लाहलादपुर: एनपीएस दंदासपुर का ताला तीसरे दिन मंगलवार को भी नहीं खुला. बीईओ कमरूदीन अंसारी ने विद्यालय के शिक्षकों और दंदासपुर के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में बुलाकर एक बैठक की. विद्यालय में उपजे विवाद का हल निकालने का प्रयास किया गया. शिक्षकों और ग्रामीणों ने बुधवार से विद्यालय खुलने और पठन पाठन सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी. जिसके बाद चौथे दिन विद्यालय का ताला खुला. बैठक में बीईओ के समक्ष ग्रामीणों ने एचएम और शिक्षकों के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि एचएम अमरेन्द्र कुमार का व्यवहार शिक्षकों के जैसा नहीं तानाशाह जैसा है. ग्रामीणों ने बीईओ से मांग की कि एचएम को बदल दिया जाए. बीईओ ने एचएम बदलने के लिए एक माह का समय लिया.

वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि एचएम ने सत्रह हजार रुपये की गड़बड़ी की है. जिसका वितरण वे छात्रों के बीच करें. एमडीएम सुचारू रूप से चले. आरोप था कि शिक्षक समय से नहीं आते ना समय से जाते हैं. बीईओ ने सबका समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं बीईओ ने ग्रामीणों को भी समझाया कि वे सब अनावश्यक रूप से विद्यालय पर न आएं. किसी भी तरह की बात होने पर वे पदाधिकारियों से शिकायत करें. इस संबंध में बीईओ कमरूदीन ने बताया कि विवाद का समाधान कर लिया गया.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को एनपीएस दंदासपुर के शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग सरस्वती पूजा का चन्दा मांगने आये थे. नहीं देने पर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और विद्यालय में तोड़फोड़ की. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते. एमडीएम बंद था इस संबंध में जब एचएम से पूछा गया तो एचएम भड़क गये. तब से ही एनपीएस का ताला बंद था.

0Shares

नगरा : माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन शांति पूर्ण से सम्पन्न हुआ. प्रखंड के नगरा , कादीपुर , अफौर, बन्नी , अर्वा, बंगरा, रसूलपुर, आदि क्षेत्र के सभी  सरस्वती माता के प्रतिमा का विसर्जन हो गया. विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पे जय श्री राम के नारे पर खूब थिरके युवक. बताते चले कि शांति समिति में मौजूद सभी सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष को प्रशासन के तरफ से निर्देश दिया गया था की डीजे, आर्केस्टा, शराब आदि विसर्जन के दौरान नही रहेगा. लेकिन प्रशासन की निर्देश को अनसुना कर डीजे बजाया गया. विसर्जन के दौरान मुफ्फसिल इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र भारती, सदर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार, नगरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह सहित अर्द्धसैनिक बल और पुलिस काफी संख्या में मौजूद थी.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की प्रताड़ना एवं धमकी से सहमे विद्यालय के दर्जनों छात्र शनिवार को स्थानीय थाने पहुँचे एवं थानाध्यक्ष से निष्पक्ष जाँच की गुहार लगाई. मामला प्रखण्ड के उत्क्रमित्त मध्य विद्यालय मुरलीमठ का है. छात्रों द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में छात्रो ने हेडमास्टर शीला नाथ राम पर छात्रो को धमकाने एवं SC/ST एक्ट के तहत झूठे मुकदमो में फ़साने की धमकी का आरोप लगाया है.

छात्रो का कहना है कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ हमलोगो ने बीईओ एवं डीएम के पास शिकायत किया है. इसी से प्रधानाध्यापक बौखलाकर हमें बर्बाद करने की धमकी दे रहे है.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार  साह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. वही प्रधानाध्यापक शिलानाथ  राम से  मोबाईल बंद रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका.

0Shares

पानापुर: विद्युत् विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षा नियमो की धज्जिया उड़ाते हुये विद्यालय परिसर में हाईवोल्टेज बिजली का पोल गाड़ दिया. मामला प्रखंड के जीपुरा गांव की है. जहा ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है .रविवार को कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ही बिजली का पोल गाड़ दिया. सोमवार को जब विद्यालय खुला तो शिक्षको के साथ-साथ छात्र भी हैरान रह गए प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रभावती ने इसकी सुचना बीडीओ को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुये बीडीओ शशि भूषण साहू ने तुरंत विद्युत् विभाग के जेई को पोल को विद्यालय से दूर गाड़ने को कहा हालाकि बिजली का पोल अब भो जस का तस है, जेई विवेक कुमार ने बताया कि मजदूरो से पोल उखाड़ने को कह दिया है.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के एक विद्यालय में पदस्थापित नियमित शिक्षक को प्रभार मांगना महंगा पर गया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पति ने उलटे उन्हें जानमारने की धमकी दे डाली. भयभीत शिक्षक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. मामला प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिठौरा की है. पुलिस को दिए आवेदन में शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद ने लिखा है कि वरीय शिक्षक होने के चलते बीईईओ एव बीड़ीओ को आवेदन देकर मैंने प्रभार दिलवाने की मांग की थी. इसी से बौखलाए प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी के पति विकास कुमार सिंह जो खुद एक शिक्षक है एवं दूसरे विद्यालय में पदस्थापित है मुझे जान मारने की धमकी दिये. इस सबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रभार को लेकर विवाद है. वहीँ विकास कुमार सिंह ने मामले को निराधार बताया.

