रसूलपुर: क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा महेन्द्रनाथ धाम (मेंहदार) मंदिर प्रांगण में कुछ शरारती लंगूरों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मंदिर के सुरक्षाकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र नाथ मंदिर में प्रायः लंगूर उपस्थित रहते हैं. शनिवार को कुछ शरारती लंगूर मंदिर परिसर में ज्यादा संख्या में पहुँच गए और श्रद्धालुओं को परेशान करने लगे. सुरक्षाकर्मी ने जब उन लंगूरों को वहां से हटाना चाहा तो लंगूर उत्पात मचाने लगे.

काफी मशक्कत के बाद उत्पाती लंगूरों को मंदिर परिसर से हटाया गया. इस अफरातफरी में सुरक्षाकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली गाँव में नहर के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात महिला लाश की मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन शुरू की. करीब तीन घंटे के बाद महिला की पहचान रामपुर खरौनी गाँव निवासी रामनाथ महतो की 20 वर्षीया विवाहित पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर खरौनी गाँव निवासी रामनाथ महतो की बेटी रीमा कुमारी की शादी रसौली गाँव के श्रीकिसुन महतो के पुत्र मनोज महतो से जनवरी 2015 में हुई थी. रीमा के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन की मांग करते थे. जिससे ऊबकर वह अपने पिता के घर आ गयी थी. गाँव में पंचायती के बाद करीब तीन माह पहले रीमा पुनः ससुराल गयी थी. जहाँ उसकी हत्या कर दी गयी एवं लाश को नहर में फेक दिया.

रीमा के पिता के बयान पर मृतका के पति मनोज महतो, ससुर श्रीकिसुन महतो, देवर ललन महतो, सास एवं भैसुर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. वही ससुरालवाले घर छोड़कर फरार है.    

0Shares

गरखा/परसा/दरियापुर/दिघवारा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची है. विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालयों पर नामांकन के लिए पहुँच रहे हैं. नामांकन को आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ हाई-टेक वाहनों पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुँच रहे है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने चुनावी प्रतिस्पर्धा को काफी रोमाचक बना दिया है. कई पंचायतों में तो विभिन्न पदों के लिए रिकॉर्ड नामांकन हुए है.

दरियापुर में नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की संख्या 400 से भी पार कर गयी. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड में रिकॉर्ड नामांकन हुआ है. जिस वजह से शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की गिनती देर शाम तक चलती रही.

गरखा में छठे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पांचवे दिन कुल 389 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये. मुखिया पद के लिए अब तक 52, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, सरपंच के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 182 और पंच के लिए कुल 81 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

परसा प्रखंड में चौथे दिन कुल 170 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 29, सरपंच के लिए 12, पंच के लिए 29 और वार्ड सदस्य के लिए 77 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. दिघवारा प्रखंड में भी नामांकन की रफ्ताए बढ़ने लगी है. नामांकन के दुसरे दिन कुल 87 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.

दस चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने पंचायत चुनाव को दिल्चस्प बना दिया है. प्रत्याशियों की आई बाढ़ हर जुबान चर्चा का विषय विषय है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोरा बाजार स्थित एक गुमटीनुमा दुकान से गुरुवार की रात अज्ञात चोरो ने हजारो रुपये मूल्य के सामान चुरा लिया. वही बगल के एक अन्य दुकान में चोरी का असफल प्रयास भी किया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पकड़ी नरोत्तम गाँव निवासी देवकुमार सिंह के गुमटीनुमा किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर हजारो रुपये के सामान चुरा लिए. बगल में स्थित मुन्ना कुमार के श्रृंगार स्टोर में चोरी करने के उद्देश्य से दुकान के नीचे से सेंधमारी कर रहे थे जिसमे वे सफल नहीं हो पाये. बाजार के दुकानदारो को अंदेशा है कि शायद आहट सुनकर वे भाग गये होंगे. हड़बड़ी में चोरो का एक देशी कट्टा भी दुकान में छुट गया था.

इस बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने चोरी की इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया है.  

0Shares

तरैया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छपरा के द्वारा रामबाग में प्राथमिक शिक्षा वर्ग शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर 27 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी.

शिविर में स्वयंसेवकों को संघ के बारे में जानकारी के साथ साथ शारीरिक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में सारण जिले के विभिन्न प्रखण्डों से 32 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे है.

शिविर में मुख्य शिक्षक चन्दन कुमार, इंद्रकिशोर जी, जिला कार्यवाह कौशलेन्द्र, रजनीश सुधाकर, आनंद जी राय, शैलेश कुमार आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

0Shares

परसा: परसा थाना स्थित धोबी घाट पर गुरुवार को खेलने के दौरान पांव फिसलने से एक बहन और उसके भाई की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना शहबाज गांव से गुजर रही एक नहर के किनारे की है. बताया जाता है कि गहरे पानी में चले जाने से उन दोनों भाई बहन की मौत हो गयी. परसा थाना प्रभारी राजरुप राय ने बताया कि मृतकों में चक शहबाज गांव निवासी शिकारी राय के नाती पिजन कुमार एवं नातिन नीलम कुमारी शामिल हैं. ये दोनों सोनपुर के अलीपुर गाँव के निवासी है जो अपने ननिहाल आये हुए थे. उन्होंने बताया कि इन बच्चों के डूबने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें नहर से निकालकर परसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चो को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.

0Shares

छपरा: छपरा-सोनपुर रेलखण्ड के विशुनपुरा बाजार के समीप डाउन फुलवरिया ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना अहले सुबह की है. महिला की पहचान नही हो पाई है.

0Shares

माँझी: प्रखंड संसाधन केन्द्र के कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरो ने अंदर रखे सामानों को चुरा लिया. घटना रविवार रात्रि की बताई जाती है.

अज्ञात चोरो द्वारा कार्यालय के दवाजा को तोड़ कर उसमे रखे बॉक्स तो तोड़ दिया और तीस तोशक, तीस बेड सीट, स्टाम्प तथा अलमारी में रखे चाभी सहित कई समान चुरा ले गए.

घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब कार्यालय खोलने के लिए कर्मी पहुंचे. कर्मियों ने देखा कि कार्यालय का दरवाजा उखाडा हुआ है और अंदर रखे बॉक्स को तोड़ा गया है. कर्मिओ ने घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ द्विजेन्द्र राय को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय पहुँच मामले की जानकारी ली.

घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को नाईट गार्ड ने दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

0Shares

कोपा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव में छापेमारी कर 80 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया. साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की है.

वही दूसरी ओर बालू से लदे दो ट्रक जो अवैध खनन कर बालू की कालाबाज़ारी करने के आरोप में जब्त किया गया. इस मामले में भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

0Shares

मढ़ौरा: होली की रात मढ़ौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय के आवास पर कुख्यात साहेब राय तथा उनके साथियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके के लोग दहसत में हैं. खासकर मामला जब किसी पूर्व विधायक से जुड़ा हो तो स्थिति और भी संवेदनशील बन जाती है. होली का रंग उतरते ही अब मढ़ौरा और आसपास के इलाकों में यह घटनाक्रम हर जुबान पर चर्चा का विषय बन गया है. दबी जबान लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ‘क्या पूर्व विधायक के हत्या के इरादे से आया था साहेब राय’.

पूर्व विधायक और उनके समर्थक इस आपराधिक घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं. एक अपराधी द्वारा खुलेआम ऐसी घटनाओं को अंजाम देना अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.एक पंचायती के दौरान शुरू हुई आपसी बकझक का इतने बड़े विवाद में तब्दील हो जाना हैरान करता है.
फिलहाल इस गोलीबारी की घटना से क्षेत्र की जनता सांसत में है. मामला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही है. गोलीबारी की इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है.

घटनाक्रम एक नजर में-

  • घटना होली के दिन की है
  • पूर्व विधायक के आवास पर आपसी विवाद के निपटारे के लिए हो रही थी पंचायती
  • इसी दौरान वहां पहुंचा साहेब राय और करने लगा बकझक
  • ग्रामीणों के विरोध के बाद आगबबूला हो धमकी देकर चला गया
  • रात करीब 9 से 10 के बीच दुबारा पूर्व विधायक के आवास पर अपने गुर्गों के साथ पहुंचा साहेब राय
  • पहले की खूब गली-गलौज,बाद में साथियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी
  • सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे थानाप्रभारी
  • पुलिस को आता देख फायरिंग करते हुए फरार हो गए अपराधी
  • पूर्व विधायक ने साहेब राय समेत दर्जनों अज्ञात अपराधियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
  • पूर्व विधायक लालबाबू राय विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा से थे बीजेपी प्रत्याशी
  • क्षेत्र का कुख्यात है साहेब राय,चोरी-लूटपाट समेत दर्ज है दर्जनों आपराधिक मामले
  • अपराधियों के धर-पकड़ में जुटी है पुलिस
0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में मानसिक बिमारी से पीड़ित एक युवक ने फांसी लगा कर हत्या कर ली परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है.

0Shares

नयी दिल्ली: सर्च इंजिन Google ने होली के अवसर पर देशवासियों को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी है. होली की शुभकामना देने के लिए Google ने डूडल बनाया है. इस डूडल में रंगों की बारिश Google के लोगो पर हो रही है.

गूगल द्वारा अक्सर किसी खास हस्ती के जन्मदिन, खास दिन आदि पर डूडल बना कर शुभकामनाएं दी जाती है. पिछले दिनों गूगल ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T-20 मुकाबले के लिए भी डूडल बनाया था.    

     https://g.co/doodle/gntsrc

0Shares