परसा: पंचायत चुनाव व मतगणना के बाद परसा थाना क्षेत्र में उपजे विवाद को ले शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये परसा पुलिस ने सोमवार को एसटीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. 
फ्लैग मार्च परसा थाने के स.अ.नि. त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के मारर, बनकेरवां, परसौना, परसादी, दिघरा, लतरहिया, बहलोलपुर, बलिगाव दियरा समेत कई गाँवो में किया गया. 
बताते चले कि पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ जगहों पर मारपीट व तनाव की स्थिति बन गयी. ऐसे में असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से परसा के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. जानकारी थानाध्यक्ष राजरूप राय ने दी.
0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली चौहान टोला में गुरुवार को वर्तमान मुखिया नेमा सिंह व पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के समर्थकों में पंचायत चुनाव में वोट देने को लेकर बकझक शुरू हुई. विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गई.

जिसमें वर्तमान मुखिया नेमा सिंह के समर्थक रजनीश कुमार ओझा, लालबाबू सिंह, नितेश कुमार सिंह, ललन सिंह जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पानापुर में चल रहा है. वहीं चुनावी विवाद में पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह के समर्थक रीतू राज कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह व प्रभुनाथ सिंह जख्मी हो गये. रीतू राज कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण मशरक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य लोगों का इलाज मशरक पीएचसी में चल रहा है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ो शिक्षको की सेवा पुस्तिका गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वेतन निर्धारण के लिए अपनी सेवा पुस्तिका 3 माह पूर्व प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा की गयी थी. लेकिन वह सेवा पुस्तिका कहा गायब हो गयी है. किसी को पता नही है.

शिक्षा पदाधिकारी इस सवाल के जवाब में कुछ नही कह रहे है ऐसे में सैकड़ो की संख्या में सेवा पुस्तिका का लापता होना बड़ा विषय है. सेवा पुस्तिका को लेकर इसुआपुर के दर्जनों शिक्षकों ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के पश्चात् वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आह्वान पर सभी शिक्षकों द्वारा सेवा पुस्तिका विद्यालय प्रधान के जरिये बीआरसी में जमा कराया गया. वेतन निर्धारण के लिए 500 रुपया प्रति सेवा पुस्तिका के दर से मांग पर पैसे भी दिए गये. लेकिन 3 माह बीत चुके है सेवा पुस्तिका कहा गये किसी को भी नही मालूम है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लाखेंद्र पासवान इस विषय पर कुछ भी नही कह रहे है. वही कार्यलय पर प्रतिनियोजित शिक्षक भी सेवा पुस्तिका देने के नाम पर पल्ला झाड रहे है. पूरे प्रखंड के करीब 300 से अधिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जमा की गयी थी. जिसके एवज में प्राप्ति प्रतिवेदन पर कार्यालय द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया है. शिक्षको को विभिन्न कार्यो के लिए सेवा पुस्तिका की आवश्यकता पर रही है. ऐसे में बार बार बीइओ से कहने के बावजूद सेवा पुस्तिका का कोई पता ठिकाना नही है. 

विगत दिनो सैकड़ो शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, जिला पदाधिकारी सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा,  प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर को आवेदन देते हुए सेवा पुस्तिका दिलाने की मांग की गयी है.

0Shares

पानापुर: पानापुर भाग दो से अभिषेक कुमार सिंह उर्फ़ मुनचुन सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भाष्कर को 2023 मतो से हराकर इस पद पर कब्जा जमाया. अर्चना सिंह को कुल 6564 मत मिले वहीँ रत्नेश कुमार भाष्कर को 4541 मतो से संतोष करना पड़ा. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. जनता ने जिस उम्मीद से हमे मत दिया है, मैं उनके उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरूंगी. पानापुर जैसे पिछड़े इलाके के सर्वांगीण विकास के लिये मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी.

0Shares

परसा: पंचायत चुनाव के नतीजे इस बार कई बड़े उलट-फेर लेकर आये हैं. परसा भाग-1 से प्रत्याशी और निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को उनकी महिला प्रतिद्वंदी स्नेहा सिंह ने पराजित कर दिया है.

जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव में स्नेहा सिंह लगभग 3000 मतों से विजयी हुई हैं.

0Shares

मांझी: पंचायत चुनाव का परिणाम कई चेहरों पर ख़ुशी लेकर आया है तो वहीँ कई चेहरों पर मायूसी छाई है. इसी बीच एक ही परिवार के दो सदस्यों में एक को हार मिली है तो दूसरे के सर ताज सजा है.

मांझी प्रखंड के भाग-3 से जिला परिषद के उम्मीदवार एवं वर्तमान उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ‘चुन्नु’ चुनाव जीत गए हैं तो वहीँ उनकी पत्नी रीता सिंह जो मुखिया पद की उम्मीदवार थी उन्हें दाउदपुर पंचायत से हार का सामना करना पड़ा है.

