Enable करें.Screenshot_2017-02-12-21-01-23

अगर आप चाहें तो इसे डिसएबल करने के साथ-साथ पासकोड और ईमेल एड्रेस भी चेंज कर सकते हैं.

0Shares