पानापुर: थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला स्थानीय थाने पहुँची एवं आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस को दिए आवेदन में मोतीझड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की दोपहर मेरे पति नागेन्द्र शर्मा अपनी दूसरी पत्नी के बहकावे में आकर मेरी पिटाई कर दिए. मेरा पति मुझे कोई खर्च भी नही देते है एवं बार बार घर से निकालने की धमकी देते है. पीड़ित मोतीझड़ी देवी का ईलाज पीएचसी पानापुर में किया गया.

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में एनडीआरएफ की नवीं बटालियन की टीम ने लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के उपाय बताये.

टीम के प्रशिक्षको ने ग्रामीण महिलाओ, छात्रो, युवाओ के साथ आम लोगो को भूकम्प, बाढ़, अगलगी, सांप के काटने, हार्ट अटैक सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओ में फसें लोगो के सुरक्षित बचाव के उपाय बताये एवं ऐसे लोगो को सुरक्षित अस्पताल ले जाने की जानकारी दी.

प्रशिक्षको ने मॉक ड्रिल कर लोगो को जागरूक किया. इस मौके पर सीओ अंजलि कुमारी आनंद, बीडीओ शशिभूषण साहू, प्रशिक्षक शैलेश सिंह, चन्दन कुमार सत्येंद्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.

0Shares

तरैया: इसे हम कर्मियों पर काम का बोझ कहे या फिर काम में लापरवाही की किसी की मृत्यु के पहले ही उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाता है. सुनने में आपको अटपटा जरूर लगेगा लेकिन यह बात सोलह आने सच है. जिले के तरैया प्रखण्ड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा गाँव में जब मृतक शिवकुमार साह की पत्नी गीता कुँवर को उनके पति का मृत्यु प्रमाणपत्र मिला तब ऐसे चौकाने वाले तथ्य सामने आये.15857195_1171349602978283_117339199_o

प्रमाण पत्र पर मृत्यु की तिथि 31 अगस्त 2016 तथा निर्गत तिथि 13 अगस्त 2016 अंकित है. यानि मृतक शिवकुमार साह के मरने के पहले ही मिल गया मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया गया है. मृतक के पिता धनेश्वर साह और माता माया देवी ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब मृत्यु प्रमाण पत्र मृतक के कार्यरत सुता फैक्ट्री हिमाचल प्रदेश मुआवजे के लिए भेजा गया. तब वहा के फैक्ट्री मैनेजर ने मृत्यु प्रमाणपत्र को जाली कहकर लौटा दिया. इस संबंध में जब डेवढ़ी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव से बात की गई तो वह इसे मानवीय भूल बताया और कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र को सुधार दिया जायेगा.

लेकिन इस गलती से पीड़ित परिवार को परेशानिया झेलनी पड़ी.साथ ही उनकी अस्मिता पर भी प्रहार हुआ.

0Shares

नगरा: नगरा इकाई के पेंशनर समाज द्वारा बी बी राम पल्स टू विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बैठक में सर्वसहमति से कई प्रस्ताव पारित हुआ.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गवतंत दिवस के अवसर पर विकलांग, असहाय, निःशक्त छात्रा को सहायता पेंशनर समाज की तरफ से करने का प्रस्ताव पास किया गया. पेंशनर समाज से अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल दिया गया.
इस मौके पर अध्यक्ष भागवत सिंह, रामजन्म प्रसाद, धर्मदेव भारती, मेवा प्रसाद विमल, सुरेश प्रसाद, मुस्लिम अंसारी, बालेश्वर मांझी, अम्बिका साव आदि सदस्य उपस्थित थे.
0Shares

छपरा: साल 2017 के आगमन पर देश भर में लोग जश्न में डूबे है. नए साल पर पार्टियां आयोजित की जा रही है. जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का इशारा किया आतिशबाजी शुरू हो गयी, पटाखे फूटने लगे. हर ओर से शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ.    

 

युवाओं ने नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए खास इंतज़ाम किये थे. देर रात तक बच्चे और युवा डीजे की धुन पर नाचते दिखे. वही सुबह होते ही पिकनिक पर जाने की प्लानिंग भी की गयी.

छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!         

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बजार के लोहा पुल जर्जर हालत में है. जर्जर होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

आस-पास के गांवों के ग्रामीण इसकी मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगा चुके है. लेकिन शासन-प्रशासन इस समस्या के प्रति लापरवाह बना हुआ है. निवासी सरोज कुमार, राम दास प्रसाद, हनान खान, राजा खान आदि ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व नदी पर इस पुल का निर्माण हुआ था. गांव के आसपास वाले-जाने वाले कई किलोमीटर के सफर और खर्च को कम करने के लिए इस शार्टकट रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से पुल जर्जर है. लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं जाती. परेशानी ग्रामीणों को झेलनी पड़ती है.

पुल जर्जर होने के कारण भारी वाहन का आवागमन बिलकुल ठप हो गया है. भारी वाहनों का बन्द होने से इसका असर स्थानीय व्यापारियो पर भी पड़ा है. यदि यह पुल टूटा तो मार्ग तो अवरूद्ध होगा ही साथ ही करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों के लिए एक नई समस्या खड़ी हो जाएगी. उधर लोगो का कहना है कि वह कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. जनप्रतिनिधि इसकी मरम्मत कराने के बजाए केवल आश्वासन देकर टरका देते हैं. वहीं मुखिया शैलेश कुमार मांझी का कहना है की कई वर्षो से लोहई पुल जर्जर हो गया है. उसके लिए हमलोग प्रयास कर रहे है.

0Shares

नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में गुरुवार को नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया.

जाँच शिविर में डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बताया की 35 वर्ष की उम्र सीमा पार करने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. हालांकि आंखों से जुड़ी बीमारी की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन उचित देखभाल, जागरुकता और नियमित जांच से हमारी आंखें सुरक्षित रहेंगी. इससे समय समय पर जाँच कराते रहना चाहिए.

वहीं चिकितशक प्रभारी महेंद्र मोहन ने बताया की सभी का नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया है.  शिविर में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से कुल 150 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई. चिकित्सक ने बताया कि जांच के दौरान कई मरीजों को जाँच किया जा रहा है और अगले 26 तारीख को सभी को चश्मा वितरित किया जायेगा.

शिविर में हेल्थ मैनेजर ओमप्रकश, गौरीशंकर राय, चितरंजन जी समेत अन्य चिकित्सक कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

रसूलपुर: रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता का आरोप लगते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को बिद्यालय मे ताला जड़ दिया.

ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में एमडीएम नियमित नहीं बनाया जाता है यदि बनाया भी जाता है तो वह जानवरों के खाने लायक ही बनाया जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि खिचड़ी मे नाम मात्र के लिए दाल का प्रयोग किया जाता है.

शिक्षकों की अनुपस्थिति से पठन पाठन बाधित
तालाबंदी में विद्यालय के छात्र छात्राओं समेत ग्रामीण बच्चा सिह, बिकास सिंह, विवेक कुमार, शोभनाथ सिंह, अरविन्द सिंह, पुरूषोतम सिंह, कमलेश कुमार, गौतम यादव तथा वार्ड सदस्य उमेश सिंह आदि लोगों का आरोप था कि कुल चार शिक्षक पदस्थापित हैं जिनमे दो से तीन शिक्षक हमेशा हीं लापता रहते है. पदाधिकारियों की मिली भगत से अपनी उपस्थिति भी दर्ज कर लेते है. जिससे छात्र छात्राओं का पठन पाठन भी प्रभावित होता है. तालाबंदी के समय बिद्यालय मे एकमात्र उपस्थित शिक्षिका भी ग्रामीणों का आक्रोश देख खिसक पड़ी.

तालाबंदी की सूचना पाते ही चनचौरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार उपाध्याय मौके पर पहुँच बीडीओ अखिलेश कुमार को सारी बातों से अवगत कराया. वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक संजय कुमार भारती ने बिहार सरकार द्वारा संचालित शराब बंदी कार्यक्रम में होने के कारण विद्यालय आने मे असमर्थता बताते हुए ग्रामीणों द्वारा एमडीएम में लगाये गए आरोप को बेबुनियाद बताया.

0Shares

नगरा: रसूलपुर गांव निवासी सातवीं वर्ग में पढने वाले दिव्यांग छात्र अभिषेक साह ने सौ मीटर दौर में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने साथ साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है.

आशा दीप मुकबधिर स्कूल, पटना की एक टीम सात नवम्बर 2016 को झारखंड जिले के जमशेदपुर स्पोर्ट कॉउंसिल ऑफ़ द डेफ टीम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. जिसमें छात्र को मेडल, खेल प्रमाण पत्र व सम्मान समारोह पत्र देकर दिव्यांग छात्र अभिषेक साह को सम्मानित किया.

छात्र के पिता अरुण कुमार साह पंचायत शिक्षक है, जो इस सम्मान से काफी खुश है. छात्र के पिता व माता सीमा देवी ने बताया कि निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत के कारण यह सफलता हासिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी अपने जीवन में प्राथमिकता दी. जिसके चलते पूर्व में बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचन्द्र राम हैदराबाद में आयोजित एथलेटिक्स गेम्स में दूसरे स्थान पर आने के लिए सम्मानित कर चुके है

0Shares

छपरा: नए साल के आगमन के उपलक्ष्य में लियो क्लब द्वारा दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शहर के थाना चौक पर सोमवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला थाना अध्यक्ष अमिता सिंह ने सारणवासियों को नए वर्ष की शुभकामना लिखकर किया.

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को बुधवार की संध्या 3 बजे लियो क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार, अभिषेक गुप्ता, पीआरओ कबीर, परितोष, सबीना, भास्कर, मधुमिता, प्रियंका आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: मद्य निषेध के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए नगरा पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं, जीविका की एक बैठक मुखिया रामावती देवी की अध्यक्षता में हुई.

बैठक का संचालन केआरपी आशा किरन सिन्हा ने की. बैठक में आगामी 21 जनवरी को शराब बंदी के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी पर चर्चा की गई. सेविका व सहायिका को कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अपने ड्रेस में रहने का को कहा गया. सेविका व सहायिका को अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में मुख्य सड़क किनारे मानव श्रृंखला बनाने तथा मद्य निषेध का स्लोगन लिखा तख्ती लेकर कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया गया.

बैठक में सेविका को अपने पोषक क्षेत्र के लोगों के बीच शराब पीने से होने वाली हानि के संबंध में जागरूक करने को कहा गया. बैठक में नगरा पंचायत के वरीय प्रेरक मो रेयाज़ुद्दीन, संजीत कुमार राय, प्रमिला देवी, खैरा वरीय प्रेरक सोनी कुमारी, मुखिया नीलम देवी अरुण कुमार विकास मित्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

परसा: प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विशुनपुर में छात्राओ के बीच गर्म कपड़ो का वितरण किया गया. इस अवसर पर पहुंची मुख्य अतिथि प्रखंड सरपंच संघ की अध्यक्ष विद्यावती देवी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा देश और समाज के विकास के लिए अतिआवश्यक है. सभी को छात्र-छात्राओं के बीच भेद को खत्म करने के लिए आगे आने कि आवश्यकता है .

इस अवसर पर विद्यालय एचएम राम सिंह ने बताया कि दृष्टि बाधित 20, तथा सामान्य 100 बालिकाओं के बीच गर्म पोशाक, स्वेटर, ब्लेजर का वितरण किया गया है. कपड़े पाकर बच्चे खुश दिखे उनमें ठंढी में सर्दी से राहत मिलने का संतोष दिखा.

इस मौके पर वर्डेन गुड्डी कुमारी, समिति अशोक ठाकुर,शिक्षिका सिमा कुमारी, नूतन सिंह, वार्ड उदय ठाकुर, संजय सिंह, शिवजी सिंह के अलावे दर्जनों अभिभावकगण उपस्थित थे.

0Shares