नगरा: प्रखंड के खैरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 में पोलियो अभियान का शुभारंभ डीएम दीपक आनंद एवं डा. जयश्री प्रसाद ने रविवार को कोरेया गांव के नवजात बच्चे को दो बून्द पोलियो दवा पिलाकर किया.

2 फ़रवरी तक चलाये जाने वाले इस चक्र की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है. इस अभियान के तहत लगभग 16 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की सफलता को लेकर 9 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी है. वहीं घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए 41 टीमें लगायी गयी है. सभी पोलियों कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. पोलियों कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है कि वे अपने क्षेत्र के सभी जगहों पर हर हाल में कवर करें ताकि चक्र के दौरान एक भी बच्चा दो बून्द पोलियो  दवा पीने से वंचित न रहे. साथ ही क्षेत्र से लेकर गांवों तक सभी चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर पोलियो कर्मियों को लगाया गया है. 

इस मौके पर डॉ. आरती त्रिपाठी, ऋतू सिंह, चिकित्सक प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश, गौरी शंकर राय, डॉ. सत्यनारायण प्रसाद, सिविल सर्जन निर्मल कुमार, डॉ. शम्भुनाथ सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

0Shares

दरियापुर: प्रखंड क्षेत्र के विश्वम्भरपुर गांव स्थित पथरा टोला के सैकड़ो लोगो की फरियाद के बाद आजादी के इतने अर्से बीत जाने के वावजूद सड़क नहीं बनने से काफी कठिनाईयो का सामना करना पर रहा है.

बांध के सड़क निर्माण को लेकर सूबे के परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय ने भूमि पूजन नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारम्भ कराया. करीब 4 किलोमीटर लंबी बांध सड़क को करीब 23 करोड़ की लागत से बनायीं जायेगी. जिसमे बांध सड़क का चौड़ीकरण तथा ऊँचाई करके कालीकरण किया जायेगा.

इस अवसर पर दर्जनो समर्थको ने मंत्री का स्वागत किया.

0Shares

नगरा: छपरा मशरख मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोलपंप के समीप बाइक के आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए.

बताते चले कि चंचौरा से आ रहे बाइक चालक ने पेट्रोलपंप के समीप बाइक सर्विसिंग कराकर जा रहे व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी जिसे दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. मौके पर उपथित ग्रामीणों ने आचेता अवस्था में प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती करा जहाँ चिकित्सको ने ट्रीट मेंट कर बेहतर इलाज के लिए छपरा अदर अस्पताल भेज दिया.

उक्त युवक अपने चंचौरा फुआ के घर से अपने घर खाकी मठिया लौट रहे थे. घायल युवक मुनीलाल का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार खाकी मठिया का बताया जाता है. वहीं दुसरा घायल युवक चंचौरा का विगुण महतो का पुत्र चन्दू महतो बताया जाता है. तीसरा रामपुर का 45 वर्षीय संजय कुमार शर्मा बताये जाते है.

0Shares

नगरा: आगामी 31 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के तहत खैरा आगमन को लेकर शुक्रवार को जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, घर घर शौचालय और घर घर योजना के तहत नगरा प्रखंड के खैरा गांव वार्ड न. सात का निरीक्षण किया.

जानकारी देते हुए उन्होंने  बताया कि खैरा वार्ड सात गांव के घर में हर घर नल का जल पहुंचा दिया गया है और घर में शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी है. गांव ही खुले से शौच मुक्त हो चूका है. उन्होंने बताया कि  गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खैरा गांव का निश्चय यात्रा के तहत पहुंचने पर गांव का निरीक्षण किया जायेगा.

मौके पर उपाध्यक्ष अरशद परवेज, राज्य परिषद सदस्य सन्तोष महतो, मुरारी सिंह, सत्येंद्र सहनी, मैनेजर सिंह, नगरा प्रखंड अध्यक्ष शहाबुद्दीन मंसूरी, पूर्व मुखिया अख्तर अंली, मो. जावेद अली, आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भाजपा नेता आचार्य केशवानंद गिरी को मांझी की आवाज बताया. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केशवानंद गिरी स्वयंसेवक  भ थे. उन्हें मांझी में राजनीतिक संत के रूप में जाना जाता था. इनकी हत्या से मांझी के लोगों में भय व्याप्त है.

सांसद ने सारण के पुलिस कप्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा  कि 17 घंटे इंतज़ार करने के बाद भी एसपी घटनास्थल पर नही आए. 

0Shares

मांझी: भाजपा के वरिष्ठ नेता आचार्य केशवानंद गिरी की बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी जाने वाली मांझी -बंगरा पथ पर पुलिया के समीप उन्हें गोली मार दी गई. वे मांझी थाना क्षेत्र के रघुनाथ गिरी के मठिया के निवासी थे. उन्हें मांझी में राजनितिक संत के रूप में जाना जाता था. मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण सीबीआई से जांच की मांग को लेकर शव रोके हुए थे. पुलिस ने शव को उठाने के लिए ग्रामीणों को समझाया.

बताते चलें कि केशवानंद गिरी जलालपुर विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 1985 में और विगत विधानसभा में मांझी से भी प्रत्याशी रह चुके हैं. घटना के बारे में उनकी पत्नी ने बताया कि लगभग 11 बजे रात्रि में किसी ने बाइक ख़राब होने का बहाना बना कर उन्हें बुलाया. वे तुरंत घर वापस होने की बात कहकर वे घर से बाहर चले गए.

0Shares

छपरा: शहर के विभिन्न स्थानों पर कलाकारों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा बनाई जा रही है. कलाकार प्रतिमाओं के रंग रोगन का काम किया जा रहा है. शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिए गए आर्डर पर कलाकार दिन रात लगे हुए है.

शहर के श्यामचक, डाकबंगला रोड आदि जगहों पर कलाकार माँ सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम आकार दे चुके है और अंतिम रूप देने के लिए रंग रोगन में जुटे हुए है.

छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए कलाकार उमेश कुमार ने बताया कि माँ सरस्वती की प्रतिमा बनाने का कार्य दिवाली से ही शुरू कर देते है. इस वर्ष जो उन्होंने प्रतिमा बनाया है वो 250 रूपये से लेकर 5000 तक बिकेगा. उन्होंने बताया कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आर्डर देकर भी बनवाया जा रहा है.

बताते चलें कि विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा इस वर्ष 1 फरवरी को मनाया जायेगा. इसको लेकर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तैयारियां शुरू हो गयी है.

0Shares

नगरा: डीएम दीपक आनंद ने बुधवार को खैरा पंचायत के वार्ड दो और सात का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित आधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया तथा उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा चलाये जा रहे है कल्याणकारी योजनाओं संबंधित जानकारी दी.

उन्होंने लोगो के बीच कहा कि सभी घर में स्वच्छ जल, शौचालय के साथ साथ सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बहरहाल 31 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खैरा पंचायत के इन दोनों वार्ड में आगमन है. सभी विभाग की समीक्षा की जा रही है. जिले के आधिकरी यह भी जांच कर रहे है कि सरकार द्वारा जो योजना जनता के बीच चलाये जा रहे है, वे सब धरातल पर है कि नही. इस मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, बीडीओ निवेदिता, सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह, खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित दर्जनों विभाग के आधिकरी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: हाथों में पहचान पत्र मिलने के साथ ही मतदाता बनने के अहसास से चेहरें पर हल्की मुस्कान आ गयी.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के हजारों लोगों को यह गौरव का क्षण प्राप्त हुआ. इसी कड़ी में राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिया. 18 वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही मत देने का अधिकार भी मिल गया. मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपने कर्तव्य के निर्वाहन का संकल्प भी दिलवाया गया.साथ ही मतदाता सूची में नाम की प्रविष्टि और नाम सुधार के आवेदन भी प्राप्त किये गए.

सभी प्रखंडों में इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसमे प्रखंड के शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने भाग लिया

0Shares

गरखा: मीनापुर गांव में प्रेसर कुकर फटने से एक महिला बुरी तरफ झुलस गई. घायल महिला स्व उमेश पंडित की बसन्ती देवी बताई जा रही है. खाना बनाने के दौरान एकाएक कुकर फट गया. माँ को जलता देख नन्हा ढाई वर्षीय पुत्र आया तो वो भी जख्मी हो गया.

परिजनों ने पीएचसी गड़खा लाया जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा और फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया द्वारा शहर में रंगारंग रैली का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर दोनों संगठनों द्वारा मंगलवार को मारुती मानस मंदिर में पूर्वभ्यास किया गया.

बुधवार को 11 बजे जगदम कॉलेज से रंगारंग रैली की शुरुआत होगी. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः जगदम कॉलेज पहुंचेगी.

0Shares

छपरा: शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर पंचायत में बनाई जा रही अवैध शराब को लेकर पुलिस की कार्यवाई तेज हो गयी है. मंगलवार को रिविलगंज पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी की गयी. जिसमे कई अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया. अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी जारी रही.

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ़्तारी की सुचना नही मिल पाई है.

0Shares