Chhapra: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. आए दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी लोग वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. हमारी थोड़ी सी समझदारी हमें इन हादसों का शिकार होने से बचा सकता है.
वाहन चलाते इन बातों का रखें ध्यान: 

बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलायें. नाबालिग को बिल्कुल न चलाने दें. तेज रफ्तार से गाड़ी बिल्कुल ना चलायें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें अगर बात करनी है तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके बात करें. अगर सड़क पर कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को पूरी तरह बायें दबाकर पार्क करें ताकि अन्य वाहन आसानी से पास हो सकें.

ये वही छोटी छोटी बातें हैं जिनका वाहन चलाते समय ख्याल रखकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. एक बात बिल्कुल मत भूलीये जब भी आप घर से निकलते हैं तो घर में कोई आपके वापस आने का भी इंतजार करता है.

0Shares

अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो यह प्लान आपको हर महीने के रिचार्ज की किच-किच से राहत दिलवा सकता है. इसमें एक बार रिचार्ज करवाने पर आपको पूरे साल कोई भी रिचार्ज नहीं करवाना होगा और आप पूरे साल फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें आपको 100% कैशबैक भी मिलेगा.

जियो के इस लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान की कीमत 1,699 रुपये है जिसमें यूजर्स को एक साल यानी 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग बिना किसी FUP प्लान के दी जा रही है, साथ ही प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा (पूरे साल में 574जीबी डेटा) , 100SMS भी फ्री में मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो मैग्स जैसी प्रीमियम सर्विसेज का भी फायदा उठा सकेंगे.

0Shares

अगर आपका एटीएम कार्ड मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप का है तो यह नए साल में बेकार हो जाएगा. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप वाला कार्ड काम करना बंद कर देगा. जिन एटीएम कार्ड में चिप नहीं है वह मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप हैं.

आरबीआई के मुताबिक मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं हैं. यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से प्राइवेट और पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंक लगातार अपने ग्राहकों को एक मैसेज कर रहे हैं. इस मैसेज में ग्राहकों को मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप के कार्ड बदलने को कहा जा रहा है.

0Shares

New Delhi: डिजिटल वर्ल्ड में अपने डाटा को सेक्योर करने के लिए पासवर्ड की जरुरत पड़ती है. Password चाबी जैसा काम करते है. लेकिन कई बार आसान Password के कारण हैकर्स के लिए आपके डाटा को चुराना आसान हो जाता है.

आमतौर पर लोग आसान Password बना लेते है. जिससे उनका डाटा सुरक्षित नहीं रह पाता. कई बार कुछ लोग इतने बेकार पासवर्ड रखते हैं जिससे उनकी आईडी हैक होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए पासवर्ड मैनेजिंग सर्विस स्प्लैशडेटा ने हाल ही में इस साल के टॉप 25 सबसे बेकार पासवर्ड का खुलासा किया है.

साल के सबसे खराब 25 पासवर्ड, यहाँ देखें
1. 123456
2. password
3. 123456789
4. 12345678
5. 12345
6. 111111
7. 1234567
8. sunshine
9. qwerty
10. iloveyou
11. princess
12. admin
13. welcome
14. 666666
15. abc123
16. football
17. 123123
18. monkey
19. 654321
20. !@#$%^&
21. charlie
22. aa123456
23. donald
24. password1
25. qwerty123

0Shares

IRCTC ने हालही में अपनी वेबसाइट में एक नया फीचर जोड़ा है. IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए यह बेहद काम का है. इस नए फीचर का नाम Ask Disha (आस्क दिशा) है. यह नया फीचर IRCTC की वेबसाइट में दाहिनी ओर दिखाई देता है. Ask Disha लोगों को टिकट बुकिंग, टिकट कैंसलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग और दूसरी चीजों के बारे में पूरी जानकारी देगी. Ask Disha डिजिटल इंटैक्शन का माध्यम है, जो कि किसी भी समय यूजर्स की पूरी मदद करेगा.

IRCTC का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस यह चैट बॉट किसी भी भारतीय सरकारी वेबसाइट के लिए अपनी तरह की पहली पहल है. IRCTC के मुताबिक, Ask Disha का इस्तेमाल भारतीय रेल यात्री चैट बॉट के ज़रिए अपना कोई भी सवाल पूछने में कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट पर Ask Disha फीचर 13 अक्टूबर 2018 को ही लाइव हुआ है.

