सारण लोकसभा: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, 6 बजे तक 54.1% मतदान
117-मढ़ौरा- 53.10%
118-छपरा- 48.50%
119-गड़खा- 54.30%
120-अमनौर 52.51%
121-परसा- 57.23%
122-सोनपुर- 59%


#लोकसभाचुनाव2024 सारण लोकसभा सीट पर 01 बजे तक 33.67 प्रतिशत मतदान

#लोकसभाचुनाव2024 सारण लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 43.13 प्रतिशत मतदान

#LokSabhaElection2024 #लोकसभाचुनाव2024 सारण लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 50.46 प्रतिशत मतदान

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को मतदान होगा। सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 95 हजार 10 है।

जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 230 है। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 771 है। वहीं अन्य 9 और 5 हजार 780 सेवा मतदाता है। सारण लोक सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 1776 बूथ बनाए गए हैं। 

आइए जानतें हैं, कौन कौन है प्रत्याशी

सारण लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद नेत्री रोहिणी आचार्य के बीच है। इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

  1 ) अविनाश कुमार —– बहुजन समाज पार्टी ——हाथी 

2) राजीव प्रताप रूडी—– भारतीय जनता पार्टी—–कमल 

3) रोहिणी आचार्य——–राष्ट्रीय जनता दल—-लालटेन 

4) गजेंद्र प्रसाद चौरसिया——जनहित किसान पार्टी—–हेलमेट 

5) ज्ञानी कुमार शर्मा——– भारतीय एकता दल——–बैट्री टॉर्च 

6) बरुण कुमार दास———गण सुरक्षा पार्टी———मोतियों का हार 

7) राजेश कुशवाहा———भारतीय लोक चेतना पार्टी——–चिमनी 

8) शत्रुघन तिवारी——–भारतीय सार्थक पार्टी—- आदमी व पाल युक्त नौका 

9)आरती कुमारी———निर्दलीय——-टायर 

10) प्रभात कुमार ——- निर्दलीय——– लैपटॉप 

11) मो० सलीम ———- निर्दलीय———डिश एंटीना  

12) राघवेंद्र प्रताप सिंह———-निर्दलीय———आरी 

13) लक्ष्मण पराव यादव——— निर्दलीय——–बाल्टी 

14) शेख नौसाद—————-निर्दलीय———-ब्लैक बोर्ड 

0Shares

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। आज इस चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण मेें 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

इस चरण में बिहार की 5, जम्मू एवं कश्मीर की 1, झारखंड की 3, लद्दाख की 1, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ओडिशा के विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।

इस चरण में बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर। झारखंड की चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग। महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर – पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण। ओडिशा की बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का। उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा। पश्चिम बंगाल की बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग। जम्मू और कश्मीर की बारामूला तथा लद्दाख की लद्दाख सीट पर मतदान होगा।

इस चरण में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट पर मतदान होगा। गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली इन सीटों पर कांग्रेस इंडी गठबंधन के तहत अपने प्रत्याशी उतारे हैं। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं। लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं। कैसरगंज सीट से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण उम्मीदवार हैं।

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का एनडीए गठबंधन से मुकाबला है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर, अधिवक्ता उज्ज्वल निकम मुंबई उत्तर-मध्य से भाजपा उम्मीदवार है और यहां उनका मुकाबला धारावी से चार बार की विधायक कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का मुकाबला शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार वैशाली दरेकर राणे से कल्याण सीट पर है। राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से उम्मीदवार हैं। हाजीपुर से चिराग पासवान उम्मीदवार हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45.1 लोगों ने मतदान किया है। पिछले यानी चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सोमवार के मतदान के बाद दो चरणों (25 मई और 01 जून) रह जाएगा। चार जून सभी चरणों के लिए मतगणना होगी।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत बनियापुर एवम् एकमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का अमन समीर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 के अवसर पर आज स्थलीय निरीक्षण किया गया।

साथ ही उक्त परिसर में अवस्थित वाहन कोषांग में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को पानी टंकी के समीप खरपतवार में आग लग गई। आग लगने से वहां रखे वाटर मीटर और प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गई।

आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल चार अग्निशमन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।

मौके पर पहुंचे एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस लाइन परिसर में पानी टंकी के पीछे खरपतवार में आग लग गई थी, जिसपर अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा मुस्तैदी से काबू पाया गया। आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

0Shares

Chhapra: गड़खा के मोतीराजपुर में मदरसा में हुए विस्फोट में घायल मौलाना इमामुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं घायल नूर आलम (15) अभी इलाजरत है।

इस संबंध में सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि विस्फोट में घायल इमामुद्दीन जो ओल्हनपुर के निवासी थे उनकी मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

उन्होंने बताया कि FSL की टीम ने मौके पर पहुंच सैंपल एकत्र किया है। घटना के हर पहलुओं पर जांच हो रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर में विस्फोट में दो लोग घायल हो गए हैं।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-15.05.24 को संध्या-6:00 बजे गरखा थानान्तर्गत ग्राम-मोतीराजपुर में अवस्थित मदरसा के पास एक विस्फोट की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें 02 व्यक्ति को चोट आयी है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार दोनों घायल व्यक्तियों 1. मौलाना इममुद्दीन, उम्र-40 वर्ष 2. नूर आलम, उम्र 15 द्वारा वहाँ पर पटाखों का निर्माण किया जा रहा था, परंतु स्पष्ट कारण के बारे में इनका बयान एवं अग्रतर अनुसंधान के बाद ही चल पायेगा।

पुलिस ने बताया है कि FSL की टीम को बुलाया गया है एवं अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। घायलों का इलाज पटना में चल रहा है। स्थिति सामान्य है।

0Shares

Chhapra : लोकसभा चुनाव के रण में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने युवाओं के सवाल पर आज स्थानीय सांसद और मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य बर्बाद करने वाली भाजपा को सबक सीखाने का वक्त आ गया है.

मोदी सरकार ने देश के साथ – साथ महाराजगंज के युवाओं को भी रोजगार से दूर रखा.यहाँ से युवा बड़ी संख्या में सेना में जाते थे अग्निवीर योजना लेकर खत्म कर रहे है सारी नौकरियां ख़त्म कर दी. मैं यहाँ के भाजपा सांसद को खुली चुनौती देता हूँ कि वे बताएं कि विगत 10 वर्षों में इस संसदीय क्षेत्र से कितने युवाओं को रोजगार मिला.

आकाश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा युवा विरोधी पार्टी है, इसलिए जब रोजगार के लिए दवाब बना, तब उन्होंने अग्निवीर जैसी योजना में युवाओं को 4 साल में घर बैठने का जुगाड़ लगाया. इसलिए हम महाराजगंज के युवाओं से अपील करने आये हैं कि ये सही वक्त है देश और अपने क्षेत्र में बदलाव के लिए. अग्निवीर योजना 4 साल का ही है यहाँ के सांसद 10 साल रह लिए अब इन योजना के तहत इनको भी बिदाई दीजिए.

आकाश कुमार सिंह ने कहा कि युवा न्याय के तहत कांग्रेस महाराजगंज में युवाओं को पहली नौकरी पक्की देगी. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि हर शिक्षित युवा का 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार है, जो उसे मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के लिए ⁠भर्ती भरोसा लेकर आई है, जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे. ⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति और गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा भी कांग्रेस पार्टी की गारंटी है. इसके अलावा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर युवा रौशनी के तहत युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड दिया जाएगा. इसलिए महाराजगंज लोकसभा की जनता से अपील है कि जुमले बाजों को इस बार सबक सिखा दीजिए और कांग्रेस पर भरोसा करते हुए हाथ छाप को चुनिए.

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के 4 चरणों में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलना तय हो गया है. शुरुआती दो चरण के चुनाव के बाद ये स्पष्ट था कि PM मोदी घबराए और बौखलाए हुए हैं. जबकि हमारा विश्वास, 5 न्याय और 25 गारंटी के कार्यक्रम से आता है. इसलिए आप भी कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ चलने का संकल्प लें और महाराजगंज के विकास के लिए हमें आशीर्वाद के रूप में हाथ छाप पर वोट दें.