0Shares

मांझी: थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गाँव में चोरों ने लगभग पच्चास हजार रुपये की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के नन्द कुमार चौधरी के यहाँ चोरों ने देर रात घुसकर ताला तोड़ कर लगभग 50 हजार रूपये के सामान की चोरी कर ली.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.

0Shares

जलालपुर: थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में 16 जनवरी को स्कार्पियो के धक्के से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-101 को घंटो जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने छपरा-बनियापुर पथ को घंटो जाम कर दिया.

बताते चले कि 16 जनवरी को स्कार्पियो के धक्के से एक युवक रत्‍‌नेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि दूसरा घायल संजय सिंह का उपचार चल रहा था. उपचार के क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण परिजनों को नौकरी दिये जाने की मांग कर रहे थे.

सीओ इंद्रवंश राय, बीडीओ राजेश भूषण, पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने. एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी जाम स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत बीस हजार रुपये एवं सरकारी सुविधा देने का आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.

0Shares

मांझी: ताजपुर मुख्य मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने सड़क पर पानी जमा हो जाने से बैंक आने-जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है.

बैंक के सामने की सड़क पर पानी जमा हो जाने से प्रायः बाइक सवार, साईकिल चालक अपना नियंत्रण खोने से गिर कर धायल हो जाते है.

मुख्य मार्ग पर इस जलजमाव से बैंक में आने वाले ग्राहकों और रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव की इस समस्या पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण आमजन में रोष व्याप्त है. लोगों ने सड़क को जल्द मरम्मत कर जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग की है.

0Shares

पानापुर: सोमवार को महम्मदपुर मध्य विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानाध्यापक रंगीला मांझी को विदाई दी गई. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक, स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक, बच्चों ने उन्हें उपहार भेंट किया. विदाई समारोह में एक तरफ पूर्व प्रधानाध्यापक रंगीला मांझी अपने आंसू पोंछ रहे थे तो दूसरी तरफ पूरा जनसमूह सिसक-सिसक कर रो रहा था. सबने रंगीला मांझी के ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, व्यवहारिकता की प्रशंसा की. विदाई समारोह में बीडीओ शशिभूषण साहू, पूर्व बीईओ विष्णुदेव ठाकुर, पूर्व समन्वयक जाहिद हुसैन, शिक्षक नेता नवलकिशोर राय, जीतेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया. उधर बेलौर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पूर्व प्रधानाध्यापक रामाधार सिंह को भी विदाई दी गई. इस मौके पर रामपुकार मांझी, मनोज सिंह, परमा बैठा, विजय कश्यप, संतोष वर्मा आदि ने हिस्सा लिया.

0Shares

मढ़ौरा: कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान एक किशोरी को युवक के छेड़ने से परेशान माँ बाप थाना में पहुचे. जहाँ उन्होंने थाना अध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि छेड़खानी से परेशान मेरी पुत्री ने डर से क्लास जाना छोड़ दिया है. इससे पुत्री की शिक्षा बाधित हो रही है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री 11वी कक्षा में है और एच एस मढ़ौरा के पास कंप्यूटर क्लास करने जाती है. इधर कुछ दिनों से मढ़ौरा के एक युवक द्वारा उनकी पुत्री को लगातार परेशान कियाजा रहा है. युवक के छेड़खानी के कारण उनकी पुत्री ने डर से क्लास जाना छोड़ दिया है. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम सिधेश्वर आजाद ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम को भेज दिया है. मामले की जाँच के बाद युवक पर उचित क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी

0Shares

नगरा (अयूब रजा): बिहार सरकार द्वारा सिंचाई के लिए लगाये गए नलकूप 20 सालों से बंद पड़े है. नलकूप के बंद होने के कारण सिंचाई कार्य पूरी तरह बाधित हो चूका है. जिससे किसान काफी परेशान है.

ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति की वजह से अफौर, डुमरी, खोदाईबाग, पटेढ़ा, तुजारपुर, खैरा आदि आसपास के क्षेत्रों में 20 वर्षो से सिंचाई की बदतर व्यवस्था होने से कृषि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

क्षेत्र निवासी रमेश कुमार, पंकज सिंह, अजय महतो, महन्त सिंह, आजाद अली, असरफ अली, आरती कुँवर, देवरती कुमारी, शम्भू राय, सोनू कुमार आदि दर्जनों किसानों ने कहा कि नगरा प्रखंड में कई नलकूप है जो समुचित देख-भाल अधिकारीयों एवम् कर्मियों को इन नलकूपों से कोई मतलब नही रहता है. जबकि मौजूदा हालत यह है कि कई नलकूप बिजली ट्रांसफार्मर जले होने के कारण कई वर्षो से जंगल-झार में ध्वस्त हो चुके है. यह हाल तब है जब नलकूपों को चलाने के लिए सरकार द्वारा ऑपरेटर भी बहाल किया है. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. किसानों ने कहा कि अगर विभाग ने इस ओर ध्यान न दिया तो चरणबध्द आंदोलन चलाया जायेगा.

0Shares

पानापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड भाकपा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया. जिसमे हजारों की संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सभापति राय ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है.  सभा के कार्यकर्ताओ ने बीडीओ को अपनी नव सूत्री मांगो के समर्थन मे ज्ञापन सौपा.

इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, अनील महतो, चंदेश्वर सहनी, रजनी कांत रमण, सुशील पाण्डेय, रविन्द्र मांझी सहित हजारों लोग मौजूद थे.

0Shares