नगरा: नगरा थाना क्षेत्र के अफौर रामचौड़ा पुल के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने नगरा स्टेट बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पम्प व्यवसायी से हथियारों के बल पर 1 लाख 39 हजार रुपये लूट लिए.
घटना उस वक्त की है जब मुसेहरी पेट्रोल पम्प के मालिक विजय सिंह के भतीजे राहुल कुमार सिंह अपने एक कर्मचारी के साथ नगरा स्टेट बैंक में पम्प का पैसा जमा कराने जा रहे थे,उसी वक्त अफौर रामचौड़ा पुल के पास सुनसान जगह का फायदा उठा कर मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया.
लूटपाट की सूचना मिलते ही नगरा थानाप्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय और खैरा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.पुलिस इलाके में गहन छानबीन कर रही है तथा अपराधियों के त्वरित गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.