छपरा: दिघा पटना पुल पर सुगमता पूर्वक यातायात संचालन हेतु जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि सुगमता पूर्वक यातायात संचालन हेतु जगह-जगह पर चेक-पोस्ट वन-वे मार्ग एवं विद्युत की अच्छी व्यवस्था कर पुल का संचालन होगा. 

उन्होंने कहा कि बजरंग चौक एवं गंगाजल बाईपास पुल के पास चेकपोस्ट बनाने का बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पूर्व में ही जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि सुगमता पूर्वक यातायात संचालन हेतु गोविन्द चौक मोड़ एवं 3 नम्बर ढ़ाला के पास चेकपोस्ट बनाने का निर्देश प्रोजेक्ट डाईरेक्टर एनएचएआई को दिया गया.

दूसरी तरफ पहलेजा में रोड़ ट्रांसपोर्ट कार्यालय भवन में चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है.  जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत की अच्छी व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दे दिया गया है, ताकि यातायात में किसी तरह की परेशानी न हो. सुगमता पूर्वक यातायात सुनिश्चित करने हेतु वन वे पथ की भी पहचान कर ली गयी है. 

बैठक में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, डीसीएलआर सोनपुर जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डाईरेक्टर एनएचएआई स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के कंशदियर निवासी कृष्णनाथ साह व मीना देवी की इकलौती पुत्री शोभा कुमारी की शादी बहुत ही धुमधाम के साथ कंशदियर शिवमंदिर परिसर में जनसहयोग से कराया गया. शादी में लड़की का कन्यादान मंदिर के महंत व चिरांद विकास परिषद के संरक्षक श्री श्री 1008 श्रीकृष्ण गिरी नागा बाबा ने किया.

कृष्णनाथ साह को एक लड़का दीपक व एक लड़की शोभा कुमारी है. लेकिन वह आर्थिक तंगी से इतना लाचार था कि वह अपनी बेटी की शादी कर पाने में असमर्थ था. कृष्णनाथ की लाचारी को देख गांव के ही हरिमोहन सिंह, धर्मनाथ सिंह, रीतेश शर्मा, रामजी सिंह, अशोक राय, विंध्याचल सिंह आदि ने इस काम को कराने को आगे आए. इस पहल को देख स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य जीतेन्द्र राय उर्फ मुल्की राय, सरपंच सर्वानंद राय, उपमुखिया मथुरा प्रसाद ने बढ चढ़ा कर आयोजन में हिस्सा लेते हुए शादी के काम को आसान कर दिये.

वहीं मंदिर के महंत नागा बाबा ने कन्यादान का जिम्मा ले लिए और खैरा थाने के श्रीनगर निवासी ज्ञानचंद साह व सुमित्रा देवी के इकलौता बेटा धनंजय साह से शादी तय हुआ और आज उसकी शादी आज कंशदियर शिवमंदिर परिसर में धुमधाम से संपन्न हुआ. शादी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो वर वधू को आशीर्वाद के साथ उपहार भी दिये.

इस अवसर पर मोतीलाल राय, विनोद राय, पुनम देवी पुर्व वार्ड सदस्या, हरेन्द्र प्रसाद निराला, संजय सिंह, सिकंदर राय, विजय राय, सुरेश राय, अनिल राय समेत सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के नगरा चौक स्थित मंगलवार की रात्रि एक बाइक दुकान में बाइक रिपेयरिंग कराने आये ग्राहक की बाइक में अचानक आग लग गई.

बताते चले की अबरार मिस्त्री ने बताया की बाइक का फिल्टर साफ़ कर रहे थे तब अचानक आग लग गया.

उन्होंने बताया की आज ही इस बाइक का इंजन का काम किया गया है यह बाइक नरहरपुर गाव का है.बता दे कि कोई हताहत नही हुआ है.

मौके पर उपस्थित ग्रामीण ने मिट्टी से बाइक में लगी हल्की आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बाइक की भी क्षति नही हुई व मैकेनिक भी बच गया.

0Shares

छपरा: फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान और उन्हें बचाने के आरोप में बनियापुर भाग एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रज किशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

बीइओ के निलंबन को लेकर मंगलवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्रुडु द्वारा पत्र निर्गत किया गया.

निर्गत पत्र में बीइओ को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2017 में कदाचार ना रोकने, बनियापुर में फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान और उन्हें बचाने, शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने सहित बिना वजह शिक्षकों को परेशान करने को लेकर निलंबित किया गया है.

निलंबन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है. इसके अलावे मामले की जांच कार्यवाही को लेकर आरडीडीई, सारण के कार्यालय निर्धारित किया गया है.

कार्यवाही का संचालन पदाधिकारी डीपीओं स्थापना को बनाते हुए जांच तिथि का निर्धारण किया गया है.