IRCTC की वेबसाइट के दाहिनी ओर दिए गए Ask Disha पर क्लिक करके रेल यात्री जैसे ही अपने सवाल टाइप करेंगे, उनके सामने उसके जवाब आ जाएंगे. Ask Disha से आप पूछ सकेंगे कि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए क्या कनेक्शन उपलब्ध हैं.

0Shares

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है. फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस ऐप Messenger दुनियाभर के कई देशों में घंटों ठप रही. अमेरिका और यूरोप के बाद अब भारत में भी यूजर्स को फेसबुक चलाने में दिक्कत आ रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हज़ारों मैसेंजर यूज़र्स को लॉगइन सर्वर से कनेक्ट और मैसेज रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि मंगलवार की सुबह कुछ घंटों के बाद मैसेंजर सर्विस को Restore कर लिया गया, मगर फेसबुक ने अभी तक Messenger ठप होने की वजह नहीं बताई है.

बताया जा रहा है फेसबुक मैसेंजर क्रैश होने की वजह इस ऐप पर रोल आउट हुआ नया फीचर ‘Delete thread’ हो सकता है. बता दें कि फेसबुक ने डिलीट फीचर सोमवार को ही पेश किया है, जिससे 1.3 अरब यूज़र्स मैसेंजर पर मैसेज भेजने के 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे.

इसके अलावा फेसबुक नए फीचर ‘Watch Videos Together’ की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से यूज़र्स अलग-अलग डिवाइस से लॉगइन होने के बावजूद, ग्रुप चैट के ज़रिए एक साथ कोई भी वीडियो देख सकेंगे.

0Shares

सोशल मीडिया फेसबुक ने कम्यूनिटी स्टैंडर्ड रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक अप्रैल से लेकर सितंबर 2018 तक कंपनी ने करीब 1.5 अरब फेसबुक अकाउंट डिलीट किए हैं. कंपनी ने इस रिपोर्ट में फेक न्यूज, हेट स्पीच, स्पैम और टेररिस्ट प्रपैगैंडा के बारे में बात की है.

फेसबुक ने कहा है कि 1.5 बिलियन फेक अकाउंट्स हटाए गए हैं. 2018 के दूसरी तिमाही में फेसबुक ने 800 मिलियन अकाउंट हटाए थे, जबकि तीसरी तिमाही में 754 मिलियन पेक अकाउंट्स हटाए गए हैं.

फेसबुक के मुताबिक फेक अकाउंट्स के 99.6 फीसदी की पहचान फेक अकाउंट के तौर पर किया गया है और इन्हें यूजर्स के रिपोर्ट करने से पहले ही हटा दिया गया है. लेकिन इससे अब भी फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स खत्म नहीं हुए हैं.

0Shares

नई दिल्ली: Whatsapp का हाल ही में लॉन्च हुआ ‘Sticker’ फीचर बहुत पॉपुलर हो रहा है. कंपनी का ये फीचर पिछले महीने बीटा में पेश किया गया था और अब ये फीचर सारे एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है.

अपना खुद का स्टीकर बनाने के लिए सबसे पहले आपको ‘Sticker Maker for WhatsApp’ एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करनी होगा. यह ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद ‘Create a new Sticker Pack’ पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको अपने पैक का नाम और लेखक दर्ज करना होगा. नए पेज पर आपको मीडिया ऐड करने के लिए के कहा जाएगा. हालांकि, टॉप पर जो आइकन होगा वो ट्रे आइकन या आइकन होगा जो वॉट्सऐप में स्टीकर पैक के लिए पहचानने के लिए होगा. ध्यान दें कि ट्रे आइकन स्टीकर के रूप में नहीं दिखाई देगा.

इसके बाद अपना स्टीकर बनाने के लिए ‘Add sticker’ पर क्लिक करें. इसके बाद यूज़र्स Custom Sticker गूगल फोटोज या गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं. एक स्टीकर पैक में आप 30 स्टीकर ऐड कर सकते हैं. एक बार ‘Publish Sticker Pack’ पर क्लिक करने के बाद ये स्टीकर खुद ही Whatsapp पर ऐड हो जाएंगे. आपके स्टीकर ऐप में ट्रे आइकन के नाम से पहचाने जाएंगे.

