छपरा/नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर नबीगंज से शुक्रवार को नगरा पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी युवक नसीम अख्तर उर्फ़ अरहान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया.

उक्त कई वर्षो से मुंबई में रहकर फ़िल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के रूप में कार्य करता था. मुंबई के ठाणे इलाके की लड़की ने थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी.  लड़की का आरोप था कि युवक ने उसके साथ कई महीनो से यौन शोषण तथा फ़िल्म में काम दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपये की मांग की थी. लेकिन दस हजार रूपये एडवांस लेने के बाद वह अपने गाँव चला आया. 6 जुलाई 2016 को उस लड़की ने शिकायत की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने करवाई करते हुए सारण पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ़्तारी के बाद आरोपी युवक को छपरा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया.   

0Shares

मकेर: थाना परिसर में शराबबंदी को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने की.

उक्त बैठक में जनप्रतिनिधि एवम् जीविका दीदी उपस्थित थीं. महिलाओ में शराबबंदी को लेकर खासा उत्साह है. उनके पति शराब के नशे में घर नही आते है. जबकि घर का माहौल काफ़ी खुशनुमा है.

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में जब्त की जा रही शराब से हो रहे बदलाव पर सन्तोष प्रकट किया गया. जीविका के अधिकारी मनोज कुमार, सरोज देवी, उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में महिलायें उपस्थित थी.

0Shares

एकमा: भिखारी ठाकुर की जयन्ती पर सारण के लोकगायक रामेश्वर गोप बोकारो में बिदेसिया के गीत संगीत को प्रस्तुत करेंगे. झारखंड प्रांतीय भोजपुरी सम्मेलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे.

आयोजन समिति के संयोजक रामनारायण उपाध्याय के अनुसार इस अवसर पर सांसद व सिने स्टार मनोज तिवारी मृदुल के अलावे सारण प्रमंडल से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वरिष्ठ साहित्यकार जौहर शाफियावादी व सत्येंद्र तिवारी सहित भोजपुरी के कई दिग्गज हस्तियां भाग लेंगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर की रचनाओं पर आधारित बिदेसिया, बेटी बेचवा, गंगास्नान आदि गीत संगीत आकर्षण का केंद्र होगा. जिसे जिले के गायक रामेश्वर गोप अपनी टीम के साथ प्रस्तुत करेंगे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के फकुली नहर पुल के समीप स्थित बाजार में बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में चार दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गयी. जिन दुकानों को आग से नुकसान हुआ है उनमे पानापुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद की किराना एव पान दुकान, फकुली गांव निवासी अमरनाथ राय की गुमटीनुमा पान दुकान एवं बकवा गांव निवासी विश्वनाथ राय की साईकिल दुकान शामिल है.

अगलगी की इस घटना में लाखो रूपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक पहुचती तबतक चारो दुकान जलकर खाक हो चुके थे. आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: रसूलपुर स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक व कर्मियों पर गैस उपभाक्ताओं ने मनमानी का आरोप लगते हुए सड़क जाम कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि होम डिलेवरी के नाम पर ज्यादा पैसा लिया जा रहा है और समय से गैस नही पहुँचाया जा रहा है. पर्ची कटाने पर उपभोक्ताओं को सादे कागज पर ही लिखित पर्ची दी जाती है. इसको लेकर गुरूवार को अहले सुबह उपभोक्ता सड़क पर उतर आए. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एन एच 85 तथा रसूलपुर चैनपुर पथ को घंटो जाम रखा.

पूर्व मुखिया व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तथा रसूलपुर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार कुमार की पहल पर नियमित गैस उपलब्ध कराने के आश्वासन पर लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. घंटो तक सड़क जाम होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

0Shares

छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बीन टोली के पास कार और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जाती है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. सवार दो लोगों के शव कार में बुरी तरीके से फंस गये. जिसको जेसीबी की मदद से निकाला. मृतक सीवान जिले के रहने वाले बताये जाते है वहीँ घायल व्यक्ति मुजफ्फरपुर का निवासी है. कार सीवान से पटना जा रही थी. दुर्घटना का कारण घना कोहरा और ठंड बताया जाता है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना परिसर मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी की सफलता को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने की.

बैठक में सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह, BDO निवेदिता कुमारी व थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से क्षेत्र में अवैध रूप से शराब व महुआ की बिक्री की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब बंदी को सफल बनाने में सबों के सहयोग की अपेक्षा है. शराब बनाने, बिक्री करने या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो आप पुलिस को सूचना दें. पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी.

वहीं शराबबंदी अभियान को पुरी तरह सफल बनाने को लेकर थानाध्यक्ष ने सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ CO, BDO तथा जनप्रतिनिधि को खैरा थाना आवश्यक बैठक की. जहाँ मुख्य रुप से सभी उपस्थित थे. आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहायिका -सेविका व जीविका कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान एक-एक कर सभी से शराब बिक्री पर फीडबैक लिया गया. लेकिन ज्यादातर इलाके मे बंद होने की बात भी कर्मचारियों ने कही. वही दूसरे जगहों पर बिक्री होने वाले क्षेत्रो को चिन्हित करने की जिम्मेदारी भी इन्हे दी गई. ताकि इसे पूर्णतः बंद करायी जा सके. बीडीओ निवेदिता कुमारी ने कहा कि शराब बनाने व बेचने वाले के विरुद्ध छापेमारी करने के लिये की गठन की गई है. जो शराब पीने वालो पर भी पैनी नजर रखेगें. ताकि बिक्री के अडडो की जानकारी मिल सके. इस टीम मे सभी कर्मी को रखा गया है. खासकर सेविका, सहायिका व जीविका कार्यकर्ताओं को मुख्य रुप से इसमे जगह दी गई है. खैरा, तुजारपुर आदि चिन्हित इलाके मे जाकर धावा बोलते हुए शराब बनाने व बिक्री करने वाले अड्डों को शांतिपूर्वक नष्ट करने का काम करेगें. उन्होंने कहा कि नशाबंदी पर बने कानून को सौ फीसदी धरातल पर लागू किया जायगा. इसके साथ कोई समझौता नही किया जायगा. सभी के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की भी यही मंशा है. यह अभियान हर हाल मे सौ फीसदी सफल हो.

वहीँ थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इसे लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है. दिनभर बारी-बारी से चलने वाले इस बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए SH 73 पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक से 426 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है.

पुलिस ने बरामद शराब की खेप को जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी मात्र में शराब कहा ले जाया जा रहा था पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.

0Shares

नगरा: प्रखंड में सोमवार को पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान आदि के नारे लगा रहे थे.

इस मौके पर जुलूस मोहम्मदी निकाले गये और मोहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े गये. जगह-जगह नातिया कलाम पेश कर पैदाइशी की खुशियां मनायी गयी. जन्म दिवस पर क्षेत्र नगरा बाजार, नबीगंज, कादीपुर, खैरा, खोदाईबाग आदि कई स्थानों से जुलूस मोहम्मदी निकाले गये. अलग-अलग जगहों से जुलूस निकाले और नगरा चौक पर बज्में अदब में एकत्रित हो एक साथ एक विशाल जुलूस के शक्ल में क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरा.

मक्का मदीना की झांकी के साथ अरबी लिबास पर छोटे बच्चों की आकर्षक झांकी हर किसी को लुभा रही थी. उधर, क्षेत्र में हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोगों ने आपस में गले मिलकर सच्चाई का पैगाम दिया. वहीं इनसे पहले आयोजन के पूर्व संध्या पर मस्जिद में मिलाद का आयोजन पूरी रात चली. इस मौके पर प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. मौके पर नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय दल बल के साथ जुलूस में मौजूद थे.

0Shares

मकेर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय  कैतुका लच्छी नाट्यशाला के प्रांगण में रविवार को  परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक हुई.

बैठक की अध्यक्षता  ज़िला अध्यक्ष  समरेन्दर बहादुर सिंह ने करते हुए आगामी 17 दिसम्बर को आयोजित एक दिवसीय धरना को लेकर सभी शिक्षकों से एकजुट होने का आह्वान किया गया.उन्होंने बताया कि  ज़िला मुख्यालय पर समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है. शिक्षकों के हित को लेकर आयोजित इस धरने के माध्यम से सरकार तक इस मांग का आवाज बुलंद किया जायेगा.

बैठक में मकेर शिक्षक संघ अध्यक्ष निजाम अहमद  अनिल कुमार  लालन कुमार  दिनेश कुमार  मीरा कुमारी  संजू कुमारी बबिता कुमारी  रामु कुमार सहित  सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार पर गुरुवार की रात चार दुकानों से हुई लाखो की चोरी के विरोध में शनिवार को बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया.

बाजार के दुकानदारों का आरोप था कि ठंढ में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा रात में न तो गश्ती की जाती है और न चौकीदारों की तैनाती की गयी है. थाना क्षेत्र के सभी बाजारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. 

इस बीच दुकानदारों द्वारा तालाबन्दी की खबर सुनकर एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह भी महम्मदपुर बाजार पहुँचे एवं स्थिति की जायजा लिया. एएसपी ने मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह एवं एसआई फैज अहमद खान को जमकर क्लास लगायी. उन्होंने पूछा कि चोरी की घटना के 36 घंटे बाद भी चोरो की गिरफ्तारी के लिए अबतक कोई छापेमारी क्यों नही की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक बाजार पर रात में चौकीदारों की तैनाती की जाय एवं रात में गश्ती की जाय.

0Shares

रिविलगंज: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा केसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार की जानकारी दी. सोशल सर्विस एक्सप्रेस के मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत शहर की समाजसेवी महिला व मानवाधिकार के प्रति समर्पित कश्मिरा सिंह व महाविद्यालय के निदेशक प्रो. सियाराम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश एवं प्रो० सियाशरण ने मानवाधिकार की जानकारी काफी प्रभावी तरीके से बच्चों को दी. इस अवसर पर श्रीमति कश्मिरा सिंह ने बच्चों को अधिकारों के लिये आवाज़ उठाने का पाठ पढाया.

इस अवसर पर संस्था के भँवर किशोर सिंह ने उपस्थित लोगों को अधिकारों का हनन न करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि अजीब विडम्बना है कि मानवधिकारों का हनन खुद मानव ही करता है. human-1

पाठशाला मे सैकड़ों छात्र -छात्राओं सहित युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम मे मुख्य रुप महाविद्यालय के शिक्षक अभय सिन्हा, अखिलेश कुमार, उमाशंकर, शिक्षिका विभा, अजंता व संस्था के तरुण, मुकेश, धीरज समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares