युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में अपने ननिहाल में रह रही एक युवती की हत्या कर उसके शव को चंवर में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद तरैया थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि चंवर में गड्ढे को खोदकर युवती के शव को बरामद कर लिया। मृतका की पहचान भटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ महतो की नतनी के रूप में की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि युवती के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद से युवती भटौरा अपने ननिहाल में रहती थी। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही युवती के ननिहाल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती एक अच्छे आचरण की लड़की थी। उसके नाम से उसकी शादी के लिए छह लाख रुपये बैंक में फिक्स-डिपॉजिट किया गया था। युवती की हत्या की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। युवती की हत्या उसके ननिहाल में कैसे और किन कारणों से हुई यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

मांझी के सरयू नदी में पलटी नाव, शव बरामद, 11 से अधिक लोग लापता

छपरा : मांझी के सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। दो शव के बरामद होने की जिलाधिकारी ने पुष्टि की है।  वही 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।

घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।   

बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी।

तीन शव को बरामद किया गया है जबकि करीब 10 लोग अभी भी लापता है, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। 

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत नई बाजार में 27.10.2023 को विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी एवं तनाव के बाद वर्तमान में घटनास्थल पर प्रशासन मौजूद है एवं स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने विडियोग्राफी एवं अन्य साक्ष्य के माध्यम से इस घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए भगवान बाजार थाना में 2 और नगर थाना में एक कांड दर्ज किया गया है।

जिसमें 1. नगर थाना कांड सं0- 823/ 23 दिनांक- 27.10.2023 धारा-147/148/188/290/294 भा0द0वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अनुज्ञप्तिधारी, DJ संचालको आदि सहित कुल 10 नामजद एवं 150 अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

2. भगवान बाजार थाना कांड सं0- 722 / 23 दिनांक- 27.10.2023 धारा-188 / 353 भा०द०वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अनुज्ञप्तिधारी DJ संचालको आदि सहित कुल 25 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-723 / 23 दिनांक-27.10.2023 धारा-147/148/149 /188/290/153()/295/295()/296/337/338/307/332/333/353/427/ 120 (बी) भा0द0वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- में दो पक्षों के बीच साम्प्रदायिक तनाव एवं पत्थरबाजी की घटना के संबंध में उपद्रवियों की विडियाग्राफी आदि के आधार पर चिन्हित किया गया है। कुल 116 नामजद एवं 500 अन्य अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है।

इस कांड में नामजद अभियुक्तों में कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें 1. सन्नी कुमार, पिता प्रदीप कुमार सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण
2. विक्की कुमार पिता जयश्वर प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

3. रोहित कुमार, पिता कृष्णा प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

4. विनोद कुमार, पिता पारस प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

5. जितेन्द्र कुमार पिता पारसा प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

6. अंकित कुमार, पिता राजेश्वर प्रसाद, सा० नई बाजार थाना भगवानबाज़ार, जिला-सारण

7. पियुष कुमार पिता संतोष प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण

8. मुकेश कुमार, पिता लक्ष्मण चौधरी, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

9. विरेन्द्र कुमार चौधरी, पिता लक्ष्मण चौधरी, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

10. सोनू कुमार, पिता श्याम बहादुर राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

11. सुमित कुमार, पिता रविन्द्र राय सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

12. मनीष कुमार, पिता लालू राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण

13. रविन्द्र राय, पिता गणेश राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

14. रौशन पटेल, पिता प्रहलाद पटेल, सा० कचहरी स्टेशन रोड, थाना नगर, जिला- सारण । 15. अनुराग कुमार पिता कृष्णा कुमार, सा० थाना चौक थाना नगर, जिला- सारण।

16. अरबाज आलम, पिता याशीम खान, सा० गरहीतीर, थाना भगवानबाजार जिला- सारण।

17. रकीम आलम, पिता स्व० अकबर अली सा० नाशुचक थाना दरियापुर, जिला- सारण।

18. मो0 साहेब, पिता नेमतुल्ला, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