0Shares

फेसबुक मैसेंजर के यूज़र्स जल्द ही अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे. Facebook ने हाल ही में जानकारी दी है कि ये फीचर नए वर्जन में आएगा, जहां यूज़र्स Messenger में भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर पाएंगे. बताया गया है कि ये फीचर सबसे पहले iOS के वर्जन 191.0 में पेश किया जाएगा.

फेसबुक के रीलीज़ नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूज़र्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे. अब अगर कोई यूज़र गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज Send करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है.

इस नए फीचर का आईडिया इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ था और अक्टूबर में इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर यूज़र्स अपने और रिसीवर दोनों के इन्बॉक्स से मैसेज डिलीट कर सकेंगे.

0Shares

Chhapra: धनतेरस को लेकर शहर में लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान ग्राहकों ने गहनों से लेकर, बर्तन, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों के साथ मोटरसाईंकलों और पूजा के सामानों की खूब खरीदारी की. इस मौके पर शहर के अलियर स्टैंड स्थित अम्बे होंडा में भी बाइक खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इस मौके पर अम्बे होंडा से कुल मिलाकर 3करोड़ रूपए से ज्यादा की मोटरसाइकल बेची गयी.

लोगों ने होंडा की स्कूटी, होंडा के शाइन, होंडा लीवो आदि मॉडलों की जमकर खरीदारी की. अंबे होंडा के मैनेजर अनुराग सिंह ने बताया कि पूरे दिन दुकान में लोगों की भीड़ भरी रही. कुल मिलाकर छपरा में आज होंडा के 450 से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री हुई है. इसके अलावा एजेंसी में भाग्यशाली ग्राहकों को अम्बे हौंडा द्वारा टीवी, माइक्रो ओवन आदि उपहार भी दिए गए.

0Shares

New Delhi: मैसेजिंग के लिए लोकप्रिय एप WhatsApp पर अब यूजर्स को स्टेटस में विज्ञापन दिखाने की सुविधा दी जाएगी. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp को अब फेसबुक अपने राजस्व कमाई का अच्छा खासा हिस्सेदार बनाने की ओर प्रयास कर रही हैं. जिसके चलते कंपनी स्वाभाविक रूप से प्लेटफ़ॉर्म में विज्ञापन के जरिये कमाई के आयाम तलाश रही हैं.

फेसबुक अब WhatsApp के स्टेटस पर एड दिखाकर इससे पैसे कमाने की योजना बना रही है. यह सुविधा कब से शुरू होगी इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन खबरों की माने तो अगले साल इसकी शुरुआत की जाती है.

0Shares

व्हॉट्सऐप 2018 के शुरुआत से ही लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर ला रहा है. व्हॉट्सऐप हमारी ऐसी जरूरत बन गया है कि कंपनी इसमें नए अपडेट लाकर चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतरीन और आसान बनाना चाहती है. इसी तरह मैसेजिंग ऐप ने एक और नया फीचर ‘Swipe to reply’ पेश कर दिया है. यह फीचर पहले से iOS यूजर्स के लिए मौजूद था और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट कर दिया गया है.

इस नए फीचर से यूजर्स को Chatting करने में और आसानी हो जाएगी, WhatsApp ‘Swipe to Reply’ फीचर में स्वाइप राइट जेस्चर की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई किया जा सकता है.

‘Swipe to Reply’ फीचर से दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप कर के रिप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा और आप आसानी से अपना जवाब लिख सकेंगे. इस फीचर के जरिए आप न सिर्फ दूसरों के द्वारा भेजे गए मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे बल्कि अपने भेजे मैसेज को भी कोट कर लिख सकते हैं.

कंपनी ने इसके साथ स्टीकर फीचर को भी अपडेट किया है. इसका मतलब अब आप अपने चैटिंग में स्टीकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए अवेलेबल है. इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के 2.18.329 वर्जन पर अपग्रेड करना होगा. जबकि आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा. अभी डाउनलोड करने के लिे 13 स्टीकर्स पैक अवेलेबल हैं.

0Shares