छपरा/डोरीगंज: केंद्र सरकार के आम बजट पर लालू यादव ने चुटकी लेते हुए उसे बेकार करार दिया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार की शाम डोरीगंज स्थित बलुआ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर बजट को लेकर जम कर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार किसान और गरीब विरोधी है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश का ट्रम्प करार देते हुए कहा कि ट्रम्प और मोदी जुड़वा भाई है.

किसान का विरोधी, नौजवान का विरोधी और देश में बेरोजगारी बढ़ाने वाला यह बजट है. उन्होंने कहा कि देश में कितना कालाधन आया इसका विवरण देना चाहिए था. सारा कल कारखाना बन्द है. देश में रुपया फ्लोट नही कर रहा है तो देश विकास क्या करेगा.

लालू यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद से आम बजट से पहले और अलग रेल बजट पेश करने की परंपरा रही है. रेल बजट पर देश भर के सांसद चाहे वे किसी भी दल के हो सभी 2 से 3 दिन तक संसद में रेल बजट पर चर्चा में भाग लेते थे. भारत के ट्रम्प मोदी सरकार ने रेल बजट को वित्त बजट में मिला दिया.

जेटली जी ने सिर्फ 5 मिनट रेल के लिए दिया. सरकार रेलवे को निजी क्षेत्र में देना चाहती है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

0Shares

पानापुर(सारण): थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गयी पानापुर पुलिस दल पर कारोबारियों ने हमला कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार एसआई मोहन लाल पासवान के नेतृत्व में  जीपुरा गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस ने कच्चे स्पिरिट के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा. पुलिस हिरासत में लिए गए धंधेबाज को लेकर चलने ही वाली थी कि लाठी भाले से लैस दर्जनों लोगो ने पुलिस दल पर हमला कर दिया एवं आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया.

ग्रामीणों के हमले में पुलिस के कई जवानो को हल्की चोटे भी आई है .पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि हमला करनेवालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोषी लोगो को बख्शा नही जायेगा.

0Shares

रिविलगंज: सोशल सर्विस एक्सप्रेस ने रिविलगंज के मदरसा हमिदिया गोदना मे छोटे बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री बांट विद्या की दात्री माँ सरस्वती की आराधना की. संस्था के तरफ से मदरसा हमिदिया गोदना के प्राचार्य मोo शाकिर साहब ने बच्चो मे स्कूल बैग, कॉपी, कलम, स्लेट, पीन्सीन का वितरण किया.

शिक्षण सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश दिखे. मोo शाकिर साहब ने संस्था की पहल की  सराहना करते हुए कहा कि शिक्षण सामग्री बाँटने की सोच संस्था की समाज के प्रति उनकी उपयोगिता को साबित करता है. संस्था इसके लिये बधाई की पात्र है. संस्था के भँवर किशोर ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर जहां पूजा-पाठ के नाम पर अंधाधुंध खर्च किये जा रहे है. वही संस्था का प्रयास है कि उन पैसों का सार्थक उपयोग हो. संस्था युवा वर्ग से अपील करती है कि पूजा के नाम पर खर्च के आडम्बर से बचे. WhatsApp Image 2017-02-01 at 12.55.37 PM

इस अवसर पर मदरसा हमिदिया गोदना के शिक्षक नसीम खाँ, मोo सुल्तान, मोoअरशद, मोoशाहबुद्दीन, मोo कयामुद्दीन, मोoहस्सान, अबुल हसन, अज़हरुद्दीन खाँ, रजब अली, मोo असलम, मोo असद, बाबू खान व संस्था के तरुण, जयप्रकाश गुप्ता सहित कई युवा मौजूद थे.

0Shares

छपरा/खैरा (सुरभित दत्त): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर मंगलवार को नगरा प्रखंड के खैरा रामपुर कला दलित बस्ती पहुंचे. उन्होंने यहाँ पहुँचकर चल रही हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली और नालियां, हर घर बिजली लगातार, शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजनाओं का निरीक्षण किया. 

निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलंधर मांझी के घर पहुंचे तो उन्हें देख कर परिवार के सदस्यों के चेहरे पर ख़ुशी झलक गयी. मुख्यमंत्री ने घर में लगाये गए नल और शौचालय को देखा. साथ में चल रहे जिलाधिकारी दीपक आनन्द उन्हें जानकारी दे रहे थे.

घर के सदस्यों ने उन्हें धन्यवाद कहा और उनके कार्य की सराहना की. घर में पहुँचने पर परंपरा के अनुसार जलंधर मांझी की माँ देवपति कुंवर ने उनका मुंह मीठा कराना चाहा. मुख्यमंत्री ने उन्हें निराश ना करते हुए मुंह मीठा किया.

घर के सदस्यों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शौचालय का निर्माण आप सभी की सुविधा के लिए हुआ है इसका प्रयोग जरूर कीजियेगा. आपकी सुविधा के लिए ही सरकार योजना चला रही है. jl

इस दौरान जलंधर मांझी का पूरा परिवार खुश दिखा माँ, पत्नी और बेटियों के अपने घर सूबे के मुखिया का स्वागत मिलकर किया.

 

0Shares

छपरा/खैरा(कबीर): सात निश्चय को लेकर प्रदेश के जिलों की यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रामपुर कला दलित बस्ती पहुंचे तो हर चेहरा खिला दिख रहा था. स्थानीय लोग इसे दिवाली के उत्सव जैसा माहौल बता रहे थे. बच्चों से लेकर बूढ़े सभी सरकार के इस फैसले से खुश दिख रहे थे.  

सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खैरा पहुँचने से पहले पूरा गांव फूल-माला लेकर घर के चौखट पर खड़ा था. गाँव के महिलाएं-बच्चे-बूढ़े सभी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती थी. पुरे गाँव में एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. 

मुख्यमंत्री ने यहाँ पहुँच कर घरों में लगाये गए नल, शौचालय, बिजली, सड़क से जुडी सात निश्चयों की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्हें देख कर बस्ती के लोग काफी खुश दिखे. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सभी ने अपने अपने घरों के बाहर सुन्दर रंगोली बनायीं थी वही घरों को फूलों से सजाया गया था. 

SONY DSC

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाभुक समिति रामपुर कला कॉलोनी मिनी पाइप पेयजलापूर्ति योजना का शुभारम्भ किया. फिर गाँव में घूमकर सात निश्चय में तहत आने वाले निश्चय के तहत हुए कार्यों क निरीक्षण किया. बस्ती में 26 मकान है जिनमे 42 परिवार रहते है. कुल 225 लोगों की इस बस्ती में सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था की गयी है.

लाभार्थियों में से एक जलंधर मांझी की माँ देवपति कुंवर ने छपरा टुडे डॉट कॉम बताया कि घर में सरकार के मुखिया आ रहे है. बहुत बढ़िया लग रहा है. जलंधर मांझी ने को बताया कि घर में मुख्यमंत्री आ रहे है यह सौभाग्य की बात है. घर में उत्सव का माहौल है. बच्चे भी ख़ुशी से झूम रहे है.

उसके बाद उन्होंने उपस्थित जनसभा को संबोधित किया. सभा को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री चन्द्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने संबोधित किया. स्वागत भाषण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दिया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे स्थित महात्मां गांधी के आदमकद प्रतिमा की उनके शहादत पर किसी को याद नही आई.  शहादत के दिन भी महात्मा गांधी की प्रतिमा एक अदद फुल के लिये तरसते रही. 
बता दे कि पानापुर थाना व बीआरसी भवन के प्रांगन में वर्षो पूर्व से महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जो सरकारी उपेक्षा का शिकार है. बताया जाता है कि 1934 मे बिहार मे आये प्रलयकारी भूकंप के दौरान हुई जान माल की क्षति के बाद भूकंप पीड़ितों से मिलने के लिये महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी सारण जिले मे आये थे. इसी क्रम मे दोनों पानापुर मे आकर रात्रि विश्राम किये इसी याद मे स्थानीय ग्रामीणो ने यहा गांधी प्रतिमा की स्थापना की. जो आज जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.
उपेक्षा का आलम यह रहा कि महात्मा गांधी के शहादत पर भी प्रखंड का कोई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी प्रतिमा पर एक फूल तक चढाना मुनासिब नही समझा. जबकि बगल में ही शिक्षा विभाग का कार्यालय व थाना मौजूद है. वही पानापुर प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जाने का रास्ता प्रतिमा के बगल से ही गुजरा हुआ है. लेकिन कार्यालयों में बैठ दिन रात सत्य अहिंसा की बात करने वाले पदाधिकारियों को जरा सी भी संवेदना जागृत नही हुई कि वे शहादत पर दो पुष्प तक अर्पित कर सके.
26 जनवरी को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन के समय चढाये गये फूल ही प्रतिमा के पास नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगो ने भी बताया कि सुबह से शाम तक किसी भी व्यक्ति ने यहाँ आकर फुल नही चढाया.

0Shares

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे स्थित महात्मां गांधी के आदमकद प्रतिमा की उनके शहादत पर किसी को याद नही आई.  शहादत के दिन भी महात्मा गांधी की प्रतिमा एक अदद फुल के लिये तरसते रही. 

बता दे कि पानापुर थाना व बीआरसी भवन के प्रांगन में वर्षो पूर्व से महात्मा गांधी का आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जो सरकारी उपेक्षा का शिकार है. बताया जाता है कि 1934 मे बिहार मे आये प्रलयकारी भूकंप के दौरान हुई जान माल की क्षति के बाद भूकंप पीड़ितों से मिलने के लिये महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी सारण जिले मे आये थे. इसी क्रम मे दोनों पानापुर मे आकर रात्रि विश्राम किये इसी याद मे स्थानीय ग्रामीणो ने यहा गांधी प्रतिमा की स्थापना की. जो आज जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो उपेक्षा का शिकार बना हुआ है.

उपेक्षा का आलम यह रहा कि महात्मा गांधी के शहादत पर भी प्रखंड का कोई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी प्रतिमा पर एक फूल तक चढाना मुनासिब नही समझा. जबकि बगल में ही शिक्षा विभाग का कार्यालय व थाना मौजूद है. वही पानापुर प्रखंड व अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जाने का रास्ता प्रतिमा के बगल से ही गुजरा हुआ है. लेकिन कार्यालयों में बैठ दिन रात सत्य अहिंसा की बात करने वाले पदाधिकारियों को जरा सी भी संवेदना जागृत नही हुई कि वे शहादत पर दो पुष्प तक अर्पित कर सके.

26 जनवरी को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी द्वारा झंडोत्तोलन के समय चढाये गये फूल ही प्रतिमा के पास नजर आ रहे थे. स्थानीय लोगो ने भी बताया कि सुबह से शाम तक किसी भी व्यक्ति ने यहाँ आकर फुल नही चढाया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रपिता की चम्पारण यात्रा के शताब्दी वर्ष और गाँधी की शहादत के सत्तरवें दिवस पर कृतज्ञ सारण में महात्मा गाँधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

गाँधी चौक पर डीएम दीपक आनन्द, एसपी पंकज राज आदि ने माल्यार्पण किया तो वहीं स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाया. समाहरणालय परिसर में डीएम एसपी एडीएम समेत तमाम कर्मियों और अन्य लोगों ने मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी. वही सारण एकेडमी में जिला प्रशासन द्वारा गाँधी के प्रिय भजनों और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता पर मूल्यवान विचार रखे.

अमित रंजन ने विषय़ वस्तु पर आधार पत्र पेश कर विषय प्रवर्त्तन किया. प्रवर्त्तनकार ने गाँधी के दर्शन की सिलसिलेवार चर्चा की. बातचीत को आगे बढ़ाते हुए लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता अभय कुमार सृजन ने देश के वर्त्तमान सामाजिक आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए वर्तमान संदर्भों में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता ज्यादा मजबूती से बनाए रखने आवश्यकता जताई. पूर्व प्राचार्य कामेश्वर सिंह विद्वान, सामजसेविका कश्मीरा सिंह, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय और अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राचार्य रामयादी प्रसाद ने गाँधी दर्शन की विस्तार से चर्चा करते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया.