19. मो0 जाकीर हुसेन, पिता अलाउद्दीन, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 20. मो0 शाकिर हुसैन, पिता अलाउद्दीन, सा० नईबाजार, थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

21. मो0 साहेब, पिता आलमगीर, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

22. मो0 नेहाल अख्तर, पिता मो0 रफीक, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

23. मो0 इमरान, पिता मो0 रफीक, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

24. मो0 आजाद, पिता मो० नशीम, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 25. आदिल जामा, पिता अहमद जामा सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

26. अवैश राजा पित मो० सलाउद्दीन सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 27. फरूद्दीन खां, पिता स्व० सेराजुद्दीन, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

28. शहबाज रजा पिता मो0 आसीफ सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 29. अहमद जामा, पिता मैउदीन जामा, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

30. मो0 अलाउद्दीन, पिता स्व० नमी मोहम्मद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

31. मो0 सरफुद्दीन, पिता मो0 सलाम सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। इन अभियुक्तों को भगवान बाजार थाना कांड सं0- 723 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त गुड्डू खान एवं अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। साथ ही अन्य अज्ञात उपद्रवियों को भी लगातार विडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। उपद्रव करने वाले जुलूस में शामिल व पत्थराव करने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर के गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना स्थल पर भारी बल की तैनाती की गई है। दो दिन के लिए सदर अनुमंडल में इंटरनेट सेवा बंद कराया गया है। जिसको लेकर समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण और नियंत्रण में है।

जिला प्रशासन ने ऐतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है। साथ ही फ्लैग मार्च की गई है।

इसके साथ ही पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाओं को अगले दो दिनों तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पथराव किए जाने के बाद लोग उग्र हो गए और दो गुटों में झड़प हो गई। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। उन्होंने सभी लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की अपील की है।

सारण के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।

आपको बता दे कि विगत दो दिनों से छपरा शहर में विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण चल रहा है, जो अगले एक दिन तक चलेगा। प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट का निर्धारण किया गया था। प्रतिमा तय रूट पर विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कोपा थानान्तर्गत मूर्ति विसर्जन जुलूस में लाइसेंस में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में जुलूस संचालक, अनुज्ञप्तिधारी, जुलूस में शामिल लोगों व डीजे संचालकों के विरुध्द कोपा थाना में मामला दर्ज किया है।  

पुलिस ने साक्ष्य के रूप में विडियोग्राफी के उपलब्ध होने की बातें कहीं है | इस संबंध में जुलूस संचालक, अनुज्ञप्तिधारी, जुलूस में शामिल लोगों व डीजे संचालकों के विरुध्द कोपा थाना क संख्या 219/23, दिनांक-25.10.23 दर्ज किया गया है। 

0Shares

जलालपुर: महान स्वतंत्रता “सेनानी” व पूर्वी धुन के जनक “पंडित महेन्द्र मिश्र” की 77 वीं पुण्य तिथि पर गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे जलालपुर चौक स्थित पं महेन्द्र मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर कन्हैया सिंह तूफानी के नेतृत्व मे क ई गणमान्यो ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

माल्यार्पण के उपरांत श्री राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया में पं विनोद कुमार मिश्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे महाविद्यालय के सभी कलाकारों ने उनकी कालजयी रचनाओ पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.

अंगूली मे डसले बिया नगनिया रे ए ननदी ,केहु गोदवा ली हो गोदनवा हमारा निको ना लागे राम जैसी गीतो को सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए.उपस्थित कलाकारो व गणमान्यो मे तबला वादक पं सतेन्द्र चौबे, गायक अजय मिश्र, चन्दन सिंह मिन्टु, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, पप्पू कुमार, प्रिंस कुमार, कुमारी काजल, जूही कुमारी, करिश्मा, नंदनी ,रिंकी मिश्रा, मिताली, जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, श्रीकृष्णा सिंह पं रामनाथ मिश्र, रामकुमार मिश्र, शंकर श्रीवास्तव, मनोज मिश्र नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, विजय यादव सहित दर्जनो अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा मोहनपुर स्थित एल.एन.बी. के विघालय परिसर में किलकारी के बच्चों द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन किलकारी के बच्चों ने किया।

इस अवसर पर बाल भवन सारण के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिसर सारण के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मांझी उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में बच्चों ने डांडिया उत्सव को मनाया।

दीप प्रज्जवलन और मं़त्रोच्चार से कार्यक्रम के उदघाटन के उपरांत बच्चों ने खूबसूरत डांडिया व उनके सुन्दर पोशाक की प्रतियोगिता मे भाग लिया। सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों नवरात्र के पावन अवसर पर थीम ंडांस महिसाष्ुार मर्दिनी नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किया। गुजराती मोर बोले गीत पर नृत्य किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने दशहरा के अवसर पर पूर्वी बिहार का चर्चित लोकनृत्य झिझिया कि भी प्रस्तुत की। बाल कलाकार सोमनाथ श्रीवास्तव ने प्रचंड हैं गीत गाया।
अंत में बच्चों और उनके अभिभावको ने घंटो गरबा का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाल प्रतिभागियो में जान्हवी कुमारी,़रुबी कुमारी, नंदिनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, राजनंदिनी, खूशबू कुमारी, अमन, आकाश, राजवीर पटेल, मुन्ना कुमार, अमित, चंदन, सोमनाथ श्रीवास्तव, रौशन, आशीष, रवि, अजीत आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम में गया बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक सूरज कूमार भी उपस्थिति बनी रही।

उक्त कार्यक्रम में प्रमंडल कार्यक्रम सहायक पदाधिकारी यशस्वी निधि एवं रश्मि आनन्द, प्रशिक्षक मो.आरिफ, अखिल राज सिंह, मंजू कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम समपन्न किया गया। डांडिया प्रतियोगिता की विजेता। लडका- बब्लू कुमार, लडकी-श्रृृष्टी कुमारी, बेहतरीन पोशाक की विजेता, राजनंदनी। 

धन्यवाद ज्ञापन यशस्वी निधि ने किया।

0Shares

या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ॐ ह्रीं नम:।। चन्द्रहासोज्जवलकराशार्दुलवरवाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।। ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

Patna:  नवरात्रि के छठे दिन माता के अलौकिक स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी स्वरूप में माता शेर पर सवार, सिर पर मुकुट सुशोभित है। माता की चार भुजाएं हैं। माना जाता है कि मां के इस स्वरूप की पूजा अर्चना से विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है।

शुक्रवार को महाकाल मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने बताया कि मां कात्यायनी को शहद और पीले रंग का भोग अत्यंत प्रिय है। माता को शहद से तैयार हलवे का भोग लगाना चाहिए। गुरु साकेत ने बताया कि नवरात्रि के छठे दिन माता के कात्यायनी स्वरूप की पूजा के लिए सुबह नहाने के बाद साफ वस्त्र धारण कर पूजा का संकल्प लेना चाहिए। मां कात्यायनी को पीला रंग प्रिय है इसलिए पूजा के लिए पीले रंग का वस्त्र धारण करना शुभ होता है। मां को अक्षत, रोली, कुमकुम, पीले पुष्प और भोग चढ़ाएं। माता की आरती और मंत्रों का जाप करें।

गुरु साकेत ने बताया कि ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया। मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इनकी कृपा से योग्य वर और विवाह की सभी अड़चनें दूर हो जाती है। ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं। मां कात्यायनी सफलता और यश का प्रतीक हैं। भगवान कृष्ण को पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्ही की पूजा कालिंदी नदी के तट पर की थी। ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। इनका स्वरूप अत्यंत ही भव्य और दिव्य है। इनका वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला और भास्वर है। शेर पर सवार मां की चार भुजाएं हैं, इनके बायें हाथ में कमंडल, तलवार व दाहिनें हाथों में स्वास्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा अंकित है।

