Chhapra: छपरा के रहने वाले रितेश द्वारा बनाए गए ऐप इकोवेशन को अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इकोवेशन और उन्नयन बांका को संयुक्त रूप से मिला है.

गौरतलब है कि छपरा के साधनापुरी निवासी रितेश ने अपने प्रतिभा के दम पर पढ़ाई को आसान बनाने के लिए इकोवेशन मोबाइल ऐप बनाया है. इसके ज़रिये रितेश में बिहार के बांका में जिला प्रशासन से मिलकर वहां उन्नयन योजना शुरू की. जिससे बच्चों को इस मोबाइल ऐप से पढ़ाई में काफी मदद मिली.

बांका में सफलता के बाद बिहार सरकार ने सारण में भी बांका के तर्ज पर उन्नयन सारण योजना शुरू की. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से किसी प्रकार की समस्या हल की जा सके. इसके तहत सारण के लगभग 70 स्कूलों को उन्नयन सारण से जोड़ा गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू किये गये.

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार ने इकोवेशन और उन्नयन बांका द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को नॉमिनेट किया था. जो गुएना में आयोजित कमन्वेल्थ देशों के बीच प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान पर रहा.

0Shares

Chhapra: छपरा के रहने वाले रितेश द्वारा बनाए गए ऐप इकोवेशन को अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इकोवेशन और उन्नयन बांका को संयुक्त रूप से मिला है.

गौरतलब है कि छपरा के साधनापुरी निवासी रितेश ने अपने प्रतिभा के दम पर पढ़ाई को आसान बनाने के लिए इकोवेशन मोबाइल ऐप बनाया है. इसके ज़रिये रितेश में बिहार के बांका में जिला प्रशासन से मिलकर वहां उन्नयन योजना शुरू की. जिससे बच्चों को इस मोबाइल ऐप से पढ़ाई में काफी मदद मिली.

बांका में सफलता के बाद बिहार सरकार ने सारण में भी बांका के तर्ज पर उन्नयन सारण योजना शुरू की. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से किसी प्रकार की समस्या हल की जा सके.
इसके तहत सारण के लगभग 70 स्कूलों को उन्नयन सारण से जोड़ा गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू किये गये.

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार ने इकोवेशन और उन्नयन बांका द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को नॉमिनेट किया था. जो गुएना में आयोजित कमन्वेल्थ देशों के बीच प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान पर रहा.

0Shares

Chhapra: यदि आप कोई समार्ट फोन खरीदने का मन बना रहे हैं. लेकिन उसके लिए आपके पास पैसे कम पड़ रहे है. तो फिर आपके लिए एक अच्छी खबर है. ऐसे ग्राहकों को छपरा के कुछ मोबाइल दुकानदार, EMI पर स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहे हैं. आसान भाषा में कहें तो छपरा के इन दुकानों से आप लोन पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, वो भी आसान किश्तों में बिना किसी ब्याज दर के. बुधवार से शहर के 3जी मोबाइल कैफ़े, मोबिलिटी और मोबाइल सिटी जैसे दुकानों में यह सुविधा शुरू कर दी गयी.

क्या करना होगा:

आगर आप अपना पसंदीदी फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको उस फोन के कीमत का 25 प्रतिशत पैसा दुकानदार को जमा करना होगा. इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी. इसके साथ अपने बैंक अकाउंट का कैंसल किया हुआ चेक भी दूकानदार के पास जमा करना होगा. इसके बाद अगर कागजात सही पाय गये तो आपको आपका मनचाहा फोन उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिसके बाद आप हर महीने किश्तों में पैसे का भुगतान कर  सकते हैं. इसके लिए आपको 6 से 24 महीने का वक्त दिया जाएगा.

इसके तहत आपको 3हजार से लेकर 80 हजार की कीमतों के फोन आप लोन पर ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि लोन लेने के बाद आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नही देना है.

इन दुकानों में उपलब्ध है लोन की सुविधा:

Mobility, The Mobile Store, Muncipal Chowk- 9199997777

3G Moblie Cafe: Muncipal Chowk- 9798887777

The Mobile City: Muncipal Chowk- 9852280067 

0Shares

नई दिल्ली: गूगल पिछले दो सालों से एक ऐसा ऐप बनाने की कोशिश कर रही है जिससे पूरे फोन को मात्र वॉयस कमांड देकर चलाया जा सके. यह ऐप पहले Beta वर्जन में उपलब्ध था लेकिन अब गूगल ने इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस ऐप का नाम Voice Access है जो यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए टेक्स्ट लिखने, गूगल असिस्टेंट से बात करने और अलग-अलग ऐप्स को खोलने में मदद करता है. इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप और भी कई काम कर सकते हैं.

ऐसे करता है काम- Voice Access के एक बार एक्टिवेट होने के बाद आप अपने फोन स्क्रीन पर सभी ऐप्स पर नंबर दिखेंगे. इसके जरिए आप आसानी इसे सभी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं. जैसे सेव बटन या ऑप्शन मेन्यू, या फिर आप नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अगर आप को सात नंबर पर मौजूद किसी ऐप को खोलना है तो आप ‘click 7’ बोलकर उस ऐप को खोल सकते हैं. इसके अलावा आप इसे जनरल इंस्ट्रक्शन्स भी दे सकते हैं. जैसे “go back,” “show notifications” and “go home.” इसकी मदद से आप अपने फोन के Wifi, Bluetooth को भी ऑन कर सकते हैं. आप वॉल्यूम को भी एडजस्ट कर सकते हैं और किसी ऐप को ओपन करने के साथ उसे बंद भी कर सकते हैं.

मैसेज भी कर सकते है Type- गूगल के Voice Access ऐप के मदद से आप टेक्स्ट भी कंपोज कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपने कोई टेक्स्ट गलत लिख दिया है तो आप उसे रिप्लेस, डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से किसी टेक्स्ट को कट, कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. इस ऐप में आपको टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का भी ऑप्शन मिलेगा.

0Shares

नई दिल्ली: अब आपको नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड नहीं देना होगा. यानी, अब आप बिना आधार कार्ड दिए ही नया मोबाइल सिम खरीद सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आधार एक्ट के सेक्शन 57 को रद्द कर दिया है. यह एक्ट प्राइवेट कंपनियों के साथ डेटा साझा करने की इजाजत देता है.

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने आधार को संवैधानिक रूप से वैध बताया है, हालांकि यह भी कहा है कि निजी कंपनियां किसी भी व्यक्ति से आधार डेटा की मांग नहीं कर सकती हैं. कोर्ट के फैसले का मतलब है कि टेलीकॉम कंपनियां, ई-कॉमर्स कंपनियां, प्राइवेट बैंक और दूसरी ऐसी कंपनियां सर्विसेज के लिए ग्राहकों से बायोमीट्रिक और दूसरे डेटा नहीं मांग सकेंगी.

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया पर त्योहारों के दौरान भ्रामक फोटो, खबर फैलाने पर ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई हो सकती है. सारण जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए पर्व के दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक एवं टि्वटर पर फैलाए जा रहे भ्रामक खबर एवं फोटो पर को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया गया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति को बाधित करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फोटोशॉप के द्वारा बनाई गई फोटो एवं खबरों को प्रकाशित किया जाता है, जो विधि सम्मत नहीं है. इन कार्यों से शांति व्यवस्था बिगड़ती है और लोगों में द्वेष उत्पन्न होता है.

जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि ग्रुप एडमिन किसी भी परिस्थिति में बिना किसी अनजान व्यक्ति को अपने ग्रुप में सम्मिलित नहीं करें, वही ग्रुप में किसी भी तरह की धार्मिक, असामाजिक तस्वीर, वीडियो तथा अन्य संदेशों को त्वरित रूप से खंडित करें. साथ ही इसकी सूचना नजदीकी पुलिस प्रशासन को दें. ऐसा नहीं करने वाले ग्रुप एडमिन को न सिर्फ इसके लिए दोषी माना जाएगा बल्कि अशांति फैलाने में उनकी संलिप्तता भी मानी जाएगी.

वहीं फेसबुक, ट्विटर के उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वह बिना पहचान के व्यक्तियों से मित्रता ना करें और ना ही बिना पहचान, बिना सत्यता की जांच किए तस्वीर, वीडियो सहित संदेशों को शेयर न करें. जिससे कि शांति व्यवस्था बाधित ना हो.

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के इस संयुक्त आदेश को त्वरित रूप से लागू करने एवं इसके प्रचार-प्रसार पर बल देने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही आम जनता से पर्व, त्यौहार के दौरान उन्माद फैलाने वाले लोगो से सचेत रहने अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: फेसबुक-कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल का असर फेसबुक पर दिख रहा है. एक नई स्टडी के मुताबिक चार लोगों में से एक से ज्यादा यूजर ने फेसबुक डिलिट किया है. ये आंकड़े मोबाइल से फेसबुक ऐप डिलीट करने का है, ना कि फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का.

खास बात ये है कि फेसबुक डिलीट करने वाले यूजर्स की उम्र 18 से 29 साल की है. क्योंकि डिलीट करने वाले 44 फीसदी यूजर्स यंग हैं. प्यू डेटा के मुताबिक फेसबुक यूजर्स में से लगभग 74 फीसदी यूजर्स ने अपने फेसबुक अकाउंट में जरूरी बदलाव किए हैं. जैसे फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव, कुछ हफ्तों के लिए फेसबुक से ब्रेक या फिर फेसबुक को फोन से ही डिलीट करना. प्यु रिसर्च ने ये स्टडी अमेरिका के व्यस्कों पर 29 मई से लेकर जून 11 तक किया है और यह ऐसा समय था जब कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल को लेकर फेसबुक सवालों के घेरे में था.

प्यु रिसर्च की एक पोल के मुताबिक एक चौथाई से ज्यादा अमेरिकी फेसबुक यूजर्स ने अपने फोन से ऐप डिलीट किया. 54 फीसदी अमेरिकी यूजर्स ने ऐप सेटिंग्स में बदलाव किए हैं और इनमें से 42 फीसदी यूजर्स कुछ हफ्तों के लिए फेसबुक ऐप यूज करना बंद कर दिया. गौरतलब है कि प्यु रिसर्च ने यह सर्वे 4,594 यूजर्स पर किया है.

0Shares

नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं और आपको भी परेशानी होती है कि कैसे आप अपना PNR स्टेटस चेक करें और जानें कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. कई बार हम इसके लिए ऐप्स भी डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब आप पेटीएम के जरिए ही यह जान सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. इसके अलावा पैसेंजर यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन टाइम पर है या नहीं और उसके अनुसार अपनी यात्रा को प्लान कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं अपना PNR स्टेटस.

सबसे पहले Paytm की वेबसाइट www.paytm.com पर जाएं और Trains पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Book Train Tickets’सेक्शन में जाकर ‘Check PNR Status’ पर क्लिक करें.

इसके बाद दिए गए स्थान पर टिकट का PNR डालें और ‘Check PNR Status’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके टिकट की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.

इसके अलावा आप Paytm ऐप के जरिए भी PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Paytm ऐप खोलें और फिर ‘Train Tickets’ सिंबल पर क्लिक करें.

इसके बाद ‘Book Train Tickets’ का ऑप्शन आएगा जहां आपको ‘Check PNR Status’ का ऑप्शन मिलेगा. इसको सिलेक्ट कर दी गई जगह में PNR नंबर डालें और ‘Check PNR Status’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपके टिकट की जानकारी मिल जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: अपनी दूसरी वर्षगांठ के जश्न में रिलायंस जियो उन ग्राहकों को मुफ्त में 1GB 4G डेटा दे रहा है जिनके पास कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट है. फ्री डेटा पाने के लिए ग्राहकों के पास कम से कम 5 रुपये के रेगुलर कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट या डेयरी मिल्क क्रैकर, डेयरी मिल्क रोस्ट आलमंड, डेयरी मिल्क फ्रूड एंड नट या डेयरी मिल्क लीकेबल्स का खाली रैपर होना जरूरी है.

ग्राहकों को फ्री डेटा के अलावा कंपनी दूसरे जियो सब्सक्राइबर्स को फ्री डेटा ट्रांसफर करने का भी ऑफर दे रही है. ये ऑफर 30 सितंबर तक के लिए ही वैलिड है. साथ ही आपको बता दें फ्री डेटा पाने के लिए आपके स्मार्टफोन में MyJio ऐप का होना भी जरूरी है.