0Shares

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना प्रक्रिया को लेकर सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है.

मतगणना के दौरान केंद्रों पर प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना को देखते हुए मतगणना केंद्र के चारो तरफ 500 मीटर के क्षेत्र में धारा 144  लागू रहेगा.

पंचायत चुनाव की मतगणना अपने पूर्ण परिणाम घोषित होने तक अनवरत चलते रहेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

क्र0सं0—- प्रखंड का नाम ——मतगणना केन्द्र का नाम
1. छपरा सदर ——श्री मोती सिंह जगेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छपरा
2. रिविलगंज —गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज
3. मांझी— दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी
4. एकमा— अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा
5. लहलादपुर— श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर
6. बनियापुर— मिश्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली मनोहर
7. जलालपुर– शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज, जलालपुर
8. नगरा– बी0बी0 राम उच्च विद्यालय, नगरा
9. गड़खा– जे0 एम उच्च विद्यालय, रायपुरा
10. परसा– प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा
11. मकेर– राजेन्द्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर
12. मढ़ौरा–राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा (स्थित मढ़ौरा)
13. तरैया
14. इसुआपुर
15. अमनौर
16. मशरख
17. पानापुर
18. दिघवारा–जयगोविन्द उच्च विद्यालय, दिघवारा
19. दरियापुर 
20. सोनपुर–एस0पी0एस0 सेमिनरी, सोनपुर

फोटो: साभार

0Shares

पानापुर: करीब दो माह पहले शादी की नियत से महम्मदपुर गांव से अपहृत 14 वर्षीया लड़की को स्थानीय पुलिस ने छपरा से बरामद किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि 164 के बयान और मेडिकल जाँच के बाद उसे परिजनों को सौप दिया गया. मालूम हो कि महम्मदुर गांव निवासी युवती को 6 अप्रैल को गांव के ही एक युवक ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया था.

0Shares

रसूलपुर: चैनपुर-रसूलपुर मार्ग पर मोटरबाइक पर सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर आलू व्यवसायी के कर्मचारी से 3 लाख 50 हजार रूपए लूट लिए हैं.

कर्मचारी ने घटना के सन्दर्भ में बताया कि रोजाना की तरह वो बैंक में रूपए जमा कराने के लिए जा रहा था तभी मोटरबाइक पर सवार बन्दुकधारी अपराधियों ने बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप डरा-धमका कर उससे रूपए लूट कर फरार हो गए.

दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में भय व्याप्त है वहीं एकमा और रसूलपुर क्षेत्र के व्यवसायियों में इस लूट-कांड से काफी रोष है.सम्बंधित थानाक्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.

0Shares

पानापुर: सोमवार को मृत गाय के मुआवजे के लिए दर्जनो लोग थाने पर डटे रहे. पुलिस ने स्थिति देख जेई विवेक कुमार को बुलाया. जेई ने मुआबजा दिलाने का आश्वाशन दिलाया तब ग्रामीणों ने तार को जोड़ने दिया. पीड़ित ललन राम ने जेई के अलावे सी ओ एवं बी डी ओ को भी मुआवजे के लिए आवेदन दिया. घटना के 24 घण्टे बाद पानापुर की विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. मालूम हो की रविवार को हाईटेंशन तार गिरने से तुर्की निवासी ललन राम की गाय की मौत हो गई थी. तब से ही ग्रामीणों ने तार को नहीं जोड़ने दिया था और ग्रामीण मुआवजा की रविवार से ही मांग कर रहे थे. जेई के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया था.

0Shares

CT ELECTION DESK: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जिले के मढ़ौरा एवं इसुआपुर प्रखंड में जारी है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  के बीच शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासन सुबह से ही सक्रिय दिख रहा है.

 मढ़ौरा के 21 पंचायत एवं इसुआपुर के 13 पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू है. दोनों प्रखंडों में कुल 2 लाख 47 हजार 889 वोटर पंचायत प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

 जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए दोनों प्रखंडों को 23 सेक्टर, 8 जोन तथा 2 सुपर जोन में बाँट कर सेक्टर एवं जोनल स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, डीडीसी सुनील कुमार, एएसपी मनीष कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं एसटीफ की गश्ती दल मतदान के दौरान प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए है.

मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

अंतिम चरण के मतदान के दौरान मढ़ौरा एवं इसुआपुर के अधिकतर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं.
पुरुष,महिला एवं युवा वर्ग के मतदाता सुबह से ही अपना वोट डालने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.

 चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. कोई भी सूचना प्रशासन तक पहुँचाने के लिए 06152-231022 नंबर जारी किया गया है.

0Shares