गुरु साकेत ने बताया कि मां कात्यायनी की पूजा अमोघ फलदायिनी हैं, मान्यता है कि देवी कात्यायनी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी के इस स्वरूप की पूजा करने से शरीर कांतिमान हो जाता है। इनकी आराधना से गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है और साधक के रोग, शोक, संताप और भय आदि सर्वथा नष्ट हो जाते हैं। शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए भी मां कात्यायनी की पूजा की जाती है यह स्वयं नकारात्मक शक्तियों का अंत करने वाली देवी हैं।

गुरु साकेत ने बताया कि नवरात्रि पर्व के छठे दिन सबसे पहले स्नान-ध्यान के बाद शुभ रंगों के वस्त्र पहनकर कलश पूजा करें और इसके बाद मां दुर्गा के स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा करें। पूजा प्रारंभ करने से पहले मां को स्मरण करें और हाथ में फूल लेकर संकल्प जरूर लें। इसके बाद वह फूल मां को अर्पित करें। फिर कुमकुम, अक्षत, फूल आदि और सोलह श्रृंगार माता को अर्पित करें। उसके बाद भोग अर्पित करें। फिर जल अर्पित करें और घी के दीपक जलाकर माता की आरती करें। देवी की पूजा के साथ भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए।

0Shares

Chhapra: प्रखण्ड मुख्यालय रिविलगंज के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉo राहुल राज, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह तथा प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रखण्ड प्रमुख डॉo राहुल राज द्वारा अपने सम्बोधन में निदेश दिया गया कि अपने वरीय पदाधिकारी से अनुरोध कर बीज आवेदन के जो तत्काल नियम लागू हैं जिसके कारण 3 वर्ष के अन्दर उठाव किये गये किसानों को बीज नहीं मिल पा रहा, जिसके निराकरण हेतु विभाग को सूचित करते हुए निराकरण कराने का प्रयास करें तथा साथ ही उपस्थित किसानों को पी०एम०किसान का लाभ लेने हेतु एक सप्ताह के अन्दर ई-केवाइसी एवं एन०पी०सी०आई० से लिंक एवं पंचायतो में किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयको द्वारा पी०एम० किसान के भौतिक सत्यापन में अपेक्षित सहयोग करने का सुझाव दिया गया ताकि उन सभी किसानों का अगला किस्त आसानी से प्राप्त हो सकें।

इसी क्रम में प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा रबी 2023 में गेहूँ, चना, मसूर सरसों एवं अन्य बीज हेतु किसानों से कृषि विभाग के वेबसाईट brbn पर आवेदन कराने एवं पहले आओ पहले पाओं के तहत जानकारी दी गयी। साथ ही विभाग द्वारा अनुदान पर खेती हेतु उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के मशीनों के आवेदन के बारे में  दिनेश कुमार पंडित के द्वारा बताया गया।

प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जो भी किसान गलत तरिके से पीएम किसान का लाभ ले रहे हैं उनके मोबाईल पर सरकार द्वारा किस्तों के वापसी हेतु उचित निर्देश दिया गया है जिसका वो अनुपालन जल्द से जल्द करें इसके लिए प्रखण्ड कृषि कार्यालय या पंचायत कृषि कर्म से संपर्क कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपप्रमुख रामबिहारी सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, आकाश सिंह, ब्रजेश सिंह, भीम राय, दीपक यादव, परमेश्वर राय, श्री भगवान राय, प्रखण्ड कृषि कार्यालय रिविलगंज के सभी कर्मी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थें। अंत में कार्यक्रम के सफलता हेतु प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।।

0Shares

छपरा के जलालपुर में 80 फीट का जलेगा रावण, युद्ध के दौरान भिड़ेगी राम और रावण की सेना

Chhapra: शहर से सटे जलालपुर गांव में रावण वध को लेकर 80 फीट का रावण बनकर तैयार हो चुका है. अब रावण को सिर्फ बाहरी आवरण पहनाने का ही काम बचा हुआ है. स्थानीय लोग उत्साहित है और बेसब्री के साथ 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन का इंतजार कर रहे है.

