छपरा: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के राजगांव चंवर में एक युवक को गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की दोपहर बताई जा रही है. घटना के बाद से ही जहां लोगों में भय है वही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

मृतक एक ट्रैक्टर चालक बताया जा रहा है, जो राजगांव का टारजन सिंह है. बताया जा रहा है कि टारजन सिंह धान की रोपनी के लिए खेत मे लेव कर रहा था. उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

उधर गांव वालों की बातचीत से कहा जा रहा है कि हत्या का कारण पैसों का लेनदेन हो सकता है. पुलिस ने मौके ओर पहुंच हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

0Shares

छपरा: रसूलपुर थाना क्षेत्र के वंशीछपरा गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मोहन सिंह घायल हो गये.पलानी में दबा देख आसपास के लोग उन्हें निकालने के लिए पहुंचे.

घटना आज सुबह लगभग 6 बजे कि है.जब आसमानी बिजली सटे रेलवे गेट 71 B. के पास गिरा.

जिंसके कारण इनकी पलानी भी गिर गयी और यह उसी में दब गए.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवाडीह जलालपुर के महादलित अग्नि पीड़ित स्वः ललन मांझी की पत्नी मीना कुँवर को सदर अंचल अधिकारी के कार्यालय मे सदर सी ओ विजय कुमार सिंह ने 9800 रु का चेक प्रदान किया.

0Shares

छपरा: पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ छपरा नें होली फैमिली स्कूल, मेहिया में वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशा शरण, सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मृदुल कुमार शरण, पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, अमरेन्द्र सिंह उपस्थित थे.

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या, शिक्षक गण और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया. इस अवसर पर सागवान, महोगनी और गुलमोहर के पौधे लगाए गए.

0Shares

अमनौर: थाना क्षेत्र के विशुनपुर प्रताप में ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान युवती के अपहरण का मामला सामने आया है.

अपहरण को लेकर तरैया थाना क्षेत्र के सत्यदेव पंडित की पत्नी लक्ष्मी देवी ने लड़की की अपहरण के मामले में चार लोगो के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 15 जून को मेरी सोलह साल की नाबालिग लड़की को एक युवती बहला फुसला कर घर से ट्यूसन पढने के बहाने बुला कर ले गई.

इसके बाद वह रात तक घर वापस नही आई.काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नही मिला.18 जुलाई को मेरे फ़ोन पर फ़ोन करके बोली की मम्मी मुझे बचा लो.

जिससे जाहिर हुआ कि मेरी लड़की का अपहरण कर लिया गया है.मालूम हो की लड़की की माँ अपने बाल बच्चे के साथ अमनौर बिशुनपुर प्रताप गाँव में अपने मायके में रहती थी.इनके पति पंजाब में काम करते है.

वही थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर थाना क्षेत्र के बरैठा गांव में गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अशोक कुमार पंडित का एकलौता पुत्र गोलू पंडित घर से सटे पीछे खेलने के क्रम में गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद एक ट्रैक्टर ड्राइवर घर के पास चापाकल पर पानी पीने आया तब गड्ढे में किशोर का शव तैरते देखा.उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर को सुन आसपास के लोग पहुंचे और शव को गड्ढे से निकाला. आनन फानन में किशोर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसके पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

मृतक घर का एकलौता पुत्र था.घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

0Shares

अमनौर: अमनौर थाना परिसर में थानाध्यक्ष की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मनन सिंह ने की. कार्यक्रम का शुरुआत सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत गाकर व सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया गया. समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत में स्कूल की छात्राओं सलोनी, श्रेया, अर्चना, संचित, पालक द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया.

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा पत्रकार पंकज मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह, नीरज शर्मा, सुरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को फूल माला व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.

बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मढौरा एस डी ओ संजय कुमार ने कहा कि उदय अपने कार्य के प्रति पूर्ण ईमानदार थे.जिनके कार्यकाल पूरे क्षेत्र में अमन चैन स्थापित था. इनके स्थानांतरण के बाद ग्रामीणों के द्वारा इनको जो प्यार व सम्मान मिल रहा है कही न कही इनके ईमानदारी पूर्वक किये गए कार्य का फल है.

छात्राओं ने कई रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

उक्त अवसर पर मढौरा इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, बीडीओ बैभव कुमार, सीओ मनोज श्रीवास्तव, गरखा थाना अध्यक्ष संतोष रजक, मकेर थाना अध्यक्ष संभु मांझी, रमेश महतो, शिक्षा पदाधिकारी जगदीस भगत, पूर्व प्रमुख सुनील राय, अम्बिका राय, सुमित कुमार राय,चंद्रकेत कुमार, मुखिया सतेंद्र राम, सतेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: डोरीगंज में खेत में घास काट रही महिला बम विस्फोट में जख्मी हो गई. घटना डोरीगंज के दरियावगंज गाँव की है. जहाँ गंगाजली कुंवर खेत में घास कटाने गई थी, तभी हसुआ लगने से खेत में छिपाकर रखा गया बम फट गया.

घायल गंगाजली कुंवर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

खेत में बम कहा से और कैसे आया इसे लेकर पुलिस घटना की जाँच में जुटी है.

 

0Shares

छपरा: रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला में सोमवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला सका है. मौके पर पहुंची पुलिस को नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से रोक दिया. आक्रोशित लोग पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला मुहल्ले के स्व शिवनंदन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार सिंह बताया जाता है. घटना की जानकारी तब हुई जब दियारा क्षेत्र में मजदूरी करने गए लोगों ने शव को देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस हत्या के कारणों के जांच में जुटी है.

0Shares

नगरा: छपरा-मशरख मुख्य पथ पर नगरा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय महिला पुष्पा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसी बाइक सवार ने उसे नगरा प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला अफौर रामचौरा की रहने वाली है. नगरा बाजार से घर लौट रही थी. इसी बीच नगरा पेट्रोल पंप के समीप बाइक की चपेट में आकर घायल हो गयी. घायल महिला ने बताया कि बाइक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ. लेकिन सड़क पर गिर पड़ी घायल महिला को देखकर उसी बाइक सवार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर चला गया.

0Shares

अमनौर: प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष व मंत्री पद पर कब्ज़ा ज़माने के लिए जहाँ चुनावी घमासान में हर कोई अपना जोर आजमाइस में जुटा हुआ है. इसके बावजूद भी अमनौर में मत्स्यजीवी समिति के मंत्री पद पर रहीमपुर निवासी मनोज कुमार की पत्नी अनीता देवी लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुनी गई है.

अनिता देवी बिहार सरकार द्वारा 2007, 08 में किसान भूषण के लिए सम्मानित भी की जा चुकी है. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ बैभव कुमार मत्सयजीवी समिति के मंत्री पद पर निर्विरोध चुने जाने पर अनीता देवी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा बधाई भी दी.

प्रमाण पत्र पाकर अनीता देवी ने कहा कि हमें जो कार्य सौंपा गया है उसे ईमानदारी पूर्वक पूरा करने का प्रयास करुँगी तथा जल्द ही मछली पालन व् मछुआरों के बेहतरी के लिए लंबी संघर्ष व उच्च स्तरीय अभियान चलाने की बात कही.

इनके निर्विरोध चुने जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है.अनीता देवी व इनके पति मनोज कुमार महतो को बुद्धिजीवियों द्वारा बधाई देने का दौड़ शुरू हो गया.

इसके साथ साथ सात सदस्य रामजीत महतो, सुनील कुमार, त्रिभुवन साहनी, अंगाई महतो, विजय महतो, पिंकी देवी, मंजू देवी भी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर इनको भी जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

0Shares

डोरीगंज: गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम पर लदी 24 ड्राम किरासन तेल पुलिस ने जब्त किया. एसआई आजाद अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक डीसीएम ट्रक पर पर छपरा से 24 ड्राम किरासन तेल कालाबाजारी के लिए डोरीगंज जा रही है.

डीसीएम पर लदी 24 ड्राम में 4320 लीटर किरासन तेल था. डीसीएम के चालक बलिया जिला के हल्दी थाना के निरीपुर निवासी दीपक यादव व धंधेबाज बलिया शहर के कोतवाली थाना निवासी राजकुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही चालक, धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए किरासन तेल को जब्त कर लिया गया.

0Shares