मायजियो ऐप के होमस्क्रीन पर ऐक बैनर दिखाई दे रहा है जिसमें फ्री डेटा का ऑफर दिया गया है. इस बैनर पर क्लिक करने पर आपको पार्टिसिपेट नाउ का बटन दिखाई देगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको फ्री डेटा पाने के लिए डेयरी मिल्क चॉकलेट के खाली रैपर का बारकोड स्कैन करना होगा.

ऑफर के नियम और शर्तों के मुताबिक, 1GB फ्री डेटा पाने के लिए 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 40 रुपये और 100 रुपये के कैडबरी डेयरी मिल्क के खाली रैपर का इस्तेमाल करना होगा. अगर कैडबरी डेयरी मिल्क आपकी पसंद नहीं है तो आप 40 रुपये वाले डेयरी मिल्क क्रैकल, 40 रुपये वाले डेयरी मिल्क रोस्ट, 40 रुपये या 80 रुपये वाले डेयरी मिल्क फ्रूट एंड नट या 35 रुपये डेयरी मिल्क लीकेबल्स के खाली रैपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

0Shares

शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्च इंजिन गूगल ने शानदार डूडल बनाया है. गूगल के द्वारा समय समय पर ऐसे डूडल बनाये जाते रहे है. इस डूडल में जानकारियों का संसार को दिखाया गया है.

भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आज के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था, जिस वजह से इसी दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना लगा. 1962 में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक जाने माने विद्वान, शिक्षक, दार्शनिक और नेता थे.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार देश के हर व्यक्ति के पास बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के क्रम में एक बड़ा विकल्प इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) शुरू करने जा रही है.1 सितंबर से पूरे देश में शुरू हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से न केवल लोगों को कई सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी. देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और पिछड़े लोग भी डाकियों के जरिये बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

प्रेस वार्ता कर वरीय डाक अधीक्षक ललित किशोर सिन्हा ने बताया कि शनिवार को पोस्ट ऑफिस परिसर मे स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑफिस का उद्घाटन सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी करेंगे. जानकारी देते हुये उन्होने कहा कि जिन लोगों खाता खुलवाना है वो आधार नंबर और मोबाइल नंबर लाकर ऑफिस से खाता खुलवा सकते है.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए पोस्ट विभाग के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा देश भर में 40 हजार पोस्ट मैन हैं और 26 लाख डाक सेवक है. सरकार ने इस सेवा के तहत काम करने वाले ग्रामीण डाकियों को कमीशन देने और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लागत में 635 करोड़ रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी.

जानिए तरीका…

इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक (IPPB) के शुरू होने के बाद से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए DOOR STEP BANK जैसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें घर बैठे ही एक कॉल पर आपको पैसे पोस्टमैन द्वारा डिलीवर हो जाएंगे. इसके लिए खाताधारकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे नगद/जमा करने की भी सुविधा होगी. आइपीपीबी आपको एसएमएस की सुविधा देता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने अकाउंट की डिटेल मोबाइल पर जान सकते हैं. इसके लिए आपको आइपीपीबी के एसएमएस बैंकिंग नंबर 7738062873 पर मैसेज करना होगा.
ग्राहक को आइपीपीबी पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, ताकि उन्हें आसानी से मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा मिल सके. इसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें पोस्टमैन के आने की जानकारी होगी.

0Shares

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की दुनिया में पतंजली ने देशी व्हाट्सएप किम्भो को लांच किया है. योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आर्युवेद ने व्हाट्सएप से टक्कर लेने के लिए स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इसे गूगल प्ले स्टोर लांच किया. हालांकि इसकी आधिकारिक लांचिंग 27 अगस्त को की जाएगी.

पहले मई में बाबा रामदेव का यह एप व्हाट्सएप की तर्ज पर लांच हुआ था. किम्भो शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ संवाद है. व्हाट्सएप की तरह काम करने वाले इस एप डाउनलोड करने वालों को पतंजलि के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ भी देने की बात कही जा रही है.

0Shares