0Shares

अमनौर: अमनौर पुलिस ने दो युवक को शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा हैं.पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने देशी शराब बरामद किया.पुलिस पकड़े गए युवको से पूछताछ में जुटी है.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर संध्या गस्ती में पुलिस ने दो युवक को संदेह के आधार पर पीछा किया. जिससे पुलिस बल ने धर दबोचा.युवकों के पास से 80 ml के शराब बरामद किये गए है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान इल्यास मिया व तोहिद मिया के रूप में की गई है जो अमनौर हरनारायण निवासी दर्जी टोला निवासी है.

0Shares

अमनौर: स्थानीय परशुराम पुर गाँव में बिजली का टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.विद्युत चोरी मामले में अमनौर जे ई अमित मौर्ज ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह, राजू कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह के द्वारा बिजली काटे जाने के बावजूद टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के कटसा गांव में सोमवार की संध्या वर्षा के दौरान वज्रपात से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई.जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए. मृतक लगन सिंह का पुत्र अनूप कुमार बताया जाता है.

वर्षा के दौरान अपने खेत में हो रही धान की रोपनी के लिए खेतो में गया हुआ था. अचानक तेज़ गर्जन हुई. क्षण भर में युवक खेत में गिर पड़ा. खेत में काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर झुलस गए.

स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में गरखा पी एच सी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी.जबकि झुलसे हुए मजदूरों का उपचार जारी है.

0Shares

रसूलपुर: रसूलपुर-चैनपुर पथ के बदहाल स्थिति को लेकर सड़क पर धान रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही साथ सड़क के जल्द मरम्मती के लिए सरकार को अल्टिमेटम दिया गया.

श्रावण मेला शुरू होने से पहले सड़क मरम्मत नही कराया गया तो भाजपा कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे एवं प्रखंड कार्यालय मे होने सरकारी कार्य को भी सड़क बनने तक अवरुद्ध करने का काम करेगी.

 

भाजपा के मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व मे आयोजित धरना मे मुख्य रूप से कामेश्वर सिंह मुन्ना, मंडल उपाध्यक्ष विकास सिंह( पिकू ), प्रकाश सिंह पुन्नू, शैलेन्द्र सिंह, संजय साह, सुदामा तिवारी जी, मेराज अंसारी, रवि जी,उपेन्द्र सिंह, पिंटु सिंह, विरेश सिंह, मनु पाण्डेय, भुटु सोनी, कृष्णा पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, मनु ओझा, ओम तिवारी, अभिषेक ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

नगरा : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नगरा मंडल द्वारा लचर विद्युत व्यस्था एवं किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

इस धरना की अध्यक्षता नगरा मंडल अध्यक्ष शैलेश साह एवं संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सह मढ़ौरा के मंडल प्रभारी बबलू मिश्रा ने किया.

धरने को सबोधित करते हुए जिला महामंत्री सह मढ़ौरा विधान सभा प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने विद्युत आपूर्ति में सुधार करने एवं कमसेकम 20 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग के साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ किसानो को दिलवाने के मांग की.

वही मढ़ौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय ने कहा कि भारत सरकार ने एक हजार दिनों में घर घर तक बिजली पहुचाने की घोषणा की लेकिन बिहार सरकार गरीबो का काम न कराकर बिजली से वंचित रखा है. साथ ही उन्होंने डीजल अनुदान का शीघ्र वितरण करने तथा प्रखंड मुख्यालय पर व्याप्त भर्ष्टाचार को समाप्त करते हुए यथाशीघ्र विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं वृद्धा पेंशन के शीघ्र वितरण की मांग की.

वही जिलाध्यक्ष शत्रुधन भक्त ने कन्या विवाह योजना एवं कबीर अंत्येष्टी योजना का लाभ जरूरतमंदों को शीघ्र देने के मांग की. मढ़ौरा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष डॉ.रामबाबू सिंह ने किसानो के कर्ज को माफ़ करने की मांग की.भाजपा नेता नागेन्द्र राय बिगड़ती कानून व्यस्था की चर्चा की.

धरना प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद बीडीओ को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

इस मौके पर मढ़ौरा विधानसभा के विस्तारक नाबालिक कुमार गिरी, पूर्व अध्यक्ष गांधी जी, मदन सिंह, रामबाबू सिंह, राकेश बाबा, गामा राय, अमरेंद्र प्रसाद, चंद्रसेन कुँवर, बिभूति ललन, सन्तोष पाण्डेय, बिधावती मिश्रा, आर्य सुमन्त, नगीना राय, मनीष कुमार, जीतेन्द्र राय, संकेशिया देवी, शम्भु सिंह, जिला मंत्री तारा देवी , ललन राय, राकेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, मनोज तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही कुछ दिनों पूर्व निर्माण हुई पुलिया ट्रक के गुजरने से ध्वस्त हो गयी.वह तो संयोग अच्छा था कि ट्रक पलटने के पूर्व ही चालक और खलासी कूद गए. पुलिया का सड़क बनने के पूर्व धंस जाना इसमें मिलावटी और निर्माण में गुणवत्ता की पोल खोल रहा है.

प्रखण्ड के हरि जी उच्च विद्यालय, अपहर के निकट व दिघवारा-अमनौर स्टेट हाइवे 104 से सटे निर्माणधीन ग्रामीण संपर्क पथ पर सोमवार की सुबह मेटल लदी ट्रक गुजर रही थी. इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर नवनिर्मीत साइफन के पास धंस गयी.

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्थानीय विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा के सौजन्य से यह सड़क बनाया जा रहा है. सड़क का कार्य अभी काफी अधूरा है. लेकिन इस सड़क पर बनी पुलिया सड़क निर्माण के पूर्व ही धवस्त हो गई.

उधर इस घटना पर ग्रामीणो ने कंसट्रक्सन कंपनी पर भी आरोप लगाया की यदि कंपनी द्वारा यहाँ मजबूत साइफन या छोटा पूल बनाया गया होता तो शायद यह दुर्घटना न होती.

यह घटना सिर्फ कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में लगाये जा रहे घटिया सामग्री का परिणाम है. अभी शुरुआत में ही इस रोड का यह हाल है तो आगे तो ईश्वर ही जाने क्या होगा.यह वास्तव में जाँच का विषय है.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): शिक्षा के महत्व को वही जान सकता है जो उसके प्रति समर्पण का भाव रखता है. इसी समर्पण के कारण अमनौर की रूबी ने रात में शादी की और सुबह सभी रस्मों और विधि विधानों को ससुराल जाकर पूरा किया और चली आई परीक्षा देने.

पढ़ाई को पूरा करने के संकल्प में रूबी का ससुराल वालों ने भरपूर साथ दिया और उसके शिक्षा के प्रति समर्पण को बनाये रखा.

एच आर कॉलेज अमनौर की बीए पार्ट वन की छात्रा और अमनौर नवरंगा निवासी रविन्द्र राय की बेटी रूबी इन दिनों जेपी विवि द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षार्थी है.जो विगत दिनों आयोजित सभी परीक्षाओं में शामिल हुई.

विगत माह उसकी शादी 30 जून को निर्धारित थी. लेकिन यह संयोग ही है कि इसी बीच तीन वर्षों से लंबित स्नातक की परीक्षा भी इस बीच होने वाली थी. शादी के अगले ही दिन सब्सिडयरी विषय के राजनीति विज्ञान की परीक्षा की घोषित हो गयी. रूबी ने पहले ही मन बना लिया था कि वह परीक्षा में अनुपस्थित नही होगी. उसने प्रयास किया और घर वालो को इसकी जानकारी दी जिसपर घर वालों ने रूबी को प्रोत्साहित किया और वर पक्ष से इस बाबत बात की.

रूबी का यह प्रयास कारगर साबित हुआ और 30 जून को रात में रूबी की शादी हुई. अहले सुबह विदाई की प्रक्रिया शुरू हुई रूबी अपने ससुराल गयी और वहाँ दुल्हन के आने की रस्मो को पूरा किया गया पुनः रूबी अपने ससुराल वालो के सहयोग से पी एन कॉलेज परसा पहुंची और अपनी परीक्षा दी. रूबी के इस साहसी कार्य को सभी ने प्रोत्सहित किया.

महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पराज गौतम ने भी रूबी के इस कार्य की सराहना की.

0Shares

अमनौर: अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के लगभग एक दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकान की जाँच एमओ सह बीडीओ वैभव कुमार ने किया.

बीडीओ ने कटसा पंचायत के तीन तथा परसा पंचायत के दुकानों की जाँच की. एक दर्जन दुकानों की जाँच से आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मचा गया.

बीडीओ वैभव कुमार ने कहा कि कटसा पंचायत में लाल मुनि देवी, टैग में पैक्स की दुकान, चंद्रिका राय की दुकान का निरीक्षण किया. जिसमे काफी अनियमितता पाई गई है. दुकान के पास सुचना पट्ट नही मिले, नही लाभुकों की सूचि पारदर्शक दिखी.स्टॉक व वितरण पंजी का अधतन भी नही मिला.

उठाव के बाद भी हफ्ते भर में अधूरा वितरण दिखाया गया था जबकि परसा पंचायत में कल्पना राय, बिधान राय, रामचन्द्र राय, टुन्नी लाल मांझी की दुकानें बंद पाई गई है.

उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा तथा उपभक्ताओ की शिकायत पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की बात कही. साथ ही जहाँ अधूरा वितरण हुआ है.उन्हें निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर वितरण कर सूचित किया जाय. अन्यथा करवाई करने की बात कही.

इधर इसके पूर्व अपहर, कोरेया, रासुलपुर, हुस्सेपुर की दुकानों की जाँच की गई है.जिसमे काफी अनियमितता पाई जाने की बात कही.उन्होंने कहा कि जाँच का कार्य निरंतर चलता रहेगा.

0Shares