नगरा: खैरा थानाक्षेत्र के कृष्णा मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. घायल बाइक सवार को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.fb

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह बंगाल आर्केस्ट्रा के संचालक मालिक कुमार खैरा कृष्णा मोड़ पर अपनी बाइक के साथ खड़े थे तभी तेज रफ़्तार में आ रही ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में मालिक कुमार घायल हो गए और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

0Shares

मढ़ौरा: जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध की पीट- पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बदरहियां गाँव के बुजुर्ग रामानंद राय की पीट-पीट कर  हत्या कर दी गई है.

सूत्रों ने बताया कि रामानंद राय को पट्टीदारों से जमीनी विवाद हुआ था जिसके उपरांत ही हत्या का ये मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले के जाँच में जुटी है.

0Shares

चैनपुर: 20 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास को लेकर चैनपुर स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर ‘मेहदार’ में पूजा-अर्चना हेतु विशेष तैयारियां की जा रही हैं. सारण जिले में स्थित भोलेनाथ के इस मंदिर की प्रसिद्धि बिहार के साथ-साथ देश-विदेश में फैली हुई है.

सावन महीनें में भगवान शंकर की पूजा करने एवं उन्हें श्रद्धा रुपी जल समर्पित करने के लिए इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आगमन होता है. मंदिर प्रबंधन के द्वारा इस बार श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए काफी तैयारी की गई है. मंदिर परिसर की सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. विदित हो कि सावन की पहली सोमवारी को इस मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है.

0Shares

छपरा: खैरा थाना के रामपुर कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर कलां निवासी सीतराम सिंह उर्फ़ बहोरन सिंह को गोली लगी है जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए है. गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पातल रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है तथा गोलीबारी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.

0Shares

मढ़ौरा: जिले में डकैतों का आतंक एक बार फिर देखने को मिल रहा है.
बीती रात मढ़ौरा प्रखंड के गौरा थानाक्षेत्र के शेरपुर अगरहरा गाँव में डकैतों ने चार घरों में जमकर तांडव मचाया और 50 लाख से भी ज्यादा की सम्पति लूटकर ले गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी बनकर आये लगभग एक दर्जन हथियार बंद डकैत शेरपुर अगरहरा गाँव में मंगलवार की रात करीब दो पहुंचे और चार घरों को अपना निशाना बनाया और जमकर लूट-पाट की तथा 50 लाख रूपए से भी ज्यादा की सम्पति लेकर चलते बने.

डकैती की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह घटना-स्थल पर पहुंचे और अपने नेतृत्व में मामले की जांच के शुरू कर दी है, डकैतों को पकड़ने के लिए इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है तथा मामले की छानबीन के लिए डॉग-स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

डकैतों द्वारा इस दुस्साहसपूर्ण घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है, वहीं पुलिस के लिए भी डकैतों की जल्द गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला नहर पुल के पास मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियो ने 30 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक रसौली गांव के ही विद्या सिंह का पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रितेश गांव के ही एक युवक के साथ बाईक से नहर के रास्ते जा रहा था कि पहले से घात लगाये कुछ अपराधियो ने रितेश पर चाकु से हमला कर दिया. वही साथ गया युवक भाग निकला. शोरगुल सुनकर चँवर में धान की रोपनी कर रहे मजदूर घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक हमलावर रितेश को लहूलुहान कर भाग निकले.

सूचना पाकर रितेश के परिजन उसे ईलाज के लिए पीएचसी मशरक ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. रितेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रितेश की माँ बेटे की मौत की खबर सुनकर बार बार बेहोश हो जा रही थी. परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आँखे नम हो जा रही थी.

मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा और अविवाहित था. सूचना मिलते ही पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह मशरक पहुँचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार सिंह के फर्दबयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

0Shares

छपरा: छपरा-गड़खा मुख्यमार्ग पर स्थित भैंसमारा के पास सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है,दोनों महिलाऐं आपस में सगी बहने बताई जा रही हैं. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया है. घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने NH 102 पर आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया. 

घटना उस वक्त की है जब मांझी थानाक्षेत्र के डुमरी निवासी धीरज कुमार अपनी माँ लालकेशी देवी और मौसी सुनैना देवी को लेकर मोटरसाइकिल से अपने मामा के घर गड़खा जा रहे थे. इसी बीच भैंसमार के पास उनकी मोटरसाइकिल एक यात्री बस की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चालक धीरज कुमार घायल हो गए.

घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने NH 102 पर आवागमन बाधित कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही गड़खा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बस ड्राईवर गड़खा बाजार निवासी गौतम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया  साथ ही बस को भी जब्त कर लिया है. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद NH 102 पर पुनः परिचालन शुरू कराया गया.

0Shares

नगरा: नगरा थाना क्षेत्र के अफौर रामचौड़ा पुल के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने नगरा स्टेट बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पम्प व्यवसायी से हथियारों के बल पर 1 लाख 39 हजार रुपये लूट लिए.

घटना उस वक्त की है जब मुसेहरी पेट्रोल पम्प के मालिक विजय सिंह के भतीजे राहुल कुमार सिंह अपने एक कर्मचारी के साथ नगरा स्टेट बैंक में पम्प का पैसा जमा कराने जा रहे थे,उसी वक्त अफौर रामचौड़ा पुल के पास सुनसान जगह का फायदा उठा कर मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया.fb

लूटपाट की सूचना मिलते ही नगरा थानाप्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय और खैरा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.पुलिस इलाके में गहन छानबीन कर रही है तथा अपराधियों के त्वरित गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.

0Shares

डोरीगंज: संभावित बाढ़ के मद्देनज़र पूर्व में प्रभावित विभिन्न इलाकों के शरण स्थलों के चयन तथा आपदा के समय पीड़ितों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था को ले सदर सीओ विजय कुमार सिह ने सोमवार को पांच पंचायतों का जायजा लिया.

सीओ ने पंचायतों के कुल 7 सरकारी भवनों को बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए शरणस्थली के रूप में चिन्हित किया. जिसमें मुस्सेपुर में दो डाक बंगला भवन तथा पंचायत भवन, मुस्सेपुर डुमरी में पैक्स गोदाम तथा पंचायत भवन को बनाया गया है. वही सिंगही में सामुदायिक भवन सिंगही को चिन्हित किया गया. वहीँ चिरांद मे तपसी सिह उच्च वि० चिरांद को तथा भैरोपुर मे पंचायत भवन दफ्तरपुर व जलालपुर पंचायत मे मध्य विद्यालय जलालपुर आदि भवनों को शामिल किया गया है.

आपदा के समय शरणस्थल के रूप में इस भवनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा. सदर सीओ ने बताया कि बाढ़ के समय पीड़ितो के बचाव तथा उनकी सुरक्षा व्यस्था को लेकर प्रशासन की ओर से 40 नाविकों तथा उनके मालिकों के साथ पीड़ितो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने एवं इसके द्वारा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु एकरारनामा भी तैयार करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि अंचल मे तीन मोटर बोट अभी उपलब्ध है तथा 20 नावों की मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है. जिसमे 20 लाईफ जैकेट तथा 2 महाजाल भी उपलब्ध है. वही इससे पूर्व वर्ष 2013 के बाढ आपदा के समय पीड़ितों की सेवा मे लगे नाविकों के अब तक बकाए चल रहे राशि के भुगतान शीघ्र किए जाने को लेकर सीओ ने कुल 28 नाविकों के लॉग बुक का सत्यापन कर भुगतान जल्द से जल्द कर दिए जाने का आश्वासन दिया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, पर्यवेक्षक एवं विद्युत् विभाग के कर्मियो के साथ बीडीओ बीडीओ शशिभूषण साहू ने बैठक की. बैठक में बीडीओ ने कर्मियो को मुख्यमंत्री विद्युत् योजना के लिये सर्वे का काम 3 माह के अंदर हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

बीडीओ ने आवास सहायकों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास लाभुकों के खाते में द्वितीय क़िस्त की राशि मंगलवार तक हर हालत में पहुँच जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि SECC का अद्यतिकरण कर इंदिरा आवास की सूची अविलम्ब तैयार करें. उन्होंने कर्मियो को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियो को संविदामुक्त करने की अनुशंसा की जायेगी. बैठक में विद्युत् विभाग के जेई विवेक कुमार, दीपक कुमार सहित अन्यकर्मी उपस्थित थे.

0Shares

परसा: परसा में प्रमुख और उपप्रमुख के लिए चुनाव हुआ. जिसमे सविता देवी प्रमुख और सोनी देवी उपप्रमुख बनी.
बतेत चलें कि 19 सदस्यीय परसा प्रखण्ड प्रमुख व् उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. प्रमुख पद के दो प्रत्याशी सविता देवी व् रेखा देवी नामांकन दाखिल किया था. जिसमे पूर्व प्रमुख सविता देवी  को 12 मत व रेखा देवी को 7 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार सविता देवी प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित की गयी.

उपप्रमुख पद के लिये कुल चार नामांकन दाखिल किया गया. जिसमे सोनी देवी को 10, उमेश राय को 4, सत्येंद्र  कुमार सिंह को 2 तथा सुनीता प्रकाश को 3 मत प्राप्त हुआ है. इस प्रकार सोनी देवी उप प्रमुख निर्वाचित की गयी.

सविता देवी तीसरी बार प्रमुख बन हैट्रिक मारी है.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गुरुवार को सिताब दियारा का दौरा किया. जिलाधिकारी ने इस दौरान तटबंधों का जायजा लिया.

डीएम ने संभावित बाढ़ से बचाव की पूर्व तैयारियों को लेकर मौके पर मौजूद अभियंताओं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने तटबंध पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही दो जूनियर इंजिनियर और होमगार्ड को चौबीसों घंटे निगरानी का निर्देश दिया. डीएम ने कहा की इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

0Shares