आयोजन कर रहे दुर्गा पूजा एवं नाट्य कला समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 1980 में पूजा की स्थापना हुई थी. स्थापना का वर्ष याद रहे इसी उद्देश्य से अब दुर्गा पूजा के साथ साथ 80 फीट के रावण का पुतला भी दहन किया जाता है.

समिति के सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से गांव के युवाओं पर निर्भर है. पुतला के लिए बांस काटने से लेकर उसे बांधने और ढांचा तैयार करने में युवा तन मन और धन से एकजुट होकर अपना श्रमदान करते है.

रावण वध के दौरान सुरक्षा के मानक को पूरा किया जाता है साथ ही साथ भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए वॉलेंटियर भी तैयार रहते है.

हिमांशु कुमार यादव ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्रीराम और रावण की सेना में युद्ध क्रिया होगी जिसके बाद श्रीराम के धनुष से बाण निकलकर रावण की नाभी में जायेगा और रावण का पुतला दहन होगा.

भगदेव प्रसाद ने बताया कि रावण वध के दौरान भव्य आतिशबाजी होगी. जिसमे कई तरह के बम और पठाखे लगाए जा रहे है.

वही समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद आजाद, उपाअध्यक्ष सकलदीप प्रसाद विद्यार्थी, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, दीपक कुमार गणेश ने सभी जलालपुर पंचायत निवासियों के साथ साथ आसपास के सभी ग्रामीण और शहरी जनता से इस रावण वध कार्यक्रम में शामिल होकर भव्य आतिशबाजी का आनंद उठाने और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने का आह्वान किया है.

0Shares

राजेश राय को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का बनाया गया सदस्य

इसुआपुर : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विभाग द्वारा इसुआपुर प्रखण्ड अंतर्गत चहपुरा गांव के राजद नेता राजेश राय को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का सदस्य बनाये जाने पर प्रखण्ड के राजद समर्थकों में खुशी की लहर ब्याप्त है।

श्री राय छपरा जिला राजद के महामंत्री भी हैं। उनके मनोनय को लेकर संढ़वारा बाजार स्थित राजद कार्यालय पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, जिला महासचिव अखिलेश प्रसाद यादव तरैया के प्रमुख प्रतिनिधि बिकु सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजकिशोर सिंह, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन, अशोक यादव, दिलीप राय, मन्कु राय, अशोक राय सहित गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी हैं।

0Shares

इसुआपुर में 51 फीट के रावण का होगा पुतला दहन, आतिशबाजियों से जगमग होगा आसमान

इसुआपुर: इसुआपुर में दुर्गा पूजा समिति महावीर मंदिर के द्वारा आगामी 24 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

विगत 10 वर्षों से आयोजित किये जा रहे इस रावण वध कार्यक्रम को इस वर्ष भी आकर्षक और भव्य रूप देने की पूरी कोशिश की जा रही है.

मुख्य बाजार के पीछे पुराने अस्पताल परिसर में आयोजित इस रावण वध के लिए 51 फीट के रावण का पुतला तैयार हो चुका है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ ढोलन सिंह ने बताया कि इस वर्ष 51 फिट का रावण का पुतला बनाया गया. विजयदशमी के दिन संध्या समय में रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

विगत 10 दिनों से 51 फीट लंबे रावण के पुतले का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपए की लागत आई है.

वही अमरनाथ प्रसाद, दिलीप चौरसिया, नागेश्वर सिंह, श्याम प्रसाद, राजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, श्रीभगवान साह, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार ने आमजनता से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है.

वही आदर्श बाल पूजा समिति के युवाओं द्वारा रावण वध कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है. पूरे इसुआपुर बाजार में भगवा पताका लगाकर सजाया जा रहा है.

0Shares