आकाश कुमार सिंह ने उक्त बाते आज तरैया विधान सभा के पानापुर प्रखंड स्थित धनौती, दुबौली, रसौली, पिपरा, बकवाँ, पिपरा सिंगाही, फकुली, बेतौरा, महम्मदपुर, खजुरी, पानापुर, नया टोला, लगुनी, धेनकी, चकिया मेन टोड, सतजोड़ा बाजार, मतजोड़ा, पृथ्वीपुर आदि जगहों पर अपने जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन ही एक विकल्प है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. यह देश के भविष्य को बनाने का चुनाव है और बिना युवाओं के साथ न्याय के यह संभव नहीं है. इसलिए कांग्रेस युवाओं के लिए युवा न्याय लेकर आई है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के श्यामचक में निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की मांग को लेकर वार्ड नं 2 के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार करने के निर्णय की सूचना जिलाधिकारी अमन समीर को प्राप्त होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है।

 

जिलाधिकारी को इस संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि इस आरओबी के प्राक्कलन में अंडरपास का प्रावधान नहीं किया गया है।

 

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को संयुक्त रूप से स्थल जाँच कर निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की आवश्यकता एवं उपयोगिता के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।

 

जिलाधिकारी के निदेशानुसार एनएचएआई के अभियंता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय लोगों से भी संवाद किया गया।

 

जाँच दल द्वारा निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताई गई। जाँच दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा निर्माणाधीन आरओबी में अंडरपास की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताते हुये पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया है।

0Shares

Chhapra: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता के लिए लगातार चुनाव आयोग के द्वारा प्रयास किए जाते रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं।

सारण में एक नया प्रयोग देखने को मिला है। जहां जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में सुबह सवेरे जिला प्रशासन की टीम लोगों के घरों पर दस्तक देकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने पहुंची।

जिलाधिकारी सुबह सवेरे छपरा शहर के विभिन्न मोहल्ले में पहुंच लोगों से मिले और उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया।

साथ ही उन्होंने सभी से पूछा कि आपको वोटर पर्ची मिली है या नहीं। यदि नहीं मिली है तो उन्होंने जिला प्रशासन के पदाधिकारी से तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश जिला प्रशासन लगातार कर रहा है। ऐसे में घर-घर दस्तक देकर उन्हें प्रेरित करने की कोशिश हो रही है। इसका सबसे बड़ा पहलू यह है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए। लोग अपने घरों से बाहर निकले और बूथों पर पहुंचे और मतदान जरूर करें।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है। ऐसे में मतदान करना उन सब का कर्तव्य बनता है।

जिला पदाधिकारी के साथ एडीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, एसडीओ सदर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला ने छपरा बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

मतदान के दिन मतदान के उपरांत ईवीएम जमा करने के लिये विधानसभा वार रिसीविंग काउंटर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के रिसिविंग काउंटर के पास मतदान कर्मियों के प्रतीक्षा एवं विश्राम हेतु पर्याप्त जगह में पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के रहने हेतु भी व्यवस्था की गई है। यहाँ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिये विश्राम स्थल, प्रेक्षक कक्ष, आरओ कक्ष, मीडिया सेंटर आदि का भी निर्माण किया जा रहा है।

मतगणना हेतु विधानसभा वार अलग अलग मतगणना कक्ष तैयार किये जा रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप समय से पूरा करने का निदेश दिया। परिसर की साफ सफाई , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शुरुआत मतदाता जागरूकता गीत से हुई।

स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ जैसे शानदार गीत से किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित सैकडों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
जानकारी हो कि आगामी 20 मई को सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से 20 और 25 मई को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे।

इससे पूर्व डीडीसी प्रियंका रानी, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मैथिली ठाकुर को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ , राम जी से पूछे जनकपुर की नारी बता दो बबुआ लोगवा देते काहे गारी, आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

20 और 25 मई को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को आगामी 20 और 25 मई को क्रमशः सारण और महाराजगंज लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 और 25 मई को चाहे धूप हो या बारिश हो, सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे। यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा। आप सभी लोग अपने मन से अपनी पसंद के प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे।

इससे पूर्व किलकारी छपरा के बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

0Shares