छपरा: भारतीय जनता पार्टी के सारण जिला इकाई के द्वारा गुरुवार को एसडीएस कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह को युवा दिवा सके रुपे में मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के आदर्शों पर चला कर देश प्रगति के पथ पर चल सकता है. bjp

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री विनय कुमार सिंह ने स्वामी जी के विचारों को उपस्थित लोगों से साझा किया.

समारोह को विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, प्राचार्य अरुण सिंह, रामदयाल शर्मा, वेदप्रकाश उपाध्याय, धर्मेन्द्र चौहान, चौधरी बाबा आदि ने संबोधित किया. संचालन धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया.

0Shares

छपरा: स्वामी विवेकनन्द की जयंती के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भारत स्काउट और गाइड सारण ने शिशु पार्क में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाया. जिसमे समाज में युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई. उपस्थित स्काउट गाइड, रोवर रेंजर तथा जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और चरण दास ने भी अपनी विचार रखे.

इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद ओपन रोवर क्रिउ, मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम और जिला मुख्यालय ग्रुप के कैडेट मौजूद थे
इस अवसर पर प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, आकाश कुमार, रवि कुमार पांडेय, विशाल कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, अंकित कुमार श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, रेशमी कुमारी, नीतू कुमारी आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

वही दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नेहरु युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन स्थानीय गंगा सिंह कॉलेज में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध संगीतज्ञ उदय नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट एंड गाइड के डीओसी अलोक रंजन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

केंद्र प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने स्वागत एवं विषय प्रवेश करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा. 13 जनवरी को रिविलगंज में सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को मकेर में सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को मांझी में समाज सेवा दिवस, 16 जनवरी को बनियापुर में शारीरिक स्वच्छता दिवस, 17 जनवरी को मांझी में शांति दिवस, 18 जनवरी को जलालपुर में कौशल विकास दिवस और 19 जनवरी को नगरा में जागरण दिवस मनाया जायेगा.

इस अवसर पर हर्षवर्धन, आलोक, पूजा, प्रवीण, प्रियंका, रणजीत गिरी, अखिलेश ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन आकाश कुमार ने किया.

राम कृष्ण मिशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक कैशलेस इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. विवेकानंद जयंती के अवसर पर NCC कैडटोंन की दो टुकडियों ने शहर में अलग अलग इलाकों प्रभात फेरी निकाली.
कैशलेस बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. प्रभात फेरी के साथ साथ कैडटों ने विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक करके शहरवासियों को जागरूक किया.
छपरा टुडे से खास बातचीत में 7 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर NCC के कैडटों ने शहर के भिखारी चौक, गाँधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक आदि विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को BHIM APP के बारे में समझाया और शहरवासियों से काशलेस होने की अपील करते हुए उसके फायदे भी बताये.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक कैशलेस इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. विवेकानंद जयंती के अवसर पर NCC कैडटोंन की दो टुकडियों ने शहर में अलग अलग इलाकों प्रभात फेरी निकाली.

कैशलेस बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. प्रभात फेरी के साथ साथ कैडटों ने विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक करके शहरवासियों को जागरूक किया.

छपरा टुडे से खास बातचीत में 7 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर NCC के कैडटों ने शहर के भिखारी चौक, गाँधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक आदि विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को BHIM APP के बारे में समझाया और शहरवासियों से काशलेस होने की अपील करते हुए उसके फायदे भी बताये.

0Shares

छपरा(कबीर): स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे शिशु मंदिर के पूर्व में पढ़े भैया बहनो ने विद्यालय में बिताये अपने स्वर्णिम पलों को याद किया. पूर्व छात्र-छात्राएं जब विद्यालय पहुंचे और अपने पुराने मित्र से मिले तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. ssvm

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने लक्ष्य पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने विवेकानंद के ‘उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत’ को विद्यार्थियों से अपने जीवन में उतारने की बात कही.

विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य राजनंदन पाण्डेय ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को समझिए और तब तक नही रुकिए जब तक आप लक्ष्य प्राप्त नही कर लेते.

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विद्या मंदिर के पूर्व भैया बहन कोहिनूर है. आज के समय में जो छात्रों के लिए जरुरी है वो है दिशा निर्देश, जो सही नही मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थी एक दूसरे के पूरक है. विद्यालय को विद्यार्थी और विद्यार्थी को विद्यालय की जरुरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को समझने की जरुरत है. जब तक विद्यार्थी अपना लक्ष्य नही समझेंगे वो सफल नही होंगे.प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय संगठन के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं. जो की मुर्दों में भी जान फूँक दें. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने विद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच सम्बन्ध और घनिष्ट करने और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया. ssvm 2

पूर्व छात्र व वायु सेना में कार्यरत ओम प्रकाश प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी हम है विद्यालय की वजह से है. विद्यालय ने हमे बहुत कुछ दिया गया. जो ये विद्यालय देता है वो दूसरा कोई विद्यालय नही देता है. विद्यालय और प्रधानाचार्य को धन्यवाद् देते हुए कहा कि ऐसा सम्मेलन हमेशा होता रहे जिससे हमें और हमारे विद्यालय से जुड़े रहने का मौका मिले. कार्यक्रम में पूर्व छात्र अभय राज ने विद्यालय को बाइक भेंट किया. समारोह को पूर्व छात्र व लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, विनीत कुमार, अजय कुमार, अंजलि कुमारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने संबोधित किया.  

इसके पूर्व आगत अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया.  धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह और संचालन पूर्व छात्र व छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने किया. 

0Shares

छपरा: NCC के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के आठवें दिन जयप्रकाश इंजिनीयरिंग कॉलेज के परिसर में कैडेटों ने ‘युद्धाभ्यास’ की झांकी दिखाई. नायब सूबेदार अशोक के दिशा निर्देशन में सीमा पर होने वाले दो देशों के बीच युद्ध को बड़े जोश के साथ प्रस्तुत किया. इसमें कुल 40 कैडेटों ने भाग लिया. ncc-4


तात्पश्चत सैनिक स्कूल ले कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चे बच्चियों ने तरह तरह के नृत्य का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव अतिदेवनंद जी, जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह को कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. ncc5
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने कैडेटों द्वारा युद्धभ्यास की झांकी की सराहना करते हुए कहा कि जो आप मेहनत करते है वो आपके इस झांकी में देखने को मिला. कैंप कमांडर कर्नल श्याम बिहारी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.  ncc-2
बताते चले कि NCC संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण में अब तक मॉक ड्रिल, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, निहत्थी लड़ाई, आपदा प्रबंधन ट्रेंनिंग आदि का कार्यक्रम किया गया है.

0Shares

छपरा: NCC के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के आठवें दिन जयप्रकाश इंजिनीयरिंग कॉलेज के परिसर में कैडेटों ने ‘युद्धाभ्यास’ की झांकी दिखाई. नायब सूबेदार अशोक के दिशा निर्देशन में सीमा पर होने वाले दो देशों के बीच युद्ध को बड़े जोश के साथ प्रस्तुत किया. इसमें कुल 40 कैडेटों ने भाग लिया. ncc-4

तात्पश्चत सैनिक स्कूल ले कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चे बच्चियों ने तरह तरह के नृत्य का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव अतिदेवनंद जी, जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह को कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. ncc5

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने कैडेटों द्वारा युद्धभ्यास की झांकी की सराहना करते हुए कहा कि जो आप मेहनत करते है वो आपके इस झांकी में देखने को मिला. कैंप कमांडर कर्नल श्याम बिहारी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.  ncc-2

बताते चले कि NCC संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण में अब तक मॉक ड्रिल, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, निहत्थी लड़ाई, आपदा प्रबंधन ट्रेंनिंग आदि का कार्यक्रम किया गया है.

0Shares

नगरा: प्रखंड के पदाधिकारियों ने मानव शृंखला पर लोगो को जागरूक करने को लेकर रैली से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया. जिसमें सभी विद्यालय के प्राचार्य व कर्मियों को निर्देश दिया गया.

जिसमें बताया कि नगरा चौक से मीरा मुसहरी पेट्रॉल पम्प मानव शृंखला निकाली जाएगी. जिसमें सभी लोगो ने एक स्वर में मद्य निषेद की नारा नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार, नशे को भगाओ और घर में खुशहाली लाओ, नशे को दूर करो, जिंदगी से नाता जोड़ो, स्वस्थ्य समाज बनाना है नशाखोरी को मिटाना है आदि नारों के साथ बुधवार को बी बी राम प्लस टू विद्यालय से नगरा पुल में सैकड़ों लोगों ने प्रभात फेरी निकाली.

इस अवसर पर सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह, खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, नगरा थाना प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय, बीईओ डॉ द्विजेंद्र राय, विजेंद्र कुमार विजय, संतोष कुमार, सुनील सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक, सीआरसीसी, बीआरसी, विकासमित्र आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: खैरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर कला का बीडीओ निवेदिता ने बुधवार को औचक निरक्षण किया. जहां विद्यालयों में कई अनियमिता पाई गई.

मध्यान भोजन में अनियमिता पाई गई और कई शिक्षक गायब पाए गए. बीडीओ ने कहा कि उनलोगों पर स्पष्टीकरण माँगा जाएगा और जो शिक्षक स्पष्टीकरण का जबाव नही देगे उनपर कार्रवाई कर जिला को रिपोर्ट किया जाएगा. 

0Shares

छपरा: मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीएम और केआरपी के साथ बैठक की.

डीएम दीपक आनंद ने जिले में बनाई जा रही मानव श्रृंखला को लेकर निर्धारित मुख्य मार्ग के लिए अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की.

साथ ही उन्होंने नये मार्गो को लेकर भी सभी पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त किया. जिसके आधार पर जिले में मशरख- तरैया- मढ़ौरा- अमनौर- सोनहो मार्ग के साथ साथ गरखा-भेल्दी-सोनहो-मकेर मार्ग पर मानव श्रृंखला निर्माण का रूट जारी किया गया. इसके अलावे जिले के सभी पंचायतों में कम से कम 2 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण मुखिया के सहयोग से करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. जिससे की सारण जिला अपना निर्धारित दुरी करीब 350 किलोमीटर का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकें.

0Shares

छपरा: विश्व हास्य दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा स्थानीय कोचिंग संस्था में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रो० एच.के.पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

संस्था के अध्यक्ष भंवर किशोर ने सभी कवियों का स्वागत किया. शहर के श्रोताओं को पहली बार प्रो० एच. के. पाण्डेय से हास्य सुनने का मौका मिला. कार्यक्रम में हास्य कवि चौपट छपरहवी ने वर्तमान नोटबंदी पर कविता पढ़ लोगो को खूब हँसाया. कार्यक्रम मे कवि के रूप मे मुख्य रूप से अमरेन्द्र सिंह बुलेट, सुहैल अहमद हाशमी, शकील अनवर, प्रियंका, शालिनी, कवीन्द्र, रविभूषन हंसमुख, खुर्शीद साहिल, सीमा शर्मा, कुमार चंदन सहित कई कवियों ने अपनी रचनायें सुनाई.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऐनूल बरौलवी, जुनैद आलम, कश्मिरा सिंह, विक्की आनंद, लायंस क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ ओ. पी. गुप्ता, मेंहदी शॉ, प्रदीप सौरभ, जयप्रकाश, कुंवर जायसवाल, साकेत सहित कई श्रोतागण मौजूद थे.

0Shares

नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की प्रखण्ड टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि आगामी 29 जनवरी से पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पोलियो की दवा पिलाई जायेगी.

चिकित्सक पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बार फाल्स पी की गलतियां ज्यादा आई थी. इस बार इस बार गलतियाँ नही होना चाहिए और इस बार सभी टीम की भागीदारी सुनिश्ति करेंगे की नगरा ब्लॉक नम्बर वन बन सके.

इस अवसर पर चिकित्सक प्रभारी महेंद्र मोहन, स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश, डब्लूएचओ मॉनिटर अमित सिंह, ब्लाक सुपरवाइजर गौरीशंकर राय आदि कर्मी मौजूद थे.

0Shares