इसके पूर्व इप्टा बैंड द्वारा गाँधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति की गई जिसकी शुरूआत सम्वेत स्वर में सर्वधर्म प्रार्थना तू ही राम है तू रहीम है से हुई. अदिति राय ने वैष्षव जन को तेने कहिेएजी, रंजीत गिरि ने हे राम तू ही माता तू ही पिता है, संगीत शिक्षिका कंचन बाला ने पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, जवाहर राय और अदिति राय ने देखिए दोस्तें ये चमन क्या हुआ, प्रियंका कुमारी ने भजनों गीतों की प्रस्तुति की, समापन स्मवेत् स्वर में रघुपति राघव राजा राम से हुआ.

इस अवसर पर प्रो० लाल बाबू यादव, अजीत कुमार, नन्हें कुमार, सारण एकेडमी के शिक्षकगण और छात्र मौजूद रहे. अध्यक्षता प्राचार्य़ रामयादी प्रसाद और संचालन अमित रंजन ने किया.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू को याद किया गया तथा चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया.

स्थानीय सारण एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लियो क्लब के सदस्यों ने उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों के बीच बापू के अनमोल विचारों के पर्चे बांटे.

इस मौके पर अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, पीआरओ कबीर, एसके सिंह, सुमित, विकास, आदित्य अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: भाजपा नेता और शहर के व्यवसायी श्याम बिहार अग्रवाल ने आम बजट को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र लिख कर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है.

उन्होंने आम बजट में को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली का निम्न बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है:
1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए।

2. सोने (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो।

3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए।

4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए।

5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो।

6. बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या- क्या चीजें सस्ती हुई है आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो।

7. बजट की घोषणाओं में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए।

8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ- साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है।

10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है।एफ डी आई पर भी बजट में स्पष्टता हो।

उपरोक्त सुझाव को उन्होंने वित्तमंत्री को प्रेषित किया है. जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।

0Shares

नगरा: प्रखंड के खैरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 में पोलियो अभियान का शुभारंभ डीएम दीपक आनंद एवं डा. जयश्री प्रसाद ने रविवार को कोरेया गांव के नवजात बच्चे को दो बून्द पोलियो दवा पिलाकर किया.

2 फ़रवरी तक चलाये जाने वाले इस चक्र की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है. इस अभियान के तहत लगभग 16 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की सफलता को लेकर 9 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी है. वहीं घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए 41 टीमें लगायी गयी है. सभी पोलियों कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. पोलियों कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है कि वे अपने क्षेत्र के सभी जगहों पर हर हाल में कवर करें ताकि चक्र के दौरान एक भी बच्चा दो बून्द पोलियो  दवा पीने से वंचित न रहे. साथ ही क्षेत्र से लेकर गांवों तक सभी चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर पोलियो कर्मियों को लगाया गया है. 

इस मौके पर डॉ. आरती त्रिपाठी, ऋतू सिंह, चिकित्सक प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश, गौरी शंकर राय, डॉ. सत्यनारायण प्रसाद, सिविल सर्जन निर्मल कुमार, डॉ. शम्भुनाथ सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

0Shares

दरियापुर: प्रखंड क्षेत्र के विश्वम्भरपुर गांव स्थित पथरा टोला के सैकड़ो लोगो की फरियाद के बाद आजादी के इतने अर्से बीत जाने के वावजूद सड़क नहीं बनने से काफी कठिनाईयो का सामना करना पर रहा है.

बांध के सड़क निर्माण को लेकर सूबे के परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय ने भूमि पूजन नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारम्भ कराया. करीब 4 किलोमीटर लंबी बांध सड़क को करीब 23 करोड़ की लागत से बनायीं जायेगी. जिसमे बांध सड़क का चौड़ीकरण तथा ऊँचाई करके कालीकरण किया जायेगा.

इस अवसर पर दर्जनो समर्थको ने मंत्री का स्वागत किया